Sex ki iccha nahi hoti, low sex drive, low libido problem in Hindi
how to increase sex drive or libido in Hindi- आजकल के खराब खानपान से, मानसिक तनाव होने के कारण, नशा करना, शारीरिक और मानसिक कारणों के कारण कम उम्र के लड़कों सेक्स करने की इच्छा यानी कि सेक्स ड्राइव यानी लिबिडो की कमी होना एक आम समस्या हो गई है| सेक्स की इच्छा ना करना के कारण आपको मानसिक तो शारीरिक समस्याएं आ सकती है इसका बुरा असर आपके पारिवारिक संबंधों और सेक्स लाइफ पर पड़ता है| सेक्स की इच्छा में कमी आना आपको मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर बना सकता है| यदि आपका मन सेक्स करने का नहीं होता तो आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए सेक्स की इच्छा में कमी आने का इलाज लेना चाहिए| लगा आप कुछ उपाय घरेलू तरीके अपनाकर सेक्स की इच्छा बढ़ा सकते हैं | तो चलिए जानते हैं सेक्स ड्राइव, लिबिडो बढ़ाने वाली कौन से घरेलू उपाय और तरीके होते हैं|
सेक्स ड्राइव या libido बढ़ाने के उपाय – सेक्स करने की इच्छा को कैसे बाधाएं?
हर पुरुष की इच्छा होती है यूसी सेक्स ड्राइंग यानी सेक्स के प्रति इच्छा कभी कम ना हो| सरल शब्दों में पुरुष अपने लिबिडो को कम नहीं करना चाहता जिससे कि उसे नपुंसकता की समस्या का सामना करना पड़े| सेक्स की इच्छा में कमी आने से नामर्दी की समस्या हो सकती है| तो चलिए जानते हैं वह कौन से घरेलू उपाय और तरीके हैं जिनसे आप अपनी सेक्स करने की इच्छा प्राकृतिक रूप से बढ़ा सकते हैं|
सेक्स इच्छा बढ़ाने का घरेलू उपाय सेब – Apple For libido In Hindi
सेक्स ड्राइव यानि libido की कमी या सेक्स करने का मन ना करना की समस्या को आप सेब खाकर दूर कर सकते हैं| सेब में वो सभी पोषक तत्व होते हैं जो की आपकी सेक्स power को बढाने के लिए जरुरी होते हैं| रोजाना एक सेब पर एक चुटकी केसर और एक चुटकी जायफल power लगाकर खाने से आपकी सेक्स के प्रति अरुचि की प्रॉब्लम दूर होती है| सेब के इस gharelu उपाय से सेक्स की कमी के कारण आई नामर्दी नपुंसकता दूर होती है|
सेक्स की इच्छा की कमी का इलाज है बादाम – Almonds To Increase Sex power In Hindi
रिसर्च मानती है की सेक्स करने का मन ना करना की समस्या के कारण आई नामर्दी की समस्या को दूर करने में बादाम का दूध पीना फायदेमंद होता है| बादाम का दूध एक चुटकी केसर डालकर पिने से आपके शरीर और लिंग में उत्तेजना आती है जिससे इरेक्टल डिसफंक्शन या नपुंसकता यानि लिंग की कमजोरी और सेक्स ड्राइव कम होना की प्रॉब्लम दूर होती है।
सेक्स ड्राइव बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक दवाई gharelu मेडिसिन – libido बढाने के लिए हर्ब
आप अपनी सेक्स की इच्छा को बढाने के लिए जड़ी बूटी का इस्तेमाल कर सकते हैं है और अपनी सेक्स ड्राइव यानि कामेच्छा यानि libido बढाने के लिए gharelu दवा या आयुर्वेदिक मेडिसिन बना सकते है इसके लिए आपको
आधा चम्मच शतावरी, आधा चम्मच विदारी और एक चुटकी जायफल को गरम दूध में उबाल कर रोजाना रात को सोने से पहले पीना है| रोजाना ऐसा करने से सेक्स इच्छा की कमी के कारण आई नपुंसकता या नामर्दी की प्रॉब्लम दूर हो जाएगी|
सेक्स power कैसे सुधारे खजूर से – Dates For Improving libido In Hindi
खजूर का नियमित सेवन केसर वाले दूध के साथ करने से आपको गजब की सेक्स power और स्टैमिना मिलता है जिससे आपकी सेक्स में अरुचि यानि low libido की प्रॉब्लम दूर होती है| तो आज से ही रोजाना रात को सोने से पहले गरम दूध में केसर डालकर खजूर के साथ पीजिये इससे आपको फायदा मिलेगा|
प्याज और लहसुन से बढती है कामेच्छा – Onion And Garlic To Increase sex interest
कामेच्छा यानि सेक्स के प्रति रूचि और सेक्स पॉवर बढ़ाने और सेक्स करने का मन ना करना की समस्या को रोजाना प्याज और लहसुन खाकर आप दूर कर सकती है| भोजन के साथ आप हरे प्याज का सेवन कर सकते हैं और लहसुन को अचार या चटनी के रूप में खा सकते हैं| इससे आपकी सेक्स power बढ़ेगी और आपका सेक्स का मन अधिक करेगा|
Sambhog ki iccha sehjan se kaise badhaye – सहजन के फूल बढाते हैं सेक्स ड्राइव
सहजन की चाल और फूल से आप low सेक्स ड्राइव या libido की कमी को दूर कर सकते हैं| सहजन के फूल और चाल को दूध के साथ उबालकर पीने से महिला और पुरुष दोनों की सेक्स ड्राइव यानि सेक्स के प्रति रूचि बढती है |
कम सेक्स ड्राइव ठीक करे सफेद मूसली – Safed Musli For low libido In Hindi
सेक्स का मन ना करना, यौन इच्छा या कामेच्छा की कमी होने का इलाज सफ़ेद मुस्ली से हो सकता है| low libido के लिए आयुर्वेदिक दवाई होती है सफ़ेद मुस्ली| दोनों पुरषों और महिलाओं के लिए सेक्स ड्राइव बढाने के लिए असरदार होती है रोजाना एक चम्मच सफ़ेद मुस्ली गर्म दूध में मिलाकर रोजाना रात को पीना|
तो दोस्तों ये थे सेक्स करने का मन ना करना का इलाज या सेक्स करने की इच्छा को बढाने के लिए gharelu उपाय या तरीके| low sex drive or libido treatment in Hindi ke sahi ilaj ke liye doctor se miliye.