मैनफोर्स टेबलेट के फायदे नुकसान – मैनफोर्स गोली खाने का तरीका, सही समय क्या होता है?

0
31818

मैनफोर्स गोली क्या होती है?- what is manforce tablet in Hindi

मैनफोर्स टेबलेट खाने का सही तरीका क्या होता है? मैनफोर्स गोली खाने से क्या होता है? मैनफोर्स टेबलेट खाने का सही समय और सेवन की विधि क्या है? आदि कई प्रकार के प्रश्न हमारे दिमाग में आते हैं जब हम मैनफोर्स टेबलेट खाने की सोचते हैं| मैनफोर्स टेबलेट या गोली एक एलोपैथिक दवा है जिसे की लिंग की कमजोरी या तनाव में कमी के कारण स्तंभन दोष यानि इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या को दूर करने के लिए लिया जाता है| मैनफोर्स टेबलेट खाने के बाद किसी भी कारण से आई स्तंभन दोष की समस्या दूर हो जाती है और आपको सेक्स करने से पहले लिंग या पेनिस में भरपूर तनाव पाने में मदद मिलती है जिसके कारण आप अच्छी तरह से सेक्स संबंध बना पाते हैं|

loading...

manforce goli ke fayde nuksan sevan ki vidhi pryog hindi me

 

मैनफोर्स गोली खाने से क्या होता है?

loading...

मैनफोर्स टेबलेट या गोली पुरुषों में सीरियल डिस्फंक्शन की समस्या खत्म करने के लिए प्रयोग में लाई जाती है| इसे खाने से आपके लिंग या पेनिस में ब्लड सरकुलेशन यानी खून का दौरा बढ़ जाता है जिसके कारण आपको पेनिस में तनाव या कड़क पन पाने में मदद मिलती है| मैनफोर्स की गोली खाने से आप में जोश मैं भी बढ़ोतरी होती है जिसकी वजह से आप लंबे समय तक सेक्स का आनंद प्राप्त कर सकते हैं|

मैनफोर्स टेबलेट कैसे काम करती है? – Manforce tablet working in Hindi

मेनफोर्स टेबलेट में sildenafil citrate नमक घटक पाया जाता है जिसके प्रभाव के कारण आपके लिंग या पेनिस में खून का दौरा बढ़ जाता है और आपका लिंग तनाव की स्थिति में आ जाता है| कुल मिलाकर मैनफोर्स टेबलेट स्तंभन दोष खत्म करने की एक रामबाण औषधि मानी जाती है|

See also  Suhagra 100 MG Tablet के फायदे, नुकसान, use कैसे करें इन हिंदी

मैनफोर्स टेबलेट के फायदे – manforce tablet benefits in Hindi

मैनफोर्स टेबलेट इस्तेमाल शरीर से इन्फेक्शन खत्म करने के इलावा पलमोनरी आर्टिरियल हाइपरटेंशन के इलाज के लिए किया जाता है| इसके अलावा मैनफोर्स टेबलेट खाने का फायदा पुरुषों में लिंग का खड़ा ना हो पाना यानी इरेक्टाइल डिस्फंक्शन के इलाज के लिए किया जाता है| इसके इलावा भी मैनफोर्स टेबलेट के कई फायदे होते हैं|

मैनफोर्स टेबलेट के नुकसान – manforce tablet side effects in Hindi

मैनफोर्स टेबलेट खाने से कुछ नुकसान भी हो सकते हैं जैसे एलर्जी की समस्या होना जिसके कारण चेहरे होंठ जीभ या गले पर सूजन आ जाना| इसके अलावा एलर्जी से आपको सांस लेने में परेशानी हो सकती है| मैनफोर्स टेबलेट खाने के कुछ और नुकसान हो सकते हैं जैसे

