वीर्य को गाढ़ा करने की आयुर्वेदिक दवाई का नाम
वीर्य को गाढ़ा करने के लिए और वीर्य का पतलापन दूर करने के लिए साथ ही सेक्स पावर को बढ़ाने के लिए दवाई के बारे मैं जानकारी पाने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि वीर्य क्यों पतला हो जाता है| आयुर्वेदिक जानकारों के अनुसार खराब खानपान, भोजन में पोषण की कमी, जरूरत से ज्यादा हस्तमैथुन करना, नशा करना, शराब का सेवन करना, और कई प्रकार के दूसरे कारणों से वीर्य में पतलापन आ जाता है ऐसे में पुरुष नपुंसकता नामर्दी, वीर्य में शुक्राणु की कमी, शीघ्रपतन, धात रोग जैसी समस्याओं से परेशान हो जाता है और ऐसे में वीर्य को गाढ़ा करने वाली दवाई के बारे में जानकारी पाना चाहता है ताकि वीर्य के पतलेपन के कारण आई नपुंसकता या नामर्दी की समस्या खत्म हो सकती|
वीर्य को गाढ़ा करने वाली एलोपैथिक दवाई के बहुत सारे साइड इफेक्ट होते हैं ऐसे में जरूरी हो जाता है कि आप आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का सहारा ले क्योंकि एलोपैथिक दवाइयां भी इन जड़ी बूटियों से ही बनी होती है लेकिन एलोपैथिक दवा लेने से आपको नुकसान होता है पर आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से नहीं| तो चलिए जानते हैं वीर्य को गाढ़ा करने के लिए कौन सी आयुर्वेदिक दवाई आपको लेनी चाहिए ताकि आपका वीर्य गाढ़ा हो जाए और आपकी सेक्स पावर भी कई गुना बढ़ जाए और आप अपने से जीवन का आनंद प्राप्त कर सके|
वीर्य को गाढ़ा करने और सेक्स पावर बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवाई
वीर्य को गाढ़ा और सेक्स पॉवर की दवाई है अश्वगंधा चूर्ण
अभी आप अपने वीर्य का पतलापन दूर करके अपने वीर्य को गाढ़ा बनाना चाहते हैं और इसके लिए आप आयुर्वेदिक दवा की तलाश में है तू ऐसे में अश्वगंधा आपकी काफी मदद कर सकता है क्योंकि अश्वगंधा में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो आपके वीर्य को गाढ़ा करने के साथ-साथ वीर्य में शुक्राणु की मात्रा और गतिशीलता को बढ़ाने में मदद करते हैं| यह आपके शरीर में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन के लेबल को बड़ा करके आपके शरीर में वीर्य के निर्माण की प्रक्रिया को तेज करते हैं तो ऐसे में आपको रोजाना सुधरे हल्का फुल्का स्वस्थ नाश्ता करने के बाद एक गिलास दूध में एक चम्मच अश्वगंधा चूर्ण का घोल करके खाली पेट पीने की सलाह दी जाती है यदि ऐसा आप प्रतिदिन कुछ हफ्तों के लिए करते हैं तो ऐसे में आप का वीर्य पुष्ट और गाढा बन जाएगा|
वीर्य का पतलापन दूर करने की दवा है पैनेक्स जिंसेंग
पैनेक्स जिसेंग जिसे की सामान्य भाषा में कोरियन जिंसेंग नाम से जाना जाता है इसे आप किसी अच्छे आयुर्वेदिक दवा की दुकान से प्राप्त कर सकते हैं या ऑनलाइन आर्डर भी कर सकते हैं| कोरियन जिन सिंह के सेवन से आपके शरीर में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का लेवल बढ़ जाता है जिसके कारण शुक्राणु 4 वीर्य बनने की प्रक्रिया तेज हो जाती है जिसके कारण नया बनने वाला है वीर्य गाढ़ा और नए शुक्राणु से भरपूर होता है|
वीर्य गाढ़ा करने की घरेलू दवाई है लहसुन
वीर्य का पतलापन यदि आपको परेशान कर रहा है तो ऐसे में आप लहसुन खाकर अपनी परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं क्योंकि लहसुन में कामोद्दीपक गुण पाए जाते हैं जो कि आपके शरीर में विशेष रूप से योगी छोड़ते हैं जो कि वीर्य के निर्माण के लिए आवश्यक होते हैं| लहसुन के अंदर एलीसिन, मिलेनियम पर जाता है जो कि वीर्य को बढ़ाने में मदद करता है साथ ही आपकी सेक्स पावर में भी सुधार करता है| ऐसे में यदि आप रोजाना सुबह उठकर दो या तीन कच्चे लहसुन की पालिया खाते हैं और भोजन में लहसुन का प्रयोग अधिक करते हैं तो ऐसे मैं आपके शरीर में वीर्य की मात्रा में अधिकता आती है और आपकी सेक्स पावर भी पहले की तुलना में बहुत अच्छी हो जाती है|
वीर्य गाढ़ा करना है तो पिए ग्रीन टी
यदि आपका वीर्य पतला हो गया है और आप वीर्य को गाढ़ा करना चाहते हैं तो साधारण या सामान्य चाय पीने के स्थान पर आपको ग्रीन टी का सेवन करना चाहिए क्योंकि इस ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट भाई जाते हैं जो कि आपकी फर्टिलिटी को सुधारते हैं और ऐसा जो होता है तो आपके शरीर में वीर्य और शुक्राणु के निर्माण की प्रक्रिया अच्छे ढंग से चलती रहती है तो ऐसे में साधारण चाय ना पीकर आज से ही ग्रीन टी पीना शुरू कर दीजिए|
माका जड़ होती है वीर्य के पतलेपन को दूर करने की मेडिसिन
यदि आप माका की जड़ कि झुमका एक चम्मच दिन में दो बार दूध के साथ लेते हैं तो ऐसा करने से आप की प्रजनन क्षमता बहुत अधिक बढ़ जाती है जिसके कारण आपके शरीर में वीर्य का निर्माण तेजी से होने लगता है और आपके वीर्य का पतलापन दूर हो जाता है| माका की जड़ के चूर्ण को आप किसी अच्छे आयुर्वेदिक दवा या ऑनलाइन स्टोर से प्राप्त कर सकते हैं |
वीर्य पुष्ट करने की प्राकृतिक दवा है एक्सरसाइज
यदि आप जड़ी-बूटी या वीर्य गाढ़ा करने की दवाइयों का सेवन करना चाहते हैं या वीर्य का पतलापन दूर करने वाली वाली दवा का सेवन करना चाहते हैं तो तब तक आपको फायदा नहीं मिलेगा जब तक आप नियमित रूप से एक्सरसाइज नहीं करते| एक्सरसाइज आपके शरीर के सभी कार्यों को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए जरूरी होती है और यदि आपके शरीर के सभी कार्य सही रहेंगे तो आपके लैंगिक कार्य भी सही रहेंगे जिसके कारण आपके शरीर में वीर्य का निर्माण ठीक ढंग से होता रहेगा और वीर्य का गाढ़ा पन अपने आप ही बढ़ता चला जाएगा| इसलिए रोजाना कम से कम आधा घंटा एक्सरसाइज करने की अपनी आदत बनाएं और वीर्य के पतलेपन के कारण आई नपुंसकता और नामर्दी की समस्या से छुटकारा पाएं| एक्सरसाइज करने से आपकी सेक्स्पावर भी बहुत अच्छी हो जाती है जिससे कि आप अपनी सेक्स लाइफ का भरपूर आनंद उठा पाते हैं|
वीर्य को गाढ़ा करने की मेडिसिन है कौंच का बीज
वीर्य को गाढ़ा करने की अगली आयुर्वेदिक मेडिसिन मानी जाती है कौंच का बीज| कौंच के बीज के चूर्ण के अंदर वीर्य को गाढ़ा करने वाले बहुत असरदार गुण पाए जाते हैं| कौंच के बीज के चोरों का एक चम्मच सुबह खाली पेट दूध के साथ कुछ दिन तक लेने से वीर्य का पतलापन दूर हो जाता है और भी ले जेल के समान गाढ़ा होने लगता है लावा कौंच के बीज का चूर्ण खाने से आपकी सेक्स करने की शक्ति और स्टेमिना में भी बढ़ोतरी होती है और किसी भी कारण से आई नपुंसकता या नामर्दी की समस्या से आपको छुटकारा मिल जाता है| कौंच के बीज के चूर्ण को आप किसी अच्छे आयुर्वेदिक दुकान से प्राप्त कर सकते हैं|
वीर्य गाढ़ा करने की जड़ी बूटी है दमियना
वीर्य का पतलापन या वीर्य की शरीर में कमी होना या फिर वीर्य के अंदर शुक्राणुओं की कमी की समस्या है तो आपको दमियना की पत्तियों को एक कप गर्म पानी में डालकर के पांच 10 मिनट के लिए उबाल ने के बाद छान करके दिन में दो या तीन बार पीना चाहिए ऐसा करने से आपके वीर्य का गाढ़ापन बढ़ने लग जाता है और वीर्य के पतलेपन की समस्या जड़ से खत्म हो जाती है|
कुल मिलाकर इस लेख के अंदर हमने आपको यह बताने की कोशिश की है कि किस प्रकार आप नुकसानदायक एलोपैथिक दवाइयों का सेवन करके या अन्य प्रकार की ऑनलाइन बिकने वाली दवाइयों का सेवन करके अपने आप को नुकसान ना पहुंचाएं| बल्कि ऐसी आयुर्वेदिक चीजों का इस्तेमाल करें वीर्य गाढ़ा करने के लिए जो कि सदियों से हमारे पूर्वजों के समय से चलती आ रही है| किसी भी चूर्ण, जड़ी बूटी या वीर्य गाढ़ा करने की दवाई या मेडिसिन का सेवन करने से पहले अपने डॉ या किसी अच्छे आयुर्वेदिक वैद्य की सलाह अवश्य ले ले|