क्या y गुणसूत्र बढ़ाना सभव है या नहीं? | y shukranu badhane ke liye kya hai jaruri
y gunsutra kaise badhaye in hindi – हम में से कई लोग होते हैं जिन्हें बेटी होने के बाद बेटा होने की लालसा रहती है इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे कि यदि आप के पहले से ही बेटी है तो आप परिवार पूरा करने के लिए एक बेटे की कामना करते हैं ऐसे ही कुछ लोग पुत्र प्राप्ति के लिए जिम्मेदार गुणसूत्र यानी y क्रोमोजोम को शुक्राणु में बढ़ाने की सोचते हैं ताकि उन्हें बेटा प्राप्त करने में कोई दिक्कत ना आए| लेकिन यदि सच माने तो ऐसा कोई रास्ता नहीं है जिससे आप अपने शुक्राणु में वाई गुणसूत्र बढ़ा सके जैसे y गुणसूत्र बढ़ाने की दवाई जड़ी बूटियां या खाने पीने की वस्तुएं आदि का इस्तेमाल करके अब इस गुणसूत्र को नहीं बढ़ा सकते| लड़का या लड़की होने की संभावना हमेशा आधी रहती है यह आपकी किस्मत होगी कि आपको अगली बार अपने मन मुताबिक संतान की प्राप्ति हो| यहाँ कुछ उपाय और इलाज बताए जा रहे हैं जिससे आप बेटा पाने की संभावना को कई गुना बढ़ा सकते हैं|
क्या करें ताकि इस बार पुत्र प्राप्ति हो | beta paida hone ke liye kya karna chahiye
ज्यादातर वैज्ञानिक यह मानते हैं कि एक्स और वाई शुक्राणु की गति समान होती है लेकिन कुछ वैज्ञानिक ऐसा मानते हैं कि y गुणसूत्र वाले शुक्राणु की गति तेज होती है| यदि आपको इस बार बेटे की प्राप्ति करनी है तो आपको संभोग के वह आसन अपनाने होंगे जिनसे की y शुक्राणु अंडे को जल्दी निषेचित कर सके संभोग की ऐसी स्थितियों में आप को जितना अंदर हो सके वीर्य को छोड़ना पड़ता है जिससे कि y शुक्राणु अंडे को जल्दी से जल्दी नेशेचित कर पाए और आपको पुत्र प्राप्ति हो सके|
y गुणसूत्र बढाने के बारे में डॉक्टर की राय | y shukranu badhane ke liye doctor kya kehte hai
डॉक्टर कहते हैं कि आमतौर पर वाई गुणसूत्र य शुक्राणु को बढ़ाने संभव नहीं है यदि आप बेटा प्राप्ति की ख्वाहिश रखते हैं तो आपको ovulation होने से पहले कुछ दिनों तक अपने साथी के साथ नियमित संभोग करना चाहिए| इस प्रकार करने से शुक्राणु आपके साथी के अंदर अधिक संख्या में इकट्ठा हो पाएंगे इसके अलावा आपको संभोग की सही पोजिशन अपनानी चाहिए जिससे शुक्राणु माता के शरीर के अंदर अधिक गहराई तक पहुंच सके जैसे कि संभोग ऊपर से ना करके पीछे से करना| सही पोजिशन से पुत्र प्राप्ति होने के चांस अधिक होंगे लेकिन डॉक्टरों का यह भी कहना है कि इसकी कोई गारंटी नहीं है कि आपको हमेशा बेटा जी संतान के रूप में मिले|
बेटा पाने के लिए आप क्या कर सकते हैं | पुत्र प्राप्ति के लिए फर्टिलिटी क्लिनिक आपकी मदद कर सकते हैं
आजकल ऐसी तकनीक है जिससे आप पुत्र प्राप्ति की संभावना को कई गुना बढ़ा सकते हैं जैसे कि फर्टिलिटी क्लिनिक में आप जाकर”sperm spinning” नामक प्रक्रिया का सहारा ले सकते हैं| इस प्रक्रिया में आप के शुक्राणु को अलग करके x और y गुणसूत्र के आधार पर बांट दिया जाता है| यह प्रक्रिया थोड़ी खर्चीली होती है लेकिन इस प्रक्रिया द्वारा आप के पुत्र प्राप्ति की संभावना 60 से 65 प्रतिशत अधिक हो जाती है|
दोस्तों यदि आप y गुणसूत्र के शुक्राणु बढ़ाने की सोच रहे हैं तो अभी तक कोई भी ऐसी मेडिकल तकनीक नहीं है या आयुर्वेदिक या घरेलू इलाज नहीं है जिसे आप y गुणसूत्र के शुक्राणु की संख्या को बढ़ा सके| कुल मिलाकर आप डॉक्टर की मदद लीजिए क्योंकि डॉक्टर ही आपको सही मार्गदर्शन दे सकता है|