अच्छा सेक्स टाइम कितना होना चाहिए – सम्भोग की अवधि कितनी होनी चाहिए
सेक्स की अवधि यह समय सीमा कितना होना अच्छा माना जाता है यानी सेक्स का टाइम कितना होना चाहिए जिससे आपकी पत्नी, गर्लफ्रेंड या पार्टनर पूरी तरह से संतुष्ट हो जाए| संभोग की अवधि यानी सेक्स टाइम को लेकर पुरुषों के मन में की तरफ से सवाल आते हैं सबसे सामान्य सवाल यह होता है कि सेक्स करने का समय कितने मिनट या घंटे का होना चाहिए या सेक्स करने का समय कितना लम्बा होना ठीक या स्वस्थ माना जाता है?
सेक्स का टाइम कब होने की चिंता का कारण
हर पुरुष के मन में यह सवाल उठता है क्या बे अपने साथी को पूरी तरह से संतुष्ट कर सकता है या नहीं| आपके दोस्त या मिलने वाले आपको सेक्स के टाइम के बारे में बढ़ा चढ़ाकर बताते हैं जिससे आप मानसिक तनाव में आ जाते हैं और यह सोचने पर मजबूर हो जाते हैं क्या आपका सेक्स टाइम दूसरों से कम है| इसके अलावा आप अश्लील मूवीस में यह देखते हैं कि सेक्स का टाइम आगे से 1 घंटे तक होता है तो ऐसे में आप टेंशन में आ जाते हैं और यह सोचने लगते हैं कि वास्तव में सेक्स का टाइम कितना होना चाहिए| तो चलिए जानते हैं सेक्स टाइम कितना होना चाहिए|
सेक्स करने से पहले मूड कैसा होना चाहिए
दोस्तों, हाल ही में हुई रिसर्च में ऐसा पाया गया किस सेक्स का टाइम कम या ज्यादा होना इस बात पर निर्भर करता है कि आपका और आपके साथी का मूड कैसा है| यदि दोनों के सेक्स करने का मूड ज्यादा होगा तो ऐसे में सेक्स टाइम कम होगा| इसके अलावा भी बहुत सारी बातें होती है जिस पर आपके संभोग का समय निर्भर करता है जैसे कि आपकी शारीरिक और मानसिक स्थिति या स्वास्थ्य कैसा है|
सेक्स का टाइम कितना होना कम माना जाता है
यदि आप यह जानने के इच्छुक हैं कि आपके सेक्स का टाइम कम है यह ठीक है तो रिसर्च में ऐसा पाया गया है कि जिन पुरुषों के सेक्स का समय 3 मिनट से कम हो तो ऐसे में आपको डॉक्टर से अपनी जांच करवानी चाहिए और सेक्स टाइम बढ़ाने के लिए जरूरी इलाज और दवा लेनी चाहिए| क्योंकि 3 मिनट से कम सेक्स टाइम सा होना शीघ्रपतन की श्रेणी में आता है जिसके लिए आपको आयुर्वेदिक क्या एलोपैथिक मेडिसिन लेनी चाहिए|
इसके अलावा यदि आपको मानसिक तनाव है या कोई रोग है तो उसके बारे में भी अपने डॉक्टर को बताना चाहिए|
सेक्स का टाइम पार्टनर की संतुष्टि पर करता है निर्भर
कुछ लोगों का यह कहना है कि उनके सेक्स का टाइम लगभग 3 से 7 मिनट का होता है लेकिन उनकी समस्या यह होती है कि वह अपने साथी से पहले झड़ जाते हैं जिसके कारण उनके पार्टनर की संतुष्टि पूरी तरह से नहीं हो पाती| ऐसे लोगों से हम यही कहना चाहेंगे कि आप फोरप्ले पर अधिक ध्यान दें यानी साथी को सेक्स करने से पहले पूरी तरह से गर्म कर ले ताकि आपका स्खलन होने से पहले आपके साथी का स्खलन यानी संतुष्टि हो जाए|
सेक्स का टाइम कितना होना अच्छा माना जाता है
दोस्तों जैसा कि हमने पहले बताया सेक्स का टाइम कई प्रकार के कारकों पर निर्भर करता है जैसे साथी के मूड , स्वास्थ्य, आहार, निद्रा आदि पर निर्भर करता है| लेकिन रिसर्च में ऐसा पाया गया है कि जिन पुरुषों का सेक्स टाइम 10 मिनट से लेकर 13 मिनट के बीच में है तो ऐसा सेक्स का समय अच्छा माना जाता है|
तो दोस्तों, आज आपने जाना कि सेक्स टाइम कितना होना चाहिए जिसे अच्छा माना जाता है| कुल मिलाकर यदि आपके सेक्स का टाइम 3 से 13 मिनट के बीच में है तो ऐसा समय सामान्य श्रेणी में आता है| कुछ लोगों के सेक्स का टाइम 13 मिनट से अधिक होता है जोकि बहुत अच्छा माना जाता है|