शीघ्रपतन क्या होता है वास्तव में? Virya ka jaldi discharge hona kya hai?
दोस्तों शीघ्रपतन रोकने की दवा, टेबलेट, मेडिसिन और क्रीम के बारे में जानकारी लेने से पहले यह जरूरी होता है कि आपको पूरी तरह पता होगी शीघ्रपतन की समस्या वास्तव में होती क्या है| शीघ्रपतन यानी कि सेक्स या हस्तमैथुन के दौरान वीर्य का समय से पहले गिर जाना है या निकल जाना और ऐसा जब होता है तब आप सेक्स के दौरान बहुत जल्दी डिस्चार्ज हो जाते हैं और अपने साथी को चरम सुख नहीं दे पाते जिसके कारण आप हीन भावना, मानसिक तनाव, और असंतुष्ट रहने लगते हैं|
शीघ्रपतन की समस्या के पीछे कई कारण जिम्मेदार होते हैं जैसे कि लिंग की नसों की कमजोरी, नशा करना, मानसिक तनाव में रहना, किसी दवा का सेवन करना, शरीर का स्वास्थ्य ना होना आदि| शीघ्रपतन के इलाज के लिए दवा, टेबलेट, मेडिसिन और क्रीम आप इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन सबसे पहले जान लीजिए शीघ्रपतन होने के पीछे कौन से कारण जिम्मेदार होते हैं|
क्यों होता है– शीघ्रपतन | shighrapatan hone ke karan
जैसा कि हमने पहले बताया कि शीघ्रपतन की समस्या के पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं जिसके कारण आप ज्यादा देर तक वीर्य को रोकने की शक्ति खो देते हैं और ऐसे में सेक्स के दौरान आपका वीर्य जल्दी डिस्चार्ज हो जाता है जिससे कि ना तो आप और ना ही आपका साथी संतुष्ट हो पाता है| शीघ्रपतन की समस्या आमतौर पर उन पुरुषों को होती है जिनकी लिंग की नसें ढीली या कमजोर पड़ जाती है| शीघ्रपतन की समस्या के पीछे कारणों की यदि बात करें तो फिर ऐसा जल्दी डिस्चार्ज हो जाना की समस्या के पीछे निम्न कारण जिम्मेदार होते हैं
मानसिक तनाव की समस्या होना
जरूरत से ज्यादा हस्तमैथुन करना
शराब तो अधिक सेवन करना
नशीली दवाइयों का इस्तेमाल करना
शरीर में जरूरी विटामिन और मिनरल्स की कमी होना
अजीत मिर्च मसालेदार भोजन का सेवन करना
बुरी आदतों से लिंग की नसों का कमजोर पड़ जाना
पाचन तंत्र से जुड़ी समस्या होना जैसे कि पेट खराब कब्ज की समस्या होना
आलस भरा जीवन जीना
शरीर में हार्मोन असंतुलन रहना
इसके अलावा भी बहुत सारे कारण ऐसे होते हैं जो कि शीघ्रपतन यानी कि वीर्य का जल्दी डिस्चार्ज हो जाना की समस्या के पीछे जिम्मेदार होते हैं| तो आप जानते हैं कि शीघ्रपतन या जल्दी डिस्चार्ज होने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए या वीर्य पतन को रोकने के लिए कौन सी दवा, टेबलेट, गोली, मेडिसिन और क्रीम इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे कि आप लंबे समय तक सेक्स कर पाए और अपने साथी को संतुष्ट कर पाए|
शीघ्रपतन खत्म करने वाली या रोकने वाली दवा, टेबलेट, मेडिसिन और क्रीम
यदि आपकी सेक्स करने की इच्छा बहुत तीव्र है और आपके लिंग में तनाव ठीक तरह से आता है लेकिन सेक्स के दौरान आप जल्दी झड़ जाते हैं या आप जल्दी डिस्चार्ज हो जाते हैं तो ऐसे में वीर्य का जल्दी गिर जाना की समस्या का मुख्य कारण होता है शीघ्रपतन या शीघ्र स्खलन की समस्या होना कम उम्र के लड़कों में ऐसा होना सामान्य बात होती है क्योंकि उनके शरीर में सेक्स हारमोंस बहुत अधिक होते हैं ऐसे में लड़के ज्यादा उत्तेजित हो जाते हैं और उनका वीर्य समय से पूर्व गिर जाता है| लेकिन यदि आपकी उम्र बड़ी है और आपको शीघ्रपतन की समस्या हो रही है तो ऐसे में आप शीघ्रपतन को रोकने के लिए दवा टेबलेट यात्रियों का इस्तेमाल कर सकते हैं|
