सेक्स के बाद वीर्य योनी से बाहर निकल जाता है क्या प्रेगनेंसी होगी या नहीं ?

सेक्स के बाद वीर्य बाहर आ जाता है क्या करें?

अक्सर हमारे पास एक जैसे प्रशन आ रहे हैं जिसमें हमसे बार बार ये पुछा जा रहा है की सेक्स या सम्भोग के बाद वीर्य पूरा बाहर निकल जाता है क्या हमें प्रेगनेंसी या बच्चा पाने में दिक्कत आएगी या नहीं? जल्दी प्रेग्नेंट होना चाहते हैं यानि बच्चा पाने में पहले ही समस्या आ रही है तो ऐसे में सेक्स में वीर्य निकल जाने से क्या प्रेगनेंसी के चांस कम होंगे या नहीं? यानी प्रश्न ये है की सेक्स के बाद वीर्य योनी से बाहर लीक हो जाने से प्रेगनेंसी में प्रॉब्लम आती है या नहीं?

semen leakage after sex from vagina

सेक्स में वीर्य योनी से बाहर आना – हमारे डॉक्टर का जवाब

देखिये सेक्स करने के बाद जब वीर्य योनी से बाहर रह जाता है तो इससे प्रेगनेंसी या बच्चा पाने में कोई परेशानी नहीं आती क्योंकि आपके एक बार के वीर्य में कई करोड़ शुक्राणु होते हैं और महिला के अंदर को निषेचित करने के लिए एक शुक्राणु ही काफी होता है| इसलिए यदि सेक्स के बाद एक बूंद वीर्य भी योनी के अन्दर रह जाता है तो उसमें भी लाखों शुक्राणु हो सकते हैं जो की प्रेगनेंसी पाने के लिए काफी होते हैं|

AMP code

इसलिए सेक्स के बाद वीर्य बहुत सारा बहार निकल जाता है यानि के तो इसमें चिंता की कोई बात नहीं| आप ये बात मन से निकाल दीजिये की आपको प्रेगनेंसी यानि बच्चा पाने में दिक्कत होगी|

लेकिन यदि आप प्रेगनेंसी नहीं चाहते और सोचते हैं की योनी से पूरा वीर्य बाहर निकल गया है तो अब प्रेगनेंसी रोकने की दवा लेनी चाहिए या नहीं? तो ऐसे में आपको प्रेगनेंसी की दवा लेनी ही चाहिए क्योंकि एक बूँद से भी कम वीर्य यदि अन्दर चला जाए तो उसमें कई लाख शुक्राणु होते हैं जो की महिला के अंडे से मिलन करके प्रेगनेंसी कर सकते हैं|

इसलिए जो लोग प्रेगनेंसी पाना चाहते हैं वो ये बात मन से बिलकुल निकाल दें की सेक्स के बाद वीर्य योनी से बाहर आ जाने से बच्चा पाने में प्रॉब्लम आएगी| जो लोग बच्चा नहीं पाना चाहते उन्हें सेक्स के बाद प्रेगनेंसी रोकने की दवा लेनी ही पड़ती है वर्ना unwanted प्रेगनेंसी होने की पूरी संभावना बनी रहती है|

Leave a Comment

Don`t copy text!
%d bloggers like this: