सेक्स टाइम बढाने की आयुर्वेदिक दवा और एलोपैथिक मेडिसिन

0
911

सेक्स टाइम कैसे ज्यादा करें – सेक्स टाइम बढ़ाने की दवाई की जानकारी

दोस्तों आज हम बात करेंगे तुम कैसे अपने सेक्स टाइम को बढ़ाकर आप सेक्स का पूरी तरह से आनंद प्राप्त कर सकते हैं| सेक्स के बारे में हमारे समाज में चर्चा करना शर्म की बात मानी जाती है यही कारण है कि यदि किसी को सेक्स से संबंधित समस्या हो जैसे कि सेक्स पावर कम होना, सेक्स टाइम कम होना, या किसी अन्य प्रकार की यौन समस्या होने पर अक्सर लड़के या पुरुष कई प्रकार की दवाइयों का इस्तेमाल करने लगते हैं लेकिन उनको सही जानकारी ना होने के कारण सही दवा नहीं मिल पाती और ऐसे में लोग अक्सर सेक्स टाइम बढ़ाने की गलत दवाई ले लेते हैं जिससे उनको किसी प्रकार का कोई फायदा नहीं मिलता|

loading...

sex time kaise badhaye dawa dawai tablet

यदि आप अपने सेक्स टाइम को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको चाहिए कि अपनी सेक्स पावर को बढ़ाने की कोशिश करें| यदि आपकी सेक्स पावर अच्छी होगी तो सेक्स करने की टाइमिंग भी अच्छी होगी| सेक्स टाइम बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक दवा या एलोपैथिक मेडिसिन या दवाई लेने से भी यह जरूरी होता है कि आप अपने मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाएं इसके लिए रोजाना आपको योगा और मेडिटेशन करनी चाहिए साथ ही रोजाना आपको आधा घंटा एक्सरसाइज करनी चाहिए ताकि आपका शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा हो सके और जब शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा होगा तब बाकी सेक्स पावर और सेक्स करने की टाइमिंग भी अच्छी होगी|

loading...

इस लेख में हम जानेंगे कि सेक्स करने का टाइम बढ़ाने के लिए सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवा कौन सी होती है और सेक्स टाइम बढ़ाने के लिए कौनसी एलोपैथिक गोलि या मेडिसिन आप इस्तेमाल करके लंबे समय तक सेक्स कर सकते हैं और यह भी पता करेंगे कि सेक्स पावर कौन टाइमिंग बढ़ाने की दवाइयां आपको किस तरह से लेनी चाहिए|

See also  शीघ्रपतन रोकने वाली गोली टेबलेट कौनसी है? Shighrapatan Rokne Ki Dawa Ka Naam

सेक्स टाइमिंग बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक दवा

सेक्स पावर और टाइमिंग बढ़ाती है अश्वगंधा

सेक