जल्दी डिस्चार्ज होने की समस्या को खत्म करने के लिए या सेक्स के दौरान शीघ्रपतन का इलाज करने के लिए आमतौर पर डॉक्टर आपको शीघ्रपतन रोकने वाली गोली या दवा जिसे मार्केट में डपॉक्सिटीन (Dapoxitene) 60 मिली ग्राम नाम से जाना जाता है आप ले सकते हैं इस गोली को सेक्स करने से घंटा पहले गुनगुने पानी के साथ लेने की सलाह दी जाती है इस गोली का असर तकरीबन 4 घंटे तक रहता है शीघ्रपतन को रोकने वाली यह दवा या टेबलेट आपको जल्दी डिस्चार्ज होने की समस्या से काफी हद तक मुक्ति दिला सकती है
मार्केट में शीघ्रपतन को रोकने वाली एक क्रीम उपलब्ध है जिसे की मलहम (xylocain z %) के नाम से जाना जाता है सेक्स करने से 10 मिनट पहले स्क्रीनशॉट लिंग के अगले हिस्से पर लगाना होता है और सेक्स करने से पहले आपको अपने लिंग को धो लेना होता है ताकि यह क्रीम आपके साथी के अंदर ना जाए|
शीघ्रपतन की समस्या को रोकने वाली यह दवा और क्रीम आप डॉक्टर से पूछ कर इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि हो सकता है कि एक आदमी के लिए यह शीघ्रपतन रोकने वाली दवा या टेबलेट सही रहे लेकिन दूसरे आदमी को यह नुकसान या साइड इफेक्ट की कर सकती है तू ऐसे मैं अपनी जांच करवा कर डॉक्टर से अपने लिए दवा लिखवा लेना सबसे अच्छा रहता है|
शीघ्रपतन को रोकने के लिए घरेलू उपाय तौर तरीके
यदि आप जल्दी डिस्चार्ज होने की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं यानी शीघ्रपतन का घरेलू तौर पर इलाज करना चाहते हैं वैसे मैं कुछ आपको घरेलू उपाय अपनाने चाहिए जैसे कि
यदि आपका शरीर ठीक रहेगा तो आपको शीघ्रपतन की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा इसलिए आपको अच्छी स्वस्थ डाइट और नियमित रूप से एक्सरसाइज करते रहना चाहिए ताकि आपके शरीर के सभी कार्य सही ढंग से चलें|
मानसिक तनाव की समस्या बहुत अधिक है तो आपको योगा मेडिटेशन या किसी मनोचिकित्सक से दवाइयां मेडिसिन लेकर अपनी तनाव की समस्या को कम करने की जरूरत है|
आलस भरा जीवन जिएंगे तो आपको कई प्रकार की शारीरिक और मानसिक समस्याएं हो जाएंगी उनमें से ही एक समस्या होती है शीघ्रपतन की समस्या तो ऐसे में रोजाना आपको फिजिकल एक्टिव रहना चाहिए जिसके लिए आप घरेलू काम कर सकते हैं या फिर एक्सरसाइज कर सकते हैं कुल मिलाकर अपने शरीर को क्रियावान रखने की कोशिश करनी है|
यदि आपको हाई ब्लड प्रेशर या हाई ब्लड शुगर की समस्या है तो उसका पहले इलाज करवाएं तब आपको अपने शीघ्रपतन की समस्या से काफी आराम मिलेगा|
ज्यादा मिर्च मसालेदार भोजन, शराब का प्रयोग, सिगरेट, तंबाकू आदि आपकी सेक्सुअल लाइफ के दुश्मन होते हैं तो इनसे जितना हो सके परहेज करें|
सेक्स से पहले एक बार हस्तमैथुन कर लेने से भी शीघ्रपतन को दूर किया जा सकता है ऐसा करने से आपका सेक्स टाइम बढ़ जाता है और आप पहले से अधिक देर तक सेक्स कर सकते हैं|
शीघ्रपतन को रोकने के लिए या शीघ्रपतन के इलाज के लिए कोई भी दवा लेने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह लेना बहुत जरूरी होता है क्योंकि गलत दवा लेने से आपको कई प्रकार के साइड इफेक्ट क्या नुकसान हो सकते हैं यहां तक कि कुछ लोग तो ऐसी दवाइयां ले लेते हैं कि उन्हें नपुंसकता या नामर्दी की समस्या आ जाती है इसलिए शीघ्रपतन जा जल्दी डिस्चार्ज रोकने की दवा लेने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य ले ले ताकि आपको किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट ना हो|