योनी से बदबू आना के कारण और दुर्गन्ध दूर करने के उपाय और घरेलु नुस्खे

योनी से बुरी बदबू आना | bad vagina smell in Hindi

लड़कियों या महिलाओं की योनी या चूत से बुरी स्मेल आना या योनी की बदबू आना नार्मल बात होती है जब तक की स्मेल हलकी फुलकी हो| लेकिन यदि बहुत बुरी समील योनी से आती है तो उसके पीछे कई कारण हो सकते हैं| योनी से बदबू हटाने या दूर करने के उपाय या gharelu nuskhe जान्ने से पहले आपको ये पता होना चाहिए की योनी से बदबू आने के पीछे क्या कारण या reasons होते हैं| तो चलिए जानते हैं योनी से बदबू आने के कारण और योनी की दुर्गन्ध को दूर करने के कुछ खास उपाय|

vagina smell treatment in hindi

योनि में बदबू आने के कारण – bad smell from vagina reasons in Hindi

योनी यानि चूत से बुरी बदबू आने के कई कारण होते हैं जैसे

AMP code

योनी की साफ़ सफाई ना रखने के कारण लड़कियों के प्राइवेट पार्ट से बदबू आती है

योनी में बैक्टीरिया या फंगस का इन्फेक्शन होने से वगिने से बुरी स्मेल आती है|

बिना कंडोम के सेक्स करने से लड़के के लिंग की बदबू योनी में इन्फेक्शन पैदा कर सकती है जिससे योनी से बदबू आना हो सकता है

सेक्स करने के बाद योनी की सफाई ना करने से|

प्याज, लहसुन, मछली ,मीट और मिर्च आदि खाने के कारण योनी से बद्बी आती है

बार बार योनी को धोने के कारण भी योनी गीली रहने से योनी में इन्फेक्शन या बदबू की समस्या हो सकती है|

योनि की बदबू दूर करने के घरलू उपाय – Home remedies for vaginal smell in Hindi

यदि आपकी या आपकी गर्लफ्रेंड या पत्नी की योनी से बदबू आती है तो योनी से बदबू दूर करने के कुछ gharelu उपाय आप अपनाकर योनी की दुर्गन्ध को दूर कर सकते हैं|

सबसे पहले ढीले कॉटन के अंडरवियर पहनिए ताकि आपकी योनी सुखी रह सके और यदि इन्फेक्शन जलन खुजली है तो आप किसी गायनेकोलोगिस्ट के पास जाकर अपना इलाज करवाएं|

योनी से सफ़ेद पदार्थ यानि लिकोरिया की प्रॉब्लम है तो उसका भी इलाज करवाएं इसके अलावा योनी से बध्बू को दूर करने के gharelu nuskhe अपनाएं|

योनि की बदबू से योनी की दुर्गन्ध दूर करना

दही खाने से आपकी योनी में अच्छा बैक्टीरिया की sankhya बढती है आपका रोग प्रतिरोधक तंत्र मजबूत बनता है| इसके कारण आपकी योनी healthy रहती है और इन्फेक्शन होने का खतरा भी कम होता है| दही का सेवन करने से योनी पर बैक्टीरिया और फंगल इन्फेक्शन होने का खतरा कम हो जाता है जिससे योनी से बदबू आना नहीं हो पाता|

लहसुन से करें योनि की दुर्गन्ध बदबू दूर करना को दूर

लहसुन में एंटीबायोटिक गुण पाए जाते हैं| लहसुन का सेवन रोजाना खाली पेट करने से योनी की इन्फेक्शन नहीं हो पाती और यदि इन्फेक्शन है तो वो दूर हो जाती है जिससे योनी से बदबू आना बंद हो जाता है|

सेब का सिरका से करें योनि की बदबू करता है दूर –apple cider vinegar for vagina in hindi

एक टब में पानी लीजिये और उसमें आधा कप सेब का सिरका मिलिए| अब इस टब के अन्दर 20 मिनट के लिए बैठ जाइए| ऐसा उपाय यदि आप रोजाना करते हैं तो योनी से द्दुर्गंध आना बंद हो जाएगी| इसके अलावा apple cider विनेगर का एक चम्मच एक कप पानी में मिलाकर पीने से भी योनी की गन्दी बदबू से छुटकारा मिलता है|

अमरूद के पत्तों से योनी की बदबू होती है दूर

योनी की गंदी स्मेल दूर करने के लिए एक मुठी अमरुद के पत्तों को एक गिलास पानी में उबालिए जब तक पानी ३/4 न रह जाए| इस पानी से योनी की सफाई करने से योनी की दुर्गन्ध खत्म हो जाती है|

नीम के पत्तों से करें योनी की बदबू होती है खत्म

अमरुद के पत्तों की जगह यदि योंकि को धोने के लिए नीम के पत्तों का पानी इस्तेमाल आप करती है तो योनी की बुरी स्मेल से आपको छुटकारा मिल सकता है| योनी की इन्फेक्शन भी इस nuskhe से खत्म होती है|

ये थे योनी से बदबू आने के कुछ कारण और योनी की बुरी गंध से छुटकारा पाने के कुछ उपाय| यदि आपकी इन्फेक्शन गंभीर है तो तुरंत किसी अच्छी लेडीज की डॉक्टर से मिलिए और सही दवा या मेडिसिन लीजिये|

Leave a Comment

Don`t copy text!
%d bloggers like this: