unwanted 72 लेने से पहले और लेने के बाद सेक्स करने से क्या प्रेगनेंसी हो सकती है?

0
3258

unwanted 72 सेक्स से पहले लेने पर प्रेगनेंसी के कितने चांस होते हैं? | unwanted 72 before sex in Hindi

हमसे बार-बार एक क्वेश्चन पूछा जा रहा है कि क्या सेक्स करने से पहले अनवांटेड 72 ली जाए तो क्या प्रेगनेंसी के चांस या संभावना हो सकती है या नहीं? दोस्तों अनवांटेड 72 गोली एक इमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव गोली होती है या नहीं यह गोली असुरक्षित संबंध बनाने के बाद ली जाती है ताकि प्रेगनेंसी ना हो सके| यदि आप अनवांटेड 72 को सेक्स करने से पहले लेते हैं तो भी इसका असर 72 घंटों तक रहता है| इसलिए सेक्स करने से पहले यदि अनवांटेड 72 ले ली जाए तो प्रेगनेंसी की संभावना ना के बराबर होती है| लेकिन यदि अनवांटेड 72 को सेक्स करने के बाद में 24 घंटों के अंदर ना लिया जाए तो हर बीतने वाले घंटे के साथ इसका असर धीरे-धीरे कम होने लगता है| सेक्स करने के बाद अनवांटेड 72 यदि आप 72 घंटे के बाद में लेते हैं तो प्रेगनेंसी की संभावना रहती है|

loading...

Unwanted ke baad ulti hone par rehte hain pregnancy ke chance | vomiting after unwanted 72 in Hindi

दोस्तों एक बात हम आपको बताना चाहते हैं कि यदि अनवांटेड 72 लेने के बाद आपको पहले 3 घंटे के अंदर उल्टी हो जाए तो आपको दूसरी dose लेनी होती है क्योंकि उल्टी होने के साथ अनवांटेड 72 का असर खत्म हो जाता है इसलिए आपको दूसरी खुराक लेनी होती है| यदि आप उल्टी होने के बाद अनवांटेड 72 नहीं लेते तो प्रेगनेंसी की संभावना बनी रहती है|

See also  ज्यादा लम्बे समय तक सेक्स करने के लिए सबसे अच्छी सेक्स पोजीशन

Unwanted 72 प्रेगनेंसी रोकने में कितनी इफेक्टिव होती है?

यदि आपसे असुरक्षित सेक्स हो गया है और आपको डर है कि क्या अनवांटेड 72 कार्य करेगी या नहीं तो हम आपको पहले बता दे अनवांटेड 72 का असर पहले 24 घंटों में सबसे अधिक होता है जोकि लगभग 95% होता है| लेकिन समय बीतने के साथ-साथ आखिरी 48 और 72 घंटों के बीच में इसका असर आधारे जाता है | इसलिए यदि आपसे बिना प्रोटेक्शन के सेक्स हो गया है तो कोशिश करें कि अनवांटेड 72 को पहले 24 घंटे के अंदर अंदर ले ले| कुल मिलाकर जितनी जल्दी आप इस टेबलेट का सेवन करेंगे उतनी ही प्रेगनेंसी होने की संभावना कम होगी|

सेक्स के लिए कंडोम का इस्तेमाल किया है क्या अनवांटेड 72 लेनी चाहिए? unwanted 72 after sex with condom

loading...

यदि आपने सेक्स करते समय प्रोटेक्शन यानी कंडोम का इस्तेमाल किया है तो आपको अनवांटेड 72 लेने की जरूरत नहीं होती लेकिन यदि किसी कारण से कंडोम फट जाए यह आपका विर्य आपके पार्टनर के गुप्तांग पर लग जाए तो ऐसे में अनवांटेड 72 लेना ही समझदारी होगी खासकर जब आप प्रेगनेंसी नहीं चाहते|

योनि में उंगली की क्या अनवांटेड 72 लेनी होगी? vagina me ungli karne se pregnancy ho sakti hai?

कभी-कभी लड़के अपने पार्टनर को गर्म करने के लिए योनि में उंगली डाल देते हैं| लेकिन यदि आपकी उंगली पर वीर्य की थोड़ी सी भी मात्रा लगी हो तो ऐसे में प्रेगनेंसी होने की संभावना बढ़ जाती है क्योंकि वीर्य की एक बूंद में इतने शुक्राणु होते हैं जो कि आसानी से किसी को भी प्रेग्नेंट कर दे|

See also  स्वस्थ सेक्स कितनी देर तक चलना चाहिए?

unwanted 72 pregnancy chance in hindi

यदि आप मास्टरबेशन हस्तमैथुन करने के बाद सेक्स करते हैं तो आपके लिंग के अंदर वीर्य की थोड़ी सी मात्रा बाख जाती है जो कि सेक्स के दौरान आपके पार्टनर की योनि में जा सकती है इसलिए प्रेगनेंसी की संभावना से बचने के लिए अनवांटेड 72 ले लेनी चाहिए|

अनवांटेड 72 लेने के बाद फिर से सेक्स करने पर क्या प्रेगनेंसी हो सकती है?

कुछ लड़कों का एक सामान्य प्रशन होता है अक्सर लड़के पूछते हैं कि अनवांटेड 72 लेने के बाद दोबारा सेक्स करने पर क्या दूसरी गोली लेनी पड़ेगी| तो इसका उत्तर है कि यदि आप अनवांटेड 72 लेने के 12 घंटों के भीतर भीतर फिर से सेक्स करते हैं तो आपको दूसरी dose लेने की जरूरत नहीं होती| अब जितनी ज्यादा गोलियों का इस्तेमाल करेंगे उतना ज्यादा पीरियड आने में प्रॉब्लम होगी|

तो दोस्तों unwanted-72 के सेवन से संबंधित यह प्रश्न और उनके उत्तर हमने आपको बताएं| यदि आपके मन में कोई परेशान हो तो हमें कमेंट में जरूर पूछिए| हम वादा करते हैं आपके हर प्रश्न का जवाब देंगे|

सेहत और न्यूज़ की सही जानकारी के लिए आज ही हमारी नयी website देखिये

loading...

1 COMMENT

  1. Physical hone ke baad, Unwanted 72 lene ke 24 ghante ke baad, agar physical hua jaye toh kya isse pregnancy ho sakti hain yeha nhi?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here