लयूकोरिया (श्वेतप्रदर) की दवा हिमालय लुकोल टेबलेट के फायदे नुकसान और dose

0
1214

हिमालय लुकोल टेबलेट के फायदे नुकसान की जानकारी | leucorrhoea medicine in Hindi

दोस्त और लड़कियों को पुरुषों की तुलना में कुछ ज्यादा शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है और उनमें से एक ऐसी समस्या होती है जिसे योनि से वाइट डिस्चार्ज होना यानी श्वेत प्रदर रोड के नाम से जाना जाता है| श्वेत प्रदर यानी ल्यूकोरिया मैं योनि से सफेद रंग का पानी निकलता है और ऐसे में महिलाओं को योनि वाले भाग में जलन खुजली और शारीरिक कमजोरी जैसे लक्षणों का सामना करना पड़ता है| लिकोरिया की समस्या को रोकने के लिए एक बहुत अच्छी दवा के बारे में आज हम बात करने वाले हैं जो कि लिकोरिया का इलाज करती है साथ ही लिकोरिया से संबंधित लक्षणों से भी छुटकारा दिलवाने में मदद करती है| तो चलिए जानते हैं कि हिमालय लुकोल टेबलेट के फायदे और नुकसान क्या है और इस टेबलेट का इस्तेमाल या use कैसे करना चाहिए|

loading...

medicine for likoria in hindi

हिमालय लुकोल टेबलेट क्या है? himalaya lukol tablet in Hindi

जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि लुकोल टेबलेट लिकोरिया यानि लड़कियों में श्वेत प्रदर की समस्या को रोकने के लिए एक सुरक्षित आयुर्वेदिक दवा है इस टेबलेट में ऐसे घटक पाए जाते हैं जो ल्यूकोरिया से संबंधित लक्षणों से छुटकारा दिलवाने में आपकी मदद करते हैं| क्योंकि हिमालय लुकोल टेबलेट एक आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है जो कि बिना डॉक्टर की सलाह के आप ले सकते हैं लेकिन हमारी राय आपको यही है कि लुकोल टेबलेट का इस्तेमाल या प्रयोग करने से पहले अपने डॉक्टर की साला अवश्य ले लें ताकि आपको किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट किया नुकसान ना हो| ऐसा करना इसलिए जरूरी है क्योंकि हर महिला का शरीर अलग होता है और किसी महिला को कोई शारीरिक समस्या हो या कोई महिला किसी दवा का सेवन कर रही है तो हिमालय लुकोल और दूसरी दवाइयों के साइड इफेक्ट या रिएक्शन से बचने के लिए अपने डॉक्टर से पूछ लेना ही बेहतर होता है|

See also  प्रेग्नेंट होने के लिए कब और कितनी बार सेक्स करना चाहिए?

हिमालय लुकोल के घटक | Himalaya Lukol Ingredients

loading...

हिमालय लुकोल टेबलेट के फायदे (himalaya lukol tablet benefits in hindi ) इस में पाए जाने वाले घटकों के कारण होते हैं हिमालय लुकोल टेबलेट में कई प्रकार के घटक पाए जाते हैं जैसे एसपी रींगस या शतावर, फायर फ्लेम बुश जो कि इंफेक्शन और इन्फ्लेमेशन को दूर करने में मदद करती है| इसके अलावा हिमालय लुकोल टेबलेट मैं दूसरे के घटक पाए जाते हैं जैसे धातकी, कोकिलक्षा, शतावरी, सर्पगंधा, पुनर्नवा, जाति फल, चंदन, शिलाजीत, हरीतकी, प्रवाल भस्म,एला, जीरका , पलाश आदि के अलावा दूसरे के प्रकार के घटक पाए जाते हैं जो कि लड़कि या महिला के शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं|

