लिंग का टेढ़ापन क्या होता है? what is Peyronie’s disease in Hindi
दोस्तों, लिंग का टेढ़ा हो जाना या एक दिशा में मुड जाना को लिंग का टेढ़ापन कहा जाता है जिसका कारण होता है पेनिस में टिश्यू का बढना जिसके कारण लिंग मुड जाता है या टेढा हो जाता है| टेढ़े लिंग या पेनिस के कारण लिंग खड़ा होने पर आपको दर्द हो सकता है या फिर आपको सेक्स में परेशानी आ सकती है| इसके अलावा आप लिंग का टेढ़ापन के कारण मानसिक तनाव या हीन भावना में आ सकते हैं|
टेढ़े मुड़े हुए पेनिस को सीधा करने की क्रीम, दवाई या लोशन और मेडिसिन क्या होती है?
दोस्तों आज हम पेनिस यानि लंड या लिंग को सीधा करने की क्रीम और मेडिसिन आपको बताएँगे लेकिन उसका इस्तेमाल डॉक्टर की देखरेख में ही करना होगा वर्ना नुक्सान भी हो सकता है| मार्किट में xiaflex नाम की क्रीम और दवाई आती है इसके अलावा लिंग को सीधा करने के इंजेक्शन भी आते हैं जो की आपको डॉक्टर लिंग सीधा करने के लिए देता है| यह क्रीम लिंग पर unwanted tissue को दूर करती है जिससे आपका लिंग सीधा होने लग जाता है| xiaflex क्रीम आपको डॉक्टर से पूछकर ही उसे करनी चाहिए
xiaflex का इस्तेमाल कैसे करते हैं ?
xiaflex क्रीम हो या इंजेक्शन ये लिंग को सीधा करने की रामबाण दवा कही जा सकती है| आपको डॉक्टर क्रीम को इस्तेमाल करने की सलाह देता है इसके अलावा यदि आपके पेनिस का टेढ़ापन गंभीर है तो डॉक्टर आपको इंजेक्शन भी दे सकता है| कुल मिलाकर आप इसके बारे में और जानकारी प्राप्त कीजिये और उसके बाद यदि आपका दिल माने तो डॉक्टर के पास जाकर इसकी जानकारी लिंजिये|
xiaflex क्या काम करती है?
जी हाँ पेनिस को सीधा करने के लिए xiaflex क्रीम, इंजेक्शन या मेडिसिन बिलकुल काम करती है| बस आपको डॉक्टर की देख रेख में ही इसका use करना होता है|
दोस्तों, हमारा काम है आपको उन चीज़ों के बारे में बताना जिससे आपकी समस्या दूर हो सके| हम आपको पेनिस सीधा करने के लिए क्रीम कैसे इस्तेमाल करें या दवाई कैसे लें इसलिए नहीं बता सकते क्योंकि पेनिस एक बहुत कोमल जगह होती है हलकी सी गलती भी नुक्सान कर सकती है| इसलिए बेहतर होगा आप डॉक्टर से ही सलाह लें|
इसके साथ आप मुड़ा हुआ पेनिस सीधा करने के उपाय भी कीजिये जिससे पेनिस का टेढ़ापन सही हो जाए|
Docktar sahd ling ko sedha Karne ke liye konsi kirim use kare