वेजाइना या योनी से सेक्स के समय वीर्य बाहर निकलना
हमारे पास कई लोगों के प्रशन आ रहे हैं ज्यादातर लोगों का एक सामान्य प्रश्न है कि क्या सेक्स करने के बाद मिलेगा योनि से बाहर निकलना सही होता है या गलत? सामान्य रूप में समझे तो सेक्स करने के बाद वेजाइना से वीर्य योनि से बाहर निकल आता है तो यदि ऐसा होता है तो प्रेगनेंसी पाने में समस्या आ सकती है या नहीं? वेजाइना से semen का बाहर निकलना सबके साथ होता है या नहीं? इसके अलावा अगला प्रश्न यह उठता है प्रेग्नेंसी पाने के लिए दिन में या हफ्ते में कितनी बार सेक्स करना चाहिए इसके अलावा प्रेगनेंसी पाने के लिए सेक्स कब कब या कितनी बार करना चाहिए ताकि प्रेगनेंसी जल्दी बैठ जाए?
तो चली जानते हैं की सेक्स के समय वीर्य का योनी से बाहर निकलने का सही कारण क्या होता है और क्या ऐसा होने से प्रेगनेंसी में किसी प्रकार की कोई समस्या आती है की नहीं|
सेक्स के समय योनी से वीर्य बाहर आने का कारण – सही जानकारी
सेक्स करते वक्त स्खलन होने के बाद वीर्य योनी से बाहर आना बहुत ही सामान्य बात है और ऐसा हर किसी के साथ होता है| इसे समझने के लिए विस्तार में समझिये|
जब सेक्स के समय वीर्य बाहर निकलता है तो विर्य की बहुत थोड़ी सी मात्रा औरत के सर्विक्स से होती हुई गर्भाशय तक पहुँच जाती है इतनी वीर्य की मात्रा में भी लाखों शुक्राणु होती हैं जो की प्रेगनेंसी पाने के लिए काफी होते हैं|
क्या सेक्स के बाद पेशाब करने से प्रेगनेंसी होती है या नहीं?
सेक्स के बाद वीर्य की थोड़ी सी मात्रा प्रेगनेंसी करवाने के लिए आपके गर्भ्हश्य तक पहुँच जाती है इसलिए सेक्स के बाद पेशाब करने के बाद भी प्रेगनेंसी का खतरा हमेशा रहता है| सेक्स के बाद पेशाब करना योनी की सेहत के लिए अच्छा होता है लेकिन पेशाब करने से प्रेगनेंसी होने की सम्भावना पूरी रहती है|
प्रेगनेंसी जल्दी पाने के लिए दिन हफ्ते में कितनी बार सेक्स करना चाहिए?
एक्सपर्ट्स की मानें तो प्रेग्नेंट होने के लिए हफ्ते में २ या 3 बार बार सेक्स करना अच्छा माना जाता हैं लेकिन आपका जब मन करे आप सेक्स कर सकते हैं। तो प्रेगनेंसी जल्दी पाने के लिए आप हर दिन या एक दिन छोड़कर एक दिन सम्भोग कर सलते हैं|
दिन या रात में कब सेक्स करने से प्रेगनेंसी जल्दी होती हैं?
ऐसा कुछ नहीं है की प्रेगनेंसी जल्दी पाने के लिए दिन या रात में सेक्स करने से कोई फर्क पड़ता है लेकिन रिसर्च फिर भी कहती है की दिन में सेक्स करना ज्यादा स्वस्थ माना जाता है इसलिए आपका जब मन करे आप सेक्स कर सकते हैं|
तो यह थी प्रेगनेंसी और सेक्स के बारे में जरुरी बातें जिन्हें आपके ध्यान में रखना चाहिए| प्रेगनेंसी पाने के लिए सेक्स करना ही जरुरी होता है बाकी जब आपका दिल हो प्रेगनेंसी जल्दी पानी के लिए आप दिन या रात में कितनी बार भी सेक्स कर सकते हैं हम आशा करते हैं की आपकी सेक्स लाइफ अच्छी हो और आपकी प्रेगनेंसी स्वस्थ ही|