क्या मेरे लिंग या पेनिस का साइज़ बहुत छोटा है?

मेरे लिंग का साइज़ बहुत छोटा है क्या करूं?

दोस्तों अपने लिंग के आकार को छोटा समझना अक्सर नासमझी में लड़के या पुरुष करते हैं| अपने लिंग के साइज की दूसरों से तुलना करते रहते हैं और अंत में लड़के तनाव में आ जाते हैं कि उनके लिंग का साइज बहुत ही छोटा है और ऐसे में उन्हें आकर चलकर बहुत दिक्कत होने वाली है| तो क्या लिंग का आकार छोटा होना आगे चलकर आपको परेशानी में डाल सकता है या नहीं? लिंग का आकार कितना छोटा होने से आपका लिंग माइक्रोपेनिस कहलाता है? क्या छोटे लिंग को बड़ा करने के लिए कोई ऑपरेशन या दवा होती है? आज हम ऐसे ही कुछ प्रश्नों के बारे में जानेंगे|

lund chota ho to kya karna chahiye

लिंग का आकार ना होने पर उसे छोटा माना जाता है?

रिसर्च कहती है कि यदि आपके लिंग की लंबाई 3.7 इंच से कम की है तो ऐसे में आपका भी का आकार छोटा माल आ जाएगा| यहां पर ध्यान देने की एक बात यह है कि लिंग के आकार से अधिक पुरुष को सेक्स करने की कला में निपुण होना चाहिए|

AMP code

लिंग की लंबाई कैसे नापे – सही तरीका क्या है?

लिंग की लंबाई को नापने का सही तरीका जैसे होता है कि जब आपका नहीं खड़ा हो तब उसकी लंबाई लेनी होती है| यदि लिंग बैठा हो तो लिंग की लंबाई खींचकर ली जाती है इसका कारण यह होता है कि बैठा हुआ लिंग खींचने पर जितना बड़ा हो जाता है उतना ही खड़ा होने के बाद होता है|

लिंग की लंबाई नापने के लिए दिन की जड़ से लंबाई लेना शुरू करते हैं ना कि जहां से लिंग दिखाई देना शुरू होता है| यानी कि लिंग को नापने के लिए लिंग की जड़ से लेटर लिंग की नोक तक की लंबाई मापी जाती है|

तो यदि आपके लिंग की लंबाई छोटी आती है तो इस बात पर भी ध्यान डालिए की पूरी दुनिया में केवल 0.6 % पुरुष की है जिनकी लिंग की लंबाई 6.8 इंच या इससे ज्यादा है|

माइक्रो पेनिस क्या होता है? what is micro penis in HIndi

जैसा कि हम ने बताया कि आप का लिंग छोटा तब माना जाता है जब आप के लिंग की लंबाई 3.75 इंच से कम हो तो मेडिकल भाषा में कितने छोटे लिंग को माइक्रोपेनिस नाम से जाना जाता है| यदि आपके साथ से समस्या आ गई है तो आपको डॉक्टर से मिलना चाहिए और अपनी समस्या के बारे में बात करनी चाहिए खासकर यदि आपका लिंग खड़ा होने के बाद 3.75 इंच से छोटा है| ऐसे में डॉक्टर आपको सही सुझाव देता है और आवश्यकता पड़ने पर आपको ट्रीटमेंट दिया जाता है|

जब बैठा हुआ लिंग बिल्कुल ना दिखे तो क्या करना चाहिए

कुछ लड़कों के साथ यह स्थिति होती है कि उनका लिंग बैठने के बाद चमड़ी के अंदर घुस जाता है जिसके कारण वह बाहर दिखाई नहीं देता मेडिकल भाषा में समस्या को Inconspicuous Penis नाम से जाना जाता है| यदि आपका लिंक भेज छोटा होकर चमड़ी के अंदर धंस जाता है तो ऐसी समस्या से छुटकारा पाने का तरीका है कि आप किसी अच्छे डॉक्टर से मिलकर अपनी समस्या का इलाज पाए और अपने वजन को कम से कम करने की कोशिश करें|

मेरे लिंग का साइज बहुत छोटा है- मानसिक तनाव में डालती है ऐसी सोच

आमतौर पर पुरुष दूसरों से तुलना करके अपने लिंग को छोटा समझने लगते हैं जितेन मेडिकल भाषा में

Small Penis Syndrome नाम से जाना जाता है जिसमें कि पुरुष सोचता है कि उसका लिंक बहुत ही छोटा है और वह अपनी आगे की जीवन में किसी लड़की या औरत को संतुष्ट नहीं कर पाएगा| ऐसी सोच के चलते मर्द मानसिक तनाव मैं जा सकता है| ऐसी सोच होने का सबसे बड़ा कारण होता है कि आपको लिंग की लंबाई के बारे में सही ज्ञान ना होना|

