ipill /unwanted 72 लेने के बाद पीरियड नहीं आ रहा क्या करें?
दोस्तों प्रेगनेंसी जब हमारी मर्जी से हो तो ऐसे में प्रेगनेंसी होने की खुशी बर्दाश्त के बाहर की होती है लेकिन जब प्रेगनेंसी हमारी बिना इच्छा से ठहर जाए तो ऐसे में मानसिक तनाव और चिंता बहुत अधिक हो जाती है| अनचाही प्रेगनेंसी से बचने के लिए अक्सर प्रेमी जोड़े सेक्स करने के बाद इमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव दवा जैसे अनवांटेड 72 या ipill का इस्तेमाल करते हैं ताकि सेक्स के बाद प्रेगनेंसी ठहरने की संभावना ना रहे | अनवांटेड 72 या ipill लेने के बाद सबसे बड़ी प्रॉब्लम तब आती है जब अनवांटेड 72 लेने के बाद पीरियड गेट से नहीं आता या पीरियड मैं सो जाता है और कभी कभी ipill या अनवांटेड 72 लेने के बाद पीरियड 1 या 2 महीने मिस हो जाता है| ऐसे में प्रेमी जोड़ों मुसीबत में फंस जाते हैं क्योंकि उन्हें यह पता नहीं होता कि अनवांटेड 72 जैसी दवा लेने के बाद पीरियड कब आएगा| जानते हैं अनवांटेड 72 या ipill लेने के बाद पीरियड कितने समय या टाइम बाद आता है के बारे में अधिक जानकारी|
Unwanted 72 या ipill लेने के बाद पीरियड ना आना – क्या गोली ने काम किया होगा?
सबसे पहले जब अनवांटेड 72 या ipill लेने के बाद जब पीरियड 1 या 2 महीने मिस हो जाता है तो सबसे पहले आपको यह चिंता होने लगती है कि क्या बोली ने काम किया होगा या नहीं तो इसके लिए हम इतना बता दें कि यदि आपने गोली को 72 घंटों के अंदर लिया है तो ऐसे में संभावना रहती है की गोली काम करती है| अनवांटेड 72 सेक्स करने के पहले दिन में लेने से गोली का असर सबसे ज्यादा होता है और समय बीतने के साथ-साथ यानी तीसरे दिन तक गोली कम प्रभावी रहती है प्रेगनेंसी रोकने में| तो यदि आपने सेक्स करने के तुरंत बाद गोली का सेवन किया है तो ऐसे में पूरी संभावना रहती है की गोली अपना काम करेगी यानी यदि सेक्स के 24 घंटों के भीतर unwanted ली गयी है तो प्रेगनेंसी का खतरा 95 परसेंट तक कम होती है|
अनवांटेड 72 या ipill लेने के बाद पीरियड जेसी ब्लीडिंग withdrawl ब्लीडिंग क्यों होती है?
अक्सर अनवांटेड 72 लेने के 10 दिन के भीतर भीतर सिगरेट की तरह ही ब्लीडिंग होती है जिसे विड्रोल ब्लीडिंग कहा जाता है| विड्रोल ब्लीडिंग पीरियड की तरह लगती है लेकिन हो कि नहीं|
नोट :- अक्सर हमारे पास यह कमेंट आते हैं कि अनवांटेड 72 लेने के बाद पीरियड आ गया लेकिन उसके बाद पीरियड 1 या 2 महीने मिस हो गया है तो क्या प्रेग्नेंट है| तो सबसे पहले तो आप यह याद रखिए अनवांटेड लेने के कुछ दिन बाद होने वाली ब्लीडिंग पीरियड नहीं होता और यदि इस बिल्डिंग के होने के बाद आ प्रेगनेंसी टेस्ट भी करते हैं तो टेस्ट का रिजल्ट आपका नेगेटिव ही मिलता है|
unwanted 72 या ipill लेने के बाद पीरियड कब तक आता है?
जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि अनवांटेड 72 लेने के कुछ दिन बाद पीरियड जैसी ब्लीडिंग होती है जिसे विड्रोल ब्लीडिंग कहते हैं| तो आपके पीरियड की डेट विड्रोल ब्लीडिंग की डेट के आसपास होती है लेकिन अगले महीने| जैसे कि अनवांटेड 72 आपने 1 तारीख को ली और उसके बाद आपकी विड्रोल ब्लीडिंग 10 दिन के बाद हो जाती है यानी 10 तारीख तक| तो ऐसे में पीरियड आने की डेट ठीक 1 महीने बाद 10 तारीख के आसपास होगी|
अनवांटेड 72 या ipill लेने के बाप 2 महीने पीरियड मिस होने के कारण
यदि अनवांटेड 72 लेने के बाद पीरियड 2 महीने तक मिस हो जाता है तो ऐसे में दो संभावनाएं हो सकती है या तो आपने अनवांटेड 72 का प्रयोग 1 बार से अधिक किया है या फिर आपकी समस्या का कारण प्रेगनेंसी हो सकता है| तो ऐसे में आपको प्रेगनेंसी टेस्ट करना चाहिए और यह पता लगाना चाहिए की प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव है या नेगेटिव| यदि आपने 1 बार से अधिक अनवांटेड 72 का इस्तेमाल किया है तो ऐसे में अनवांटेड 72 के साइड इफेक्ट के कारण पीरियड मिस होना सामान्य बात होती है|
अनवांटेड लेने के 2 महीने तक पीरियड ना आए तो क्या करें?
यदि अनवांटेड 72 देने की 1 या 2 महीने बाद भी पीरियड नहीं आए तो ऐसे में सबसे पहले आप प्रेगनेंसी टेस्ट करके यह पता करें कि आपका प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव भैया नेगेटिव| यदि प्रेगनेंसी टेस्ट नेगेटिव आता है तो आपको इंतजार करना चाहिए और मानसिक तनाव थाम लेना चाहिए| यदि प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव है तो आपका डॉक्टर से मिलना चाहिए खासकर यदि आप प्रेगनेंसी नहीं रखना चाहते|
तो दोस्तों यह की जानकारी की अनवांटेड 72 लेने के कितने समय या टाइम बाद पीरियड आता है या शुरु होता है| यदि अनवांटेड 72 लेने के बाद आपको पीरियड नहीं आ रहा और प्रेगनेंसी टेस्ट नेगेटिव है तो ऐसे में सबसे अच्छा होता है कि डॉक्टर की सलाह ले|