लिंग के छोटे साइज़ को लेकर टेंशन में हैं क्या करें तो ये पढ़िए

0
930

मेरा लंड यानि पेनिस बहुत छोटा है क्या करूँ?

अक्सर पुरुष या लड़के अपने लिंग यानी पेनिस के साइज को लेकर बहुत चिंता में रहते हैं कुछ पुरुषों को ऐसा लगता है कि उनका लिंग बहुत छोटा है क्योंकि पोर्न मूवीस में दिखाया जाता है कि लिंग वास्तव में बड़े बड़े होते हैं तू ऐसी मूवीस देखकर वह लोग परेशान हो जाते हैं और अपने लिंग की तुलना दूसरों से करने लगते हैं और यह सोचने लगते हैं कि वास्तव में उनका लिंग इतना होगा कि वह अपने साथी को खुश कर सकें| इसके अलावा कुछ लड़के ऐसा भी पूछते हैं कि वास्तव में छोटा लिंग कितना छोटा हो तो उनका लिंग माइक्रोपेनिस माना जाएगा| तो आज हम ऐसी ही कुछ बातों पर चर्चा करेंगे की लिंग का साइज नॉर्मल में कितना होता है और छोटा लिंग कब छोटा माना जाना चाहिए|

loading...
ling bahut chota hai kya kare
Beautiful woman open her husband boxer and shocking with small penis

पेनिस की लंबाई नॉर्मल कितनी होनी चाहिए?

लिंग यदि बैठा हुआ है तो ऐसे में हर पुरुष का लिंग छोटा ही होता है यह बात मायने रखती है कि खड़ा होने पर लिंग की लंबाई कितनी होनी चाहिए और रिसर्च का ऐसा मानना है कि यदि आप के लिंग की साइज 5.1 से 5.9 इंच तक है तो आपके लिंग का आकार नॉर्मल माना जाएगा लेकिन यदि खड़े होने पर आपका लिंग का साइज 3 इंच से छोटा है तो ऐसा लिंग माइक्रोपेनिस की श्रेणी में आएगा जिसके लिए आप डॉक्टर से मदद भी ले सकते हैं लिंग का आकार बढ़ाने के लिए लेकिन लिंग का आकार बढ़ाने वाली दवाइयों का सेवन आपको बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं चलना चाहिए डॉक्टर के पास ऐसे कई तरीके होते हैं जिनसे आप पर पेनिस कुछ इंच तक बढ़ सकता है|

See also  लिंग (पेनिस) बड़ा करने के उपाय तरीके जो ल्ंड का साइज़ बढ़ाने के लिए काम करते है

पेनिस के साइज पर आपकी हाइट का नहीं पड़ता असर

कुछ पुरुष या लड़के ऐसा सोचते हैं कि यदि उनकी हाइट लंबी है तो उनका लिंग भी लंबा होगा लेकिन ऐसा बिल्कुल सोचना गलत होता है इसके अलावा कुछ लोग उंगली के आकार को देखकर भी यह जानने की कोशिश करते हैं कि किसी व्यक्ति का कितना लिंग बड़ा हो सकता है तो यह बात भी झूठ है इसलिए आपकी हाइट का आपके लिंग के आधार पर किसी भी प्रकार का कोई प्रभाव नहीं पड़ता|

छोटा लिंग या इरेक्टाइल डिस्फंक्‍शन

loading...

ज्यादातर पुरुष या लड़के छोटे लिंग होने की शिकायत करते हैं लेकिन वास्तव में वह लोग लिंग में तनाव की कमी यानी इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या का शिकार हो गए होते हैं | तू यदि आप तभी लिंग छोटा है तो ऐसे में आपको अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए ताकि आपका डॉक्टर आपकी सही जांच कर करें यह पता कर सके कि आपके लिंग के साथ क्या समस्या है|

मोटापा कर देता है लिंग का साइज छोटा

यदि आप मोटापे के शिकार हैं यानी कि आपकी तोंद बाहर निकली हुई है तो ऐसे में संभावित रूप से आपका लिंग छोटा हो जाएगा जिसका मात्र एक ही इलाज है कि आप अपनी डाइट पर अच्छा कंट्रोल करें और रोजाना एक्सरसाइज करें ताकि आपका मोटापा कम हो सके और जब पेट के आसपास की चमड़ी के अंदर से फैट कम हो जाएगा तो आपका लिंग भी बड़ा लगने लगेगा| इसलिए यदि आपके पेट पर तोंद आ गई है तो ऐसे में अपने लिंग के साइज को सही मत समझिए|

See also  लिंग का आकर या पेनिस साइज़ कितना बड़ा लम्बा मोटा होना चाहिए?

महिलाओं के लिए पेनिस साइज का कोई फर्क नहीं पड़ता

महिलाएं और रिसर्च ऐसा मान चुकी है कि लिंग का साइज यदि छोटा है तो भी महिला को सेक्स में संतुष्ट किया जा सकता है बस आपको सेक्स की सही कला मालूम होनी चाहिए यदि आप सेक्स की कला में निपुण है किसी भी महिला को संतुष्ट कर सकते है| इसलिए एक बात पक्का समझ लीजिए कि यदि आपका लिंग छोटा है तो ऐसा कभी मत समझे कि आप किसी महिला को संतुष्ट नहीं कर पाएंगे|

महिला की योनि का साइज भी बड़ा होता है

आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि जब महिला उत्तेजित होती है तब उसकी योनि का साइज 4 इंच से बढ़कर 10 इंच का हो जाता है ऐसे में यदि आपका लिंग छोटा है और पतला है तो ऐसे में आप आसानी से महिला को सेक्स में संतुष्ट कर सकते हैं बस आपको सेक्स करने पर ध्यान लगाना है ना की अपने लिंग के आकार पर|

कोई तरीका नहीं है पेनिस का साइज बढ़ाने का

अक्सर पुरुष अपने छोटे लिंग को बड़ा करने के लिए और मोटा करने के लिए कई प्रकार की दवाइयां, क्रीम, एक्सरसाइज, लिंग वर्धक यंत्र, लिंग बड़ा करने वाले तेल, आदि का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इन सब से भी उनके लिंग के आकार में फर्क नहीं आता लिंग को बड़ा करने का मात्र एक तरीका होता है और वह होता है सर्जरी डॉक्टर भी तभी आपको सर्जरी करवाने की सलाह देगा जब आपके लिंग का साइज 3 इंच से छोटा होगा|

तो दोस्तों आज आपने जाना कि लिंग का साइज छोटा कब छोटा माना जाता है और कैसे आप अपने छोटे पेनिस से भी किसी महिला को संतुष्ट कर सकते हैं वह भी आसानी से| यदि अभी भी आपके मन में कोई प्रशन हो तो ऐसे मैं आपको अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए क्योंकि डॉक्टर ही आपको सही सलाह दे सकता है|

loading...

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here