हिमालया लुकोल के फायदे। Himalaya Lukol Benefits in Hindi

लिकोरिया के इलाज में करती है मदद

हिमालय लुकोल टेबलेट लिकोरिया यानी श्वेत प्रदर रोग को दूर करने में मदद करती है इसलिए यदि आपको योनि से वाइट डिस्चार्ज यानी सफेद पानी आने की समस्या हो रही है साथ में योनि में जलन सूजन और खुजली जैसे लक्षण महसूस हो रहे हैं तो आप इस टेबलेट का इस्तेमाल करके श्वेत प्रदर रोग को प्राकृतिक रूप से ठीक कर सकते हैं और जैसा कि हमने पहले बताया कि इस दवा को लेने के लिए डॉक्टर की सलाह की जरूरत नहीं होती लेकिन एक बात जरूरी है कि हमेशा डॉक्टर की देश है वही दवा लेनी चाहिए खासकर उन लड़कियों को जिन्हें किसी प्रकार का कोई दूसरा शारीरिक रोग हो जब वह लड़की किसी दवा का सेवन कर रही हो|

See also  बच्चा पैदा करने के लिए वीर्य में शुक्राणु कितने होने चाहिए?

योनि में इन्फेक्शन को करती है खत्म

लिकोरिया के कारण आमतौर पर लड़कियों को इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है और ऐसे में उनको योनि में दर्द और सूजन की समस्या होती है गोल्ड टेबलेट का सेवन करने से योनि में होने वाली इस प्रकार की इन्फेक्शन से छुटकारा पाया जा सकता है|

पीरियड में होने वाले दर्द से राहत

हिमालय लुकोल टेबलेट का सेवन करने से पीरियड के दौरान होने वाला दर्द और सूजन की समस्या दूर होती है इसलिए यदि आपको पीरियड के दौरान किसी प्रकार का दर्द और सूजन की समस्या रहती है तो आप हिमालय लुकोल टेबलेट का सेवन कर सकती हैं|

हिमालया लुकोल कैसे इस्तेमाल करें , सेवन की विधि | Himalaya Lukol Dose

हिमालय लुकोल टेबलेट की एक या दो गोली दिन में एक या दो बार लेनी होती है तो बाकी सही dose आपकी उम्र और आपकी समस्या पर निर्भर करती है किसलिए हिमालय लुकोल टेबलेट की सही डोज जानने के लिए किसी अच्छे वैदिक की सलाह ले ले| आमतौर पर हिमालय लुकोल टेबलेट को पानी के साथ लेने की सलाह दी जाती है|

हिमालया लुकोल टेबलेट की कीमत। Himalaya Lukol Price in Hindi

हिमालय लुकोल टेबलेट की 60 गोलियां लगभग ₹140 में मिलती है जो कि आपको एक डिब्बी मैं मिलती है और इस टेबलेट को आप ऑनलाइन या मेडिकल स्टोर से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं|

हिमालया लुकोल के नुकसान | Himalaya Lukol Side Effects

जैसा कि आप जानते हैं हिमालय लुकोल टेबलेट पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है लेकिन फिर भी इसमें कई सारे घटक पाए जाते हैं और यदि आपको इस में पाए जाने वाले किसी भी घटक से एलर्जी की समस्या है तो यह आपको नुकसान कर सकती है इसलिए हमेशा अपनी समस्या डॉक्टर को बता कर डॉक्टर की सलाह के अनुसार की इस दवा का सेवन करना चाहिए|

See also  क्या प्रेगनेंसी में सेक्स करना चाहिए या नहीं – प्रेगनेंसी में सेक्स के फायदे नुकसान

जैसा कि आज आपने जाना की ल्यूकोरिया की समस्या का इलाज के लिए सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवा कौन सी होती है| हम तो बस आपसे यही कहना चाहेंगे कि इस दवा को लेने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह ले ले| साथ ही अपने खानपान और साफ-सफाई का विशेष रुप से ध्यान रखें ताकि यह समस्या आपको बार-बार ना हो पाए|

सेहत और न्यूज़ की सही जानकारी के लिए आज ही हमारी नयी website देखिये

loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here