दिल का दौरा पड़ना

दिखाई देने में समस्या होना

लिंग बेदर्दी युक्त स्तंभन आना

मैनफोर्स टेबलेट के साइड इफेक्ट कुछ और भी हो सकते हैं जैसे

कान से आवाज आना या कम सुनाई देना

सांस लेने में परेशानी होना

दिल की धड़कन अनियमित होना

हाथों पैरों में सूजन आना

चेहरे का गरम हो जाना

सिर में दर्द और चक्कर आने की समस्या होना

पेट में खराबी होना

नींद ना आना या अनिद्रा की समस्या होना

हाथ पैरों या जोड़ों में दर्द होना

मैनफोर्स गोली खाने का सही तरीका – मैनफोर्स टेबलेट की खुराक और यूज़ करने की विधि

मैनफोर्स टेबलेट खाने का सही तरीका, इसकी सही खुराक या dose और how to use manforce tablet in Hindi इस बात पर निर्भर करता है कि आपके शरीर को कितनी dose की जरूरत है|

See also  पतंजलि यौवन गोल्ड प्लस कैप्सूल के फायदे नुकसान| लेने का सही तरीका औरर सेवन की विधि

मैनफोर्स टेबलेट खाने का तरीका यह है कि आपको सेक्स करने से एक घंटा पहले मैनफोर्स की गोली खानी होती है| जिसे कि आप पानी के साथ ले सकते हैं| आमतौर पर डॉक्टर मैनफोर्स टेबलेट की खुराक लगभग 50 एमजी लेने की सलाह देते हैं| जरूरत के हिसाब से इसकी dose को बढ़ाया या घटाया जा सकता है| शुरुआत में इसकी कम dose ही लेनी चाहिए किस से आपको साइड इफेक्ट क्या नुकसान होने की संभावना कम होगी| यदि किसी पुरुष की इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या गंभीर है तो उसे 100mg मैनफोर्स टेबलेट लेने की सलाह भी दी जा सकती है|

यदि आप मैनफोर्स टेबलेट के नुकसान या साइड इफेक्ट से बचना चाहते हैं तो हमेशा डॉक्टर की सलाह लेने के बाद ही इस गोली का सेवन करें| खासकर यदि आप किसी रोग या बीमारी के लिए कोई दूसरी दवाई ले रहे हैं तो इसके बारे में डॉक्टर को पहले ही बता दे ताकि कोई गलत रिएक्शन ना हो|

मैनफोर्स टेबलेट का यूज़ कब नहीं करना चाहिए? – when not to take manforce tablet in Hindi

मैनफोर्स टेबलेट से आपका ब्लड प्रेशर बहुत गिर सकता है इसके इलावा यदि आपको हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत है यह दवा चल रही है तो उसके साथ मैनफोर्स टेबलेट का इस्तेमाल कभी नहीं करना चाहिए| मैनफोर्स टेबलेट का इस्तेमाल उन लोगों को नहीं करना चाहिए जिन लोगों को

लो ब्लड प्रेशर हो

हाई कोलेस्ट्रोल की शिकायत हो

किसी प्रकार की दिल की बीमारी हो

लिवर से जुड़ी कोई बीमारी हो

किडनी की बीमारी हो

See also  दिव्य यौवनामृत वटी के फायदे नुकसान, लेने का तरीका विधि – divya yauvanamrit vati benefits and side effects review in HIndi

दवाइयों से एलर्जी हो

पेट में अल्सर की शिकायत हो

इसके अलावा शरीर से जुड़े कई रोग होते हैं जिनमें मैनफोर्स टेबलेट ना खाने की सलाह दी जाती है| आपको मैनफोर्स टेबलेट का इस्तेमाल करना है या नहीं करना और प्रयोग की विधि क्या है के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए डॉक्टर से सलाह लीजिए|

मैनफोर्स टेबलेट का मूल्य कितना होता है – manforce tablet price in Hindi

मैनफोर्स 100 एमजी कब मूल्य लगभग ₹8 प्रति गोली के आस पास होता है| मैनफोर्स टेबलेट का प्राइस ऑनलाइन और ऑफलाइन अलग-अलग हो सकता है| अधिक जानकारी के लिए आप किसी नजदीकी मेडिकल स्टोर वाले से संपर्क कर सकते हैं|

मैनफोर्स टेबलेट के फायदे नुकसान और कैसे इस्तेमाल करें यानी प्रयोग की विधि के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी| यदि आपके मन में कोई परेशान हो तो हमसे जरूर पूछिए हम कोशिश करेंगे आपके प्रश्न का सही उत्तर आपको जल्द से जल्द मिल सके|

सेहत और न्यूज़ की सही जानकारी के लिए आज ही हमारी नयी website देखिये

loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here