हर बार सेक्स करने पर या बाद में योनी में दर्द होने के कारण और उपचार

सेक्स करते समय या सेक्स के बाद योनी वेजाइना में दर्द होना

दोस्तों एक बात हम शुरुआत में बता दें कि हमारे पास कई दोस्तों के प्रश्न आ रहे हैं और उनमें से कई महिलाएं भी हैं जो यह जानना चाहते हैं की क्या हर बार सेक्स करने पर योनि या वेजाइना में दर्द होता है या नहीं? और क्या कारण है कि सेक्स करने पर या सेक्स करने के बाद हर बार योनि में दर्द होने के पीछे? तो सबसे पहले हम आपको यह बताना चाहेंगे कि यदि आप हर बार सेक्स करते हैं और आपको वेजाइना में तेज दर्द होता है या सेक्स करने के बाद में आपको कहीं देर तक दर्द महसूस होता है तू ऐसा होना नॉर्मल बात नहीं होती यह आमतौर पर dyspareunia नामक समस्या के कारण होता है जिसका अर्थ होता है कि हर बार सेक्स करने पर योनि या वेजाइना में दर्द होना ऐसा सेक्स करते समय या सेक्स करने के बाद हो सकता है| इस प्रकार का दर्द आमतौर पर बहुत तेज हो सकता है और आमतौर पर ऐसा दर्द सेक्स करते समय या सेक्स करने के बाद में महसूस होता है|

sex ke samay bahut jyada dard hone ke karan aur ilaj

dyspareunia के लक्षण क्या होते हैं?

सेक्स करते समय या सेक्स करने के बाद में योनि में बहुत तेज दर्द होने की समस्या होना|

AMP code

tampon लगाते समय दर्द होना|

योनि के अंदर लिंग जाते ही दर्द तेज हो जाना|

सेक्स करने के बाद बहुत तेज दर्द होना आमतौर पर ऐसा दर्द जलन वाला होता है|

गुप्तांग में सेक्स करते समय या सेक्स करने के बाद में दर्द महसूस होना इसके कुछ प्रमुख लक्षण होते हैं|

सेक्स करते समय या सेक्स करने के बाद में योनि वेजाइना में तेज दर्द होने के कारण

आमतौर पर सेक्स करते समय या सेक्स करने के बाद में वेजाइना में दर्द होने के पीछे का कारण होता है कि आप लुब्रिकेशन का इस्तेमाल सही से नहीं कर रहे या आप लुब्रिकेशन का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं कर रहे|

कुछ ऐसी दवाइयां महिलाएं लेती हैं जिनके कारण उनको योनि में खुश्की जब चाइना में सूखापन की शिकायत हो जाती है जिसके कारण प्राकृतिक लुब्रिकेशन की कमी होने से सेक्स करते समय और उसके बाद में योनि में दर्द रहने की समस्या आ सकती है|

वेजाइना में किसी प्रकार की चोट लग जाना, जरूरत से ज्यादा बिना लुब्रिकेशन के सेक्स करना, योनि में इन्फेक्शन होना, त्वचा संबंधी कोई रोग होना, या टाइट अंडर गारमेंट्स के कारण योनि में रगड़ लगना आदि कई कारण हो सकते हैं जो कि सेक्स के समय आपको दर्द जैसी परेशानी दे सकते हैं|

कुछ महिलाओं को दर्द तब होता है जब लिंग योनी की ज्यादा गहराई में जाता है ऐसा कई कारण से हो सकता है जैसे कि सैंडविच इन्फ्लेमेटरी डिजीज होना, यूटरिन फाइब्रॉयड की समस्या होना, आईपीएस की समस्या होना, पेल्विक फ्लोर मसल का कमजोर होना, बवासीर की समस्या होना, अंडाशय में गांठ होना, गर्भाशय से जुड़ी कोई समस्या होना आदि अन्य कारण हो सकते हैं|

हमेशा शारीरिक कारण ही सेक्स के समय योनि या वेजाइना में दर्द के पीछे जिम्मेदार नहीं होते यदि आपको इनसाइटी डिप्रेशन की समस्या है या आप अपने दिल से सेक्स नहीं करना चाहते तो ऐसे में भी जबरदस्ती सेक्स करने से योनि में दर्द की समस्या हो सकती है|  आमतौर पर जिन महिलाओं को मानसिक तनाव की समस्या होती है उनकी पेल्विक फ्लोर मसल टाइट रहती है जिसके कारण उनको सेक्स करते समय या सेक्स करने के बाद दर्द होने की समस्या सहन करनी पड़ती है|

इसके अलावा यदि किसी लड़की का बचपन में यौन शोषण हुआ है तो ऐसे में भी सेक्स करते समय या सेक्स करने के बाद योनि में दर्द हर बार होने की समस्या हो सकती है|

dyspareunia या सेक्स के समय या सेक्स के बाद योनि में दर्द का इलाज

आमतौर पर यदि सेक्स करते समय या सेक्स करने के बाद आपको जॉनी में बहुत अधिक दर्द की समस्या रहती है तो आपको अपने डॉक्टर से मिलने की सलाह दी जाती है डॉक्टर | आप किसी अच्छी गायनोकोलॉजिस्ट या स्त्री रोग विशेषज्ञ से मिलकर अपनी जांच करवा सकते हैं सही कारण का पता चलने पर ही आपको सही इलाज इलाज दिया जा सकता है आमतौर पर डॉक्टर इसके लिए आपको जरूरी टेस्ट लिख सकता है ताकि सेक्स करने के कारण दर्द की समस्या कि सही करण का पता लगाया जा सके और उसके हिसाब से ही आपको दवा या जरूरी इलाज दिया जाता है|

तो दोस्तों, यदि सेक्स करते समय या हर बार सेक्स करने के बाद वैजाइना या योनि के अंदर दर्द की समस्या आपको बार-बार हो रही है तो ऐसे में सबसे अच्छा उपाय होता है अपने डॉक्टर से मिलना ताकि सही समय पर सही कारण का पता लगाकर आपको सही इलाज मिल सके और आपको यह समस्या आगे ना हो पाए|

Leave a Comment

Don`t copy text!
%d bloggers like this: