लड़की की योनी की सील से जुडी बातें
वेजाइना या योनी की सील को लेकर अक्सर लड़कों के मन में कई प्रकार के प्रशन उठते हैं इसके अलावा सही ज्ञान की कमी गलत धारणाओं को जन्म देती है जैसे कि वेजाइना की सील का टूटना वर्जिनिटी खोने की निशानी होता है या केवल सेक्स के द्वारा ही किसी लड़की की सील टूटती है अभी कई प्रकार की गलत धारणा है आपके दिमाग में होती है जिसके बारे में आज हम विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे| किस लिख के द्वारा हम वेजाइना या योनि की सील के बारे में जरूरी जानकारियां पता करेंगे ताकि आपको सही ज्ञान मिल सके और जो भी गलत धारणा है आपके दिमाग में हैं वह दूर हो सके| कुछ लोग अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी पर गलत शक करते हैं तो आज की जानकारी के द्वारा आपको वेजाइना की सील से जुड़े कई प्रकार के सच पता चलेंगे|
क्या हर लड़की के वेजाइना या योनि में सील होती है?
लड़की की योनि में पाई जाने वाली सील मांस का बहुत पतला सा टुकड़ा होती है लेकिन जरूरी नहीं कि हर लड़की की वेजाइना या योनि में सील हो| कुछ लड़कियों के योनि में यह से अनुपस्थित होती है इसलिए जरूरी नहीं कि हर लड़की की वेजाइना में सील हो और सील से लड़की की वेर्जिनिटी की पहचान हो सके|
लड़की की योनि की सील कैसी दिखाई देती है
जैसा कि हमने आपको पहले बताया ठीक है vagina में पाई जाने वाली सील वास्तव में मांस का पतला सा टुकड़ा होता है जोकि बाहर से देखने पर या योनि के अंदर उंगली डालने पर आपको पता नहीं चलता| इसी प्रकार सेक्स के दौरान भी जरूरी नहीं है की सील का आपको एहसास हो|
क्या एक बार सेक्स करने से योनि की सील टूट सकती है
डॉक्टर और जानकार लोगों के अनुसार पहली बार सेक्स करने से जरूरी नहीं की वेजाइना यानी योनि की सील टूट जाए लेकिन समय के साथ-साथ वेजाइना की सील पतली होती जाती है और यदि लगातार सेक्स किया जाए तो योनि की सील पतली होकर टूट जाती है|
क्या सेक्स करने से योनि की सील टूट जाती है
देखिए जरूरी नहीं कि बार-बार सेक्स करने पर भी योनि की सील टूट जाए लेकिन ज्यादातर स्थितियों में योनि की सील उम्र बढ़ने के साथ-साथ कमजोर होती जाती है और यदि ऐसे में सेक्स किया जाए तो सील टूट जाती है|
सेक्स के अलावा वेजाइना की सील टूटने के कारण
सेक्स करने के अलावा योनि की सील टूटने के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि घुड़सवारी करना, साइकिल चलाना, खेलकूद के दौरान भी सील टूट सकती है, पेड़ चढ़ने के कारण, जिम जाने के कारण, डांस करने से, पीरियड के दौरान tampin का इस्तेमाल करने से इसके अलावा उम्र बढ़ने के साथ-साथ सील टूट सकती है| इसलिए जरूरी नहीं कि सेक्स करने से ही सील टूटती है और सील टूटने को देखकर आप इस नतीजे पर पहुंच जाएंगी केवल लड़की के सेक्स करने से ही उसकी वेजाइना की सील टूटी है और वह वर्किंग नहीं है|
वर्जिनिटी की पहचान का तरीका नहीं होता योनि की सील देखना
डॉक्टर सर जानकारी लोगों के अनुसार वर्जिनिटी पहचान करने का कोई भी सटीक तरीका मेडिकल साइंस में उपलब्ध नहीं है| जैसा कि हमने आपको पहले बताया की योनि की सील टूटने के कई कारण हो सकते हैं इसलिए केवल योनि की सील को देखकर आप किस नतीजे पर नहीं पहुंच सकते कि लड़की वर्जिन है या नहीं|
क्या योनी की सील टूटने पर दर्द होता है?
देखिये जब लड़की पहली बार सेक्स करती है तो दर्द होने स्वभाविक सी बात है| लेकिन आप सेक्स से होने वाले दर्द को कम करने के लिए सेक्स को आराम से करिए और अच्छी लुब्रिकेंट का प्रयोग करें|
तो दोस्तों यह थी योनि की सील से जुड़ी हुई कुछ बातें जो आपको ध्यान में रखनी चाहिए| केवल योनि की सील को देख इस नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहिए की लड़की वर्जिन है या नहीं यानी लड़की ने पहले सेक्स किया है या नहीं क्योंकि सील के टूटने के कई कारण होते हैं इसलिए यदि आपकी गर्लफ्रेंड या पत्नी की सील पहले से टूटी हुई है तो उस पर शक नहीं करना चाहिए और समझदारी से काम करना चाहिए|