यदि आपके लिंग की लंबाई छोटी भी है तो भी आप किसी लड़की को संतुष्ट कर सकते हैं लेकिन पुरुष पोर्न मूवीस देखकर अपने दिमाग में यह बिठा लेते हैं कि उनका लिंग बहुत छोटा है और उनको आगे सेक्स करने में समस्या आएगी लेकिन ऐसा वास्तव में बिल्कुल नहीं होता|

सेक्स में लिंग के आकार से अधिक यह मायने रखता है कि आपका स्टैमिना कितना है और कैसे हैं आप किसी लड़की या महिला को अपने सेक्स एक्सपीरियंस से संतुष्ट कर सकते हैं| कुल मिलाकर यदि आपको सेक्स करने के सही तरीके की नॉलेज है और आप का सेक्स स्टैमिना अच्छा है तो छोटे लिंग से भी किसी भी लड़की या महिला को संतुष्ट कर सकते हैं|

लिंग वर्धक सर्जरी ऑपरेशन करवाकर छोटा लिंग बड़ा करवा सकते हैं?

दोस्तों बहुत से विकसित देशों में लिंग को बड़ा करने की सर्जरी ऑपरेशन किया जाता है जो कि बहुत ही जटिल प्रक्रिया होती है| लिंग वर्धक सर्जरी से लिंग थोड़ा बहुत ही बड़ा हो पाता है| साथ ही लिंग को लंबा करने वाली सर्जरी करवाने से लिंग को बहुत नुकसान होता है जिसके कारण लिंग अपना सही आकार खो देता है ऐसे में जब आपका लिंग खड़ा होता है तो ढीला ढाला रहता है| कुल मिलाकर लिंग वर्धक सर्जरी से आपको दूर रहना चाहिए साथ मैं यह प्रक्रिया बहुत ही महंगी होती है और इसके रिजल्ट भी बहुत अच्छे नहीं आते| यदि फिर भी आप लिंग वर्धक सर्जरी करवाना चाहते हैं तो किसी अच्छे सर्जन से आप इसके बारे में बात करें|

क्या लिंग वर्धक यंत्र से छोटा लिंग लंबा बन सकता है?

छोटे आकार के लिंग को बड़ा बनाने के लिए आम तौर पर दो प्रकार के लिंग वर्धक यंत्र इस्तेमाल में लाए जाते हैं|

वैक्यूम लिंग वर्धक यंत्र

इस प्रकार के लिंग वर्धक यंत्र का इस्तेमाल करके आप कुछ हद तक अपने लिंग को थोड़ा बहुत लंबा कर सकते हैं| वैक्यूम के द्वारा काम करने वाला लिंग वर्धक यंत्र यदि बिना डॉक्टर की देखरेख में इस्तेमाल किया जाए तो नुकसान पहुंचा सकता है|

पेनिल एक्सटेंडर्स

इस प्रकार के लिंग वर्धक यंत्र से छोटे लिंग को 1 या 2 सेंटीमीटर तक लंबा कर सकते हैं जो कि बहुत कम होता है| बिना डॉक्टर की देखरेख में लिंग वर्धक यंत्र का इस्तेमाल करना आपके लिंग को डैमेज कर सकता है|

क्या छोटे लिंग को बड़ा बनाने की कोई दवा आती है?

ऐसी बहुत सारी दवाइयां हैं जो कि दवा करती है कि वह आपके छोटे लिंग को कुछ ही दिनों में बड़ा बना देंगे लेकिन ऐसी दवाइयों में स्टेरॉयड और खतरनाक प्रकार के केमिकल सो सकते हैं जिनसे आपको कई प्रकार के साइड इफेक्ट हो सकते हैं| इसलिए बिना डॉक्टर की सलाह के लिंग वर्धक किसी भी दवा का सेवन करने से परहेज करें| दवाई चाहे आयुर्वेदिक हो या एलोपैथिक बिना डॉक्टर की सलाह पर आपको कभी भी किसी भी प्रकार की लिंग वर्धक दवा या मेडिसिन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए|

कई हकीम लोग यह दावा करते हैं कि उनके पास लिंग को बड़ा करने की दवा है जोकि ज्यादातर स्टेरॉयड युक्त होती है और शरीर को बहुत नुकसान पहुंचा सकती हैं किसलिए नीम हकीम की दवा लेने से हमेशा परहेज रखें|

0 thoughts on “क्या मेरे लिंग या पेनिस का साइज़ बहुत छोटा है?”

  1. मेरा उम्र 22 वर्ष है।मेरे लिंग की लंबाई उत्तेजित अवस्था मे 4.5 इंच है,और मैं इसे बढ़ना चाहता हूँ।मै इसे कैसे बढ़ाऊ।कृपया सलाह दें।

    Reply

Leave a Comment

Don`t copy text!
%d bloggers like this: