शीघ्रपतन रोकने के लिए आयुर्वेदिक जड़ी बूटी से इलाज – कौनसी दवाई वीर्य जल्दी निकलना को रोकती है?

0
4114

शीघ्रपतन कैसे रोकें उपचार, दवा, जड़ी बूटी आयुर्वेदिक दवाई लेने की विधि तरीका dose की जानकारी

आजका ख़राब खान पान, नशा, बुरी आदतों, ख़राब जीवनशैली के कारण लड़कों में शीघ्रपतन की समस्या बढती ही जा रही है| शीघ्रपतन के कई शारीरिक और मानसिक नुक्सान या साइड इफेक्ट्स होते हैं जिसका साइड इफ़ेक्ट आपकी शादीशुदा लाइफ पर और रिश्तों पर पड़ सकता है और आपकी सेक्स लाइफ ख़राब हो सकती है\ ऐसे में हर कोई शीघ्रपतन रोग को ठीक या बंद करने की दवा या मेडिसिन और gharelu उपाय या nuskhe की तलह में रहता है| आज के लेख में आप शीघ्रपतन रोकने के लिए सबसे अच्छी आयुर्वेदिक जड़ी बूटी यानि प्राकर्तिक दवाई के बारे में जानेंगे जो शीघ्रपतन की जड़ से खत्म कर सकती हैं और आपके शीघ्रपतन का इलाज या उपचार सरल बना सकती है|

loading...

best herb for shighrapatan in hindi

शीघ्रपतन का इलाज (shighrapatan treatment in Hindi)

शीघ्रपतन रोकने के लिए जरुरी होता है की आप स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं और कुछ अच्छी आयुर्वेदिक दवाई या जड़ी बूटी का सेवन करें| शीघ्रपतन रोकने की एलॉपथी दवा की बात करें तो ऐसे में अक्सर डॉक्टर आपको वियाग्रा, सिल्डेनाफिल जैसी दवा Premature ejaculation medicine) आपको लेने की सलाह देता है जिससे शीघ्रपतन ठीक हो जाता है लेकिन एलॉपथी दवा से नुक्सान या साइड इफेक्ट्स बहुत होते हैं इसलिए हमारी सलाह है की आप किसी अच्छे वैध से मिलकर शीघ्रपतन बंद करने के लिए आयुर्वेदिक दवा या herbs और उपाय अपनाएं।

शीघ्रपतन का आयुर्वेदिक उपचार | आयुर्वेदिक दवाई जो शीघ्रपतन बंद करे या रोके

loading...

शीघ्रपतन रोकने का आयुर्वेद में इलाज के दौरान आपको वो जड़ी बूटियाँ दी जाती हैं जिनकी तासीर या प्रक्रति ठंडी और जो आपके शरीर और पेट की गर्मी को शांत कर सकें|

See also  में लम्बे समय सेक्स नहीं कर पाता हूँ क्या करूं सेक्स टाइमिंग कितनी होनी चाहिए?

शीघ्रपतन रोकने के लिए आयुर्वेदिक दवा क्या है और कैसे इस्तेमाल करें?

 

शतावरी से रुकता है शीघ्रपतन | shatavari for premature ejaculation treatment in Hindi

शतावरी शीघ्रपतन रोकने की एक बहुत अच्छी  आयुर्वेदिक औषधि है| इस दवा का इस्तेमाल लेडीज और जेंट्स से जुडी कई प्रकार की सेक्स समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है| शतावरी का आधे से एक चम्मच दिन में २ बार गाय के दूध में घोलकर लिए जाने की सलाह दी जाती है| कुछ ही दिनों में शीघ्रपतन के रोगियों को आराम मिलता है।.

गोखरू से होता है शीघ्रपतन ठीक | gokhru for PE in Hindi

Gokhru जिसे गोक्षुरा भी कहा जाता है जो की शीघ्रपतन के इलाज में काफी मददगार सिद्ध होती है क्योंकि ये वात, पित्त और कफ तीनों को कण्ट्रोल करने में  मदद करती है। गोक्षुर का इस्तेमाल सेक्स power बढाने में और सेक्स problems जैसे शीघ्रपतन को दूर करने में किया जाता है क्योंकि इस जड़ी बूटी में टेस्टोस्टेरोन का लेवल बढाने वाले गुण पाए जाते हैं| आधा चम्मच गोक्षुर चूर्ण को घी के साथ दिन में २ बार लिया जाता है|

केसर से शीघ्रपतन का इलाज | kesar for pe in Hindi

केसर आपकी सेक्स power, स्टैमिना, सेक्स करने की इच्छा को बढाने में मदद करता है साथ ही रोजाना रात को सोने से पहले केसर की 5 से 7 रेशे दूध में उबाल कर पीने से आपकी शीघ्रपतन यानि वीर्य का जल्दी झड़ना की समस्या जड़ से दूर की जा सकती है|

See also  शीघ्रपतन ख़त्म करने के 12 उपाय और जरुरी टिप्स shighrapatan kaise roke

शीघ्रपतन की आयुर्वेदिक मेडिसिन होती है मकरध्वज

मकरध्वज सेक्स power बढाने की एक बहुत अच्छी जड़ी बूटी मानी जाती है जो की शीघ्रपतन रोकने का भी कार्य अच्छी तरह करती ही| मकर्धवज आपको वीर्य को बढ़ाकर मरदाना कमजोरी और नपुंसकता को दूर करने में मदद करती है| शीघ्रपतन को जड़ से खत्म करने के लिए आप मकरध्वज का सेवन भष्म या वटी के रुप में कर सकते हैं और सही खुराख के लिए किसे अच्छे वैध से संपर्क करें|

मुलेठी रोकती है शीघ्रपतन होने से

दिन में २ बार आधा आधा चम्मच मुलेठी का चूर्ण दूध के साथ लेने से आपको शीघ्रपतन दूर हो सकता है| डायबिटीज के रोगियों को इस nuskhe का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए|

शीघ्रपतन के इलाज में यदि आपको किसी दवाई से साइड इफ़ेक्ट हो या आपको सही dose के बारे में जानकारी चाहिए हो तो हमें कमेंट में पूछिए या किसी अच्छे वैध की सलाह लीजिये|

सेहत और न्यूज़ की सही जानकारी के लिए आज ही हमारी नयी website देखिये

loading...

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here