क्या नसबंदी होता है पेनिस या लिंग खड़ा ना होने का कारण?

0
649

लिंग का खड़ा ना होने का कारण नसबंदी तो नहीं?

दोस्तों आज का प्रश्न हमारी एक भाई ने पूछा है जिनकी उम्र 42 साल के आसपास है उनको पेनिस या लिंग में इरेक्शन पाने में समस्या आ रही है| हमारे जिन भाई का नाम रोशन श्रीवास्तव है जिन्होंने लगभग 20 बरस पहले नसबंदी करवाई थी लेकिन आज उनका लिंग बिल्कुल भी खड़ा नहीं होता जिसके कारण रोशन जी अपनी पत्नी से सेक्स नहीं कर पाते| तो उनके अनुसार क्या नसबंदी करवाने से लिंग खड़ा होने मैं समस्या आ सकती है या नहीं और ऐसे में क्या करना चाहिए ताकि पेनिस पहले की तरह स्वस्थ हो जाए|

loading...

क्या नसबंदी है लिंग न खड़ा होने का कारण

सबसे पहले हम रोशन भाई को यही कहना चाहेंगे कि नसबंदी कराने से पेनिस या लिंग में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आती| बात तो यह है कि टेस्टिस में दो तरह की कोशिकाएं होती है पहली कोशिका से टेस्टोस्टेरोन हार्मोन बनता है जो सीधे खून में मिल जाता है| यदि टेस्टोस्टेरोन आपके शरीर में कम है तो ऐसे में आपकी सेक्स करने की शक्ति में कमी आ जाती है ऐसे में लिंग में तनाव नहीं आ पाता| इसके विपरीत यदि आपके शरीर में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन अधिक मात्रा में है तो ऐसे में आपकी सेक्स करने की इच्छा बहुत तेज हो जाती है|

आपके टेस्टिस में दूसरी कोशिकाएं जो होती है वह शुक्राणु बनाने में काम आती है जो नसों के जरिए बाहर आ जाते हैं लेकिन यदि आप ने नसबंदी करवा रखी है तो आपके शुक्राणु बाहर नहीं आ पाते और यदि आते भी हैं तो बहुत कम मात्रा में जिससे कि प्रेग्नेंसी का खतरा नहीं| इसलिए नसबंदी करवाने से आपकी सेक्स पावर का किसी प्रकार से कोई लेना-देना नहीं है|

See also  क्या अश्वगंधा का से लिंग बड़ा घोड़े जैसा होता है? पुरषों के लिए अशगंधा के फायदे?

सेक्स करने की इच्छा में कमी होने का कारण यह भी होता है

loading...

सेक्स करने की इच्छा में कमी हो जाने के कारण लिंग सही तरह से खड़ा नहीं हो पाता ऐसा होने के पीछे मानसिक कारण भी जिम्मेदार होते हैं जैसे कि यदि आप सेक्स में 1 बार फेल हो जाते हैं तो यह बात आपके दिमाग में बैठ जाती है कि आप दूसरी बार भी फेल होंगे | इसके साथ ही एक ही साथी के साथ बार-बार सेक्स करने के कारण सेक्स की इच्छा में कमी आ जाती है और ऐसे में लिंग खड़ा नहीं हो पाता और आप सोचते हैं आपको इरेक्टाइल डिस्फंक्शन हो गया है|

लिंग खड़ा ना होने की शारीरिक कारण

जैसा कि हमने पहले बताया कि लिंग खड़ा नहीं होता उसके पीछे मानसिक तनाव जिम्मेदार होता है जिसे सामान्य भाषा में परफॉरमेंस एंग्जायटी बोल दिया जाता है | इसके अलावा कारण भी होते हैं जैसे डायबिटीज की समस्या होना हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत होना एल्कोहल या तंबाकू का सेवन करना, एक्सरसाइज ना करना, मोटापे का शिकार होना, ऐसा जो होता है तो आपके लिंग में पाई जाने वाली खून की नालियों के बहाव में रुकावट आ जाती है जिसके कारण आपको ही इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या हो जाती है और आपका लिंग सही तरह से खड़ा नहीं हो पाता और आप सही ढंग से सेक्स का आनंद नहीं उठा पाते|

पेनिस या लिंग को खड़ा करने की दवा या मेडिसिन

यदि आपको परफॉर्मेंस एंग्जाइटी की समस्या है तो ऐसे में आप डॉक्टर से पूछ कर  Vardenafil या Tadalafil दवा का इस्तेमाल करके सेक्स का आनंद प्राप्त कर सकते हैं। आमतौर पर एक गोली सेक्स करने से एक घंटा पहले लेने की सलाह दी जाती है और जब आप इस गोली को लेते हैं लिंग में तनाव बहुत अधिक आता है और इसका असर 12 घंटे तक रहता है तो ऐसे में यार दिल खोल कर सेक्स कर सकते हैं और अपनी इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं|

See also  लिंग के टोपे के पीछे क्रीम जैसा बदबूदार सफ़ेद मक्खन जैसा पदार्थ क्या होता है?

तो दोस्तों यदि आप सोचते हैं कि नसबंदी कराने सेलिंग खड़ा होने में दिक्कत आती है तो ऐसा कुछ भी नहीं होता एक बार हम जरूर कहेंगे कि कोई भी दवा का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह साला जरूर ले ले ताकि आपको किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट ना हो|

सेहत और न्यूज़ की सही जानकारी के लिए आज ही हमारी नयी website देखिये

loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here