वियाग्रा की गोली या टेबलेट किस काम आती हैं?
आज हम आप को बताएंगे की वियाग्रा टेबलेट किया गोली खाने से क्या नुकसान या साइड इफेक्ट हो सकते हैं| शायद आपको पता ही होगा वियाग्रा टेबलेट या गोली का इस्तेमाल मर्दाना शक्ति बढ़ाने के लिए किया जाता है वियाग्रा की टेबलेट लेने के बाद आपको लिंग की नसों में कमजोरी, लिंग का ढीलापन लिंग में तनाव की कमी बढ़ती उम्र के कारण आई लिंग में कमजोरी आदि समस्याएं टेंपरेरी रुप से कुछ घंटों के लिए दूर हो जाती है जिसके कारण आपसे एक्स का लंबे समय तक आनंद प्राप्त कर सकते हैं| बड़े बूढ़े हो या लड़के आजकल भी वियाग्रा की टेबलेट आसानी से उपलब्ध होने के कारण लंबे समय तक सेक्स करने के लिए इस्तेमाल करते हैं| कुछ लोग वियाग्रा टेबलेट को बार-बार इस्तेमाल करते रहते हैं | ऐसा करने से कई प्रकार के नुकसान या साइड इफेक्ट देखने पढ़ सकते हैं| तो चलिए जानते हैं कि viagra टैबलेट या गोली खाने से क्या नुकसान या सिफे इफ़ेक्ट हो सकते हैं? यानि viagra side effects in Hindi.
वियाग्रा की गोली कैसे काम करती है?
जैसा की आप सबको पता ही होगा की वियाग्रा की टेबलेट का इस्तेमाल स्तंभन दोष यानी कि लिंग में तनाव की कमी के उपचार के लिए इस्तेमाल में किया जाता है| वियाग्रा टेबलेट लेने से इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या दूर हो जाती है लेकिन कुछ समय के लिए और जब आप दियातरा टेबलेट लेते हैं तो आपका लिंग कुछ घंटों के लिए खड़ा रहता है जिसके कारण आप लंबे समय तक सेक्स का आनंद प्राप्त कर सकते हैं| वियाग्रा टेबलेट कान की तरह से करती है कि वियाग्रा के अंदर सीलदेनाफिल नामक केमिकल पाया जाता है जो कि लिंग की नसों को रिलैक्स करता है इसके साथ ही लिंग में खून के दौरे को बड़ा करके आप को मजबूत जोरदार स्तंभन देने में मदद करता है| कुल मिलाकर जब आप सेक्स करने से 1 घंटा पहले वियाग्रा की गोली खाते हैं तो आपको कुछ देर के लिए लिंग में मजबूत स्तम्भन मिलता है |
वियाग्रा की गोलियां टेबलेट खाने के नुकसान के साइड इफेक्ट
जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि यदि आप वियाग्रा की टेबलेट बार-बार खाते हैं तो इसके कुछ नुकसान या साइड इफेक्ट हो सकते हैं|
यदि सबसे पहले वियाग्रा की गोली खाने के नुकसान की बात करें तो इस गोली का इस्तेमाल करने के बाद आपका पेनिस कम से कम 4 घंटे तक खड़ा रहता है लेकिन कुछ लोगों के साथ ऐसा हो जाता है कि उनका लिंग खड़ा होने के बाद बैठ नहीं पाता और ऐसा जब होता है तो लिंग की नसों को नुकसान पहुंच सकता है इसलिए यदि आपके साथ ऐसा हो जाए कि आपने याद रखिए गोली खाई और उसके बाद आपका लिंग बैठ ना रहा हो तो तुरंत आपको डॉक्टरी सहायता के लिए जाना चाहिए सही समय पर इलाज न करवाने पर लिंक को परमानेंट नुकसान पहुंच सकता है|
वियाग्रा के साधारण side effects | वियाग्रा की गोली खाने के नुकसान
वियाग्रा की गोली खाने के बाद आम तौर पर कुछ साधारण साइड इफेक्ट क्या नुकसान देखने को मिल सकते हैं तो चलिए जानते हैं वह कौन से साधारण साइड इफेक्ट क्या नुकसान है जोकि वियाग्रा की टेबलेट खाने के बाद आपको देखने में मिल सकते हैं|
वियाग्रा खाने के बाद सबसे साधारण साइड इफेक्ट यह होता है कि वियाग्रा खाने वाले व्यक्ति को सिर में दर्द होने की समस्या आ सकती है और ऐसा होना एक आम बात होती है| वियाग्रा के कारण होने वाला सिरदर्द नींद लेने के बाद सही हो ही जाता है लेकिन यदि आपका सिर दर्द नींद के बाद भी ठीक ना हो तो आप एस्प्रिन या फिर कोई अन्य पेन किलर ले सकते हैं|
वियाग्रा की गोली खाने के अन्य नुकसान के हो सकते हैं कि आपको जी मिचलाना, चेहरे में लालिमा आना, नाक बंद होना चक्कर आना जैसे नुकसान दिखाई दे सकते हैं|
वियाग्रा की गोली लेने के बाद चक्कर आना एक आम बात होती है इसलिए आपको ड्राइविंग करने से परहेज करना चाहिए|
वियाग्रा की गोली खाने के अन्य नुकसान के होते हैं कि आपको दिखाई देने में धुंधलापन की समस्या आ सकती है जो की वियाग्रा का असर खत्म होने के बाद ठीक हो जाती है लेकिन यदि आपका आंखों का धुंधलापन ठीक ना हो रहा हो तो ऐसे मैं आपको आंखों के डॉक्टर के पास जाकर अपना इलाज करवाना चाहिए|
वियाग्रा की टेबलेट या गोली लेने के अन्य नुकसान
हमने आपको पहले बताया कि भी आग्रह की टेबलेट बार-बार लेने से आपको नुकसान होने की संभावना अधिक रहती है| इसके अलावा हमने कुछ आपको साइड इफेक्ट भी बताएं लेकिन उन साइड इफेक्ट के अलावा भी आपको दूसरे साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं जैसे
शरीर पर लाल चकत्ते बन्ना
शरीर और जोड़ों में दर्द होना
दिल की धड़कन तेज हो जाना
ब्लड प्रेशर बढ़ जाना है या अधिक हो जाना
पेट में गड़बड़ी की समस्या उत्पन्न हो जाना
नाक बंद हो जाना या नाक बहना
कानों में घंटी की या हवा चलने की आवाज आना|
वियाग्रा की गोली खाने से हो सकते हैं गंभीर नुकसान
कभी-कभी कुछ लोगों के साथ ऐसा हो जाता है कि उनको वियाग्रा की टेबलेट लेने के बाद गंभीर नुकसान देखने को मिल सकते हैं जैसे
आंखों के आगे अंधेरा छा जाना या बिलकुल भी दिखाई ना देना
आंखों में खून का जन्म जाना ही आंखों में सूजन की समस्या आ जाना
ब्लड प्रेशर अचानक से गिर जाना या बेहोश हो जाना
यदि किसी को दिल से जुड़ी कोई समस्या हो तो हार्ट अटैक होने की भी संभावना रहती है
दिल की धड़कन ए अचानक से बढ़ जाना या छड जाना
गले में या मुंह में सूजन आ जाना
लिंग से खून आने लगना
सुनाई देने में दिक्कत आना या बिल्कुल भी सुनाई ना देना
दोस्तों, वियाग्रा खाने के लिए वह साइड इफेक्ट होते हैं जो कि हजार में से एक आदमी में देखने को मिल सकते हैं| इसलिए यदि आप यात्रा टेबलेट को बार-बार इस्तेमाल कर रहे हैं बेहतर यही होगा कि आप अपने डॉक्टर से पूछ कर ही इस गोली का इस्तेमाल करें|
वियाग्रा से एलर्जी या नुकसान होने पर डॉक्टर से कब मिलना चाहिए?
जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि हजार में से एक आदमी को गंभीर साइड इफेक्ट हो सकते हैं ऐसी स्थिति में आपको डॉक्टर के पास इलाज के लिए जाना चाहिए इलाहाबाद कुछ साइड इफेक्ट ऐसे होते हैं जब डॉक्टर से मिलना और भी जरूरी हो जाता है|
यदि आपको पहले से दिल से जुड़ी कोई बीमारी है या छाती में दर्द है तो डॉक्टर से जरूर मिलना चाहिए
यदि लिंग खड़ा होने के बाद बैठ ना रहा हो तो ऐसे में भी डॉक्टर से जरूर मिलना चाहिए
यदि आपको ठीक तरह से दिखाई ना दे रहा हो या दिखाई देना बिल्कुल बंद हो जाए तो डॉक्टर से आपको मिलना चाहिए
दिल का दौरा पड़ने पर डॉक्टर से मिलना सबसे जरूरी होता है इसके अलावा त्वचा संबंधी एलर्जी होने पर भी डॉक्टर से मिलना चाहिए|
यह वह मुख्य साइड इफेक्ट है जब आपको डॉक्टर से मिलने की सलाह दी जाती है सही समय पर इलाज न करवाने पर आपको गंभीर साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं|
वियाग्रा के नुक्सान से बचाव के तरीके और उपाय
वियाग्रा के नुकसान या साइड इफेक्ट को बचने के लिए सबसे जरुरी बात होती है कि आप डॉक्टर से पूछ कर ही दवा का सेवन करें इसके अलावा वियाग्रा के नुकसान से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे
जिस दिन आप वियाग्रा की टेबलेट या गोली खाएं उस दिन शराब का सेवन कभी ना करें| शराब के साथ ही दवा का सेवन करने से आपको गंभीर साइड इफेक्ट हो सकते हैं जैसे कि चक्कर आना, ब्लड प्रेशर कम हो जाना, लिंग में सही तनाव ना मिल पाना आदि|
जितनी dose आपको डॉक्टर ने बताई हो उतनी ही dose में वियाग्रा का सेवन करें क्योंकी जरूरत से अधिक बार बार वियाग्रा का सेवन करने से आपको गंभीर साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं|
यदि आप किसी प्रकार का नशा करते हैं तो बिना डॉक्टर की सलाह के वियाग्रा का सेवन करने से परहेज करें|
दोस्तों यदि आप वियाग्रा के नुकसान से बचना चाहते हैं तो बिना डॉक्टर की सलाह के इस दवा का सेवन कभी ना करें| इसके अलावा यदि आपको वियाग्रा खाने के बाद किसी प्रकार का को साइड इफेक्ट्स या वियाग्रा खाने से नुक्सान हो तो तुरंत अपने डॉक्टर से मिलिए|