लिंग खड़ा करने की दवा से भी ज्यादा ताकतवर है जैतून का तेल जानिए फायदे

0
28

लिंग खड़ा करने के लिए जैतून के तेल का सेवन और मालिश

दोस्तों बाजार में ऐसे कई प्रोडक्ट मौजूद हैं जो कि यह दावा करते हैं कि वह आपकी इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या यानी स्तंभन दोष की समस्या को ठीक कर देंगे लेकिन ऐसे दवाइयों के बहुत साइड इफेक्ट होते हैं और जरूरी नहीं कि हर किसी के लिए दवा काम करें या ना करें ऐसे में हमें उन चीजों का प्रयोग करना चाहिए जो कि लिंग को खड़ा करने में मदद कर सकें यानी कि स्तंभन दोष की समस्या को समाप्त कर सके और उन्हीं प्रोडक्ट में से एक है जैतून का तेल लिंग के लिए|  लिंग के लिए जैतून का तेल बहुत ही फायदेमंद होता है जैतून का तेल खाने से या लिंग पर लगाकर मालिश करने से आपको कई लिंग वर्धक फायदे मिलते हैं आपका लिंग मजबूत ताकतवर शक्तिशाली और कड़क हो जाता है इसके अलावा कई और फायदे हैं जैतून का तेल लिंग के लिए प्रयोग करने  से|

loading...

ओलिव आयल से ED का इलाज

जैतून के तेल में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो कि लिंग को स्तंभन देने में मदद करते हैं यानी कि लिंग में तनाव की कमी को दूर करते हैं लिंग का ढीलापन और नसों की कमजोरी की समस्या को समाप्त करके लिंग को पहले से ज्यादा शक्तिशाली बना देते हैं ऐसा जैतून के तेल में पाए जाने वाले पोषक तत्व एंटीऑक्सीडेंट विटामिन के कारण होता है| यही कारण है कि जैतून का तेल लिंग में तनाव की कमी की समस्या को दूर कर सकता है और आपको इरेक्टाइल डिस्फंक्शन से निजात दिला सकता है|तो चलिए देखते हैं कि जैतून का तेल यानी कि ऑलिव ऑयल आपकी इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या को किस तरह से सही कर सकता है|

 जैतून का तेल खाने से दूर होता है इरेक्टाइल डिस्फंक्शन

दोस्तों मोटापा हाई ब्लड प्रेशर और दिल से जुड़ी बीमारियां इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की जड़ होती है तो यदि आप कुछ हफ्ते ऑलिव ऑयल में बना हुआ भोजन करते हैं या सलाद के ऊपर ओलिव ऑयल डालकर उस का सेवन करते हैं तो ऐसे में आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल मोटापा और हाई ब्लड प्रेशर और दिल की सेहत में सुधार होने लगेगा जिससे कि आपको लिंग ना खड़ा होने की समस्या से निजात मिलेगी|

जैतून का तेल लिंग को खड़ा करने में करता है मदद

जैतून के तेल का जब आप सेवन करते हैं तब आपके शरीर को ऐसे पोषक तत्व मिलते हैं जो कि आपकी रक्त वाहिकाओं को चौड़ा कर देते हैं जिससे कि दिल से भेजा हुआ खून आपके लिंग में आसानी से प्रवेश करके लिंग को खड़ा होने में मदद करता है लिंग में तनाव लाता है और नसों की कमजोरी की जो समस्या है वह दूर करता है इसलिए आपको रोजाना जैतून के तेल का सेवन करना चाहिए और अपने लिंग की मालिश के लिए जैतून के तेल का प्रयोग करना चाहिए ऐसा करने से आप देखेंगे कि कुछ ही दिनों के अंदर आपकी स्तंभन दोष की समस्या खत्म हो जाएगी|

जैतून का तेल टेस्टोस्टेरोन के स्तर को बढ़ा देता है

जैतून का तेल यदि आप खाते हैं तो इससे आपके शरीर में पुरुष हार्मोन टेस्टोस्टेरोन का स्तर काफी अच्छा हो जाता है जिससे कि आपको कई गुना बेहतर लिंग के स्वास्थ्य में परिवर्तन नजर आते हैं आपका लिंग पहले से ज्यादा शक्तिशाली कड़क और मजबूत बन जाता है तो यदि आप जैतून के तेल से अपने लिंग की मालिश करते हैं तो आप तो फायदा और भी अधिक होगा इसके अलावा जैतून के तेल में उत्तेजना पैदा करने वाले गुण पाए जाते हैं तो ऐसे मैं आपको हर प्रकार से फायदा ही फायदा मिलने वाले हैं इसलिए आज से ही जैतून के तेल का सेवन करना शुरू कर दीजिए इसका इलाहाबाद जैसा कि हमने आपको बताया कि जैतून के तेल से मालिश करना बहुत अच्छा होता है लिंग की सेहत के लिए तो आज से ही लिंग की मालिश या मसाज करना आप शुरू कर दे|

See also  stay on power oil – फायदे नुकसान – कैसे use करें लगाने का तरीका विधि

वियाग्रा के समान या बेहतर परिणाम

रिसर्च में ऐसा पाया गया है कि इरेक्टाइल डिस्फंक्शन को खत्म करने वाली जो दवाइयां होती है जैसे कि वियाग्रा आदि से भी पावरफुल होता है जैतून के तेल की मालिश करना और जैतून के तेल का सेवन करना तो यदि आप लिंग खड़ा करने के लिए वियाग्रा या कोई दूसरी दवा ले रहे हैं तो उसे आप बंद कर दें और आज से ही रोजाना कसरत करें जैतून के तेल से लिंग की मालिश करें और जैतून के तेल को अपने भोजन में शामिल करें|

ईडी दवाओं की तरह कोई दुष्प्रभाव नहीं

पारंपरिक दवाएं साइड-इफेक्ट्स की एक लंबी सूची के साथ आती हैं। वियाग्रा जैसी ईडी दवाओं का लंबे समय तक उपयोग सिरदर्द, पीठ दर्द और दृश्य गड़बड़ी जैसे दुष्प्रभाव पैदा कर सकता है।  इसके विपरीत यदि आप जैतून के तेल का इस्तेमाल करते हैं तो आपको हर प्रकार से फायदा होगा और वह भी बिना किसी नुकसान या साइड इफेक्ट के तो जैसा कि हम आपको शुरू से कहते आ रहे हैं कि जैतून के तेल  से अपने लिंग की मालिश करें और जैतून के तेल का सेवन करें आपको बहुत अच्छे  प्रभाव देखने को मिलेंगे|

क्या जैतून के तेल की अधिकता आपके यौन स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है?

जैसा कि आप सब जानते हैं कि हर चीज की एक लिमिट होती है लिमिट से ज्यादा हर चीज बोली होती है इसलिए यह बात जैतून के तेल पर भी लागू होती है इसलिए आपको चाहिए कि जैतून के तेल का सेवन आप नियमित करें लेकिन लिमिट में करें जरूरत से ज्यादा अच्छे परिणाम पाने के चक्कर में जरूरत से ज्यादा जैतून के तेल का सेवन यदि आप कर लेते हैं तो आपको पेट से जुड़ी समस्याएं आ सकती हैं जैसे की उल्टी दस्त या बदहजमी या पेट में मरोड़ आना आदि|

See also  जैतून का तेल (ओलिव आयल) खाने और लिंग पर लगाकर मालिश करने के फायदे?

जैतून का तेल लिंग को लंबा और मजबूत बनाता है

जैसा कि हम शुरू से ही कहते आ रहे हैं जैतून के तेल की यदि आप मालिश अपने लिंग पर करते हैं और ऐसा यदि आप रोजाना करते हैं और मालिश करते समय आप हस्तमैथुन नहीं करते तो ऐसे में आता लिंग धीरे-धीरे स्वस्थ होता चला जाएगा और स्वस्थ लिंग पहले से ज्यादा लंबा और मोटा हो जाएगा इसलिए जैतून के तेल का सेवन भी याद करें और जैतून के तेल से अपने लिंग की मालिश भी करें ऐसा करेंगे तो आपको फायदे ही फायदे मिलेंगे सबसे जरूरी बात अब आपको बताने जा रहे हैं कि आप जैतून के तेल का इस्तेमाल जरूर करें लेकिन इसके इलावा आप रोजाना वर्जिश यानी कसरत करें ताकि आपके शरीर हेल्दी हो सके और जब हेल्दी शरीर होगा तो आपका लिंग भी हेल्दी होता चला जाएगा आपको स्तंभन दोष या लिंग की नसों में कमजोरी का ढीलापन जैसी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी|

आखरी शब्द

दोस्तों जैसा कि आपने देखा कि जैतून का तेल का सेवन करने से और जैतून के तेल से लिंग की मालिश करने से आपको लिंग से जुड़े बहुत सारे फायदे मिलते हैं  इसके साथ-साथ आपको अपनी जीवनशैली के अंदर भी सुधार करना होगा और स्वस्थ जीवन जीना होगा यदि आप किसी प्रकार का कोई नशा करते हैं तो उसकी आदत को छोड़ना होगा और जैसे-जैसे आप स्वस्थ होते जाएंगे वैसे वैसे आपका लिंग भी स्वस्थ होता जाएगा तो यह कि आज की जानकारी यदि आपके मन में कोई परेशान हो तो हमसे कमेंट में लिखकर जरूर पूछें हम और हमारी टीम आपकी सहायता करने के लिए हर समय तत्पर रहती है धन्यवाद|

 

सेहत और न्यूज़ की सही जानकारी के लिए आज ही हमारी नयी website देखिये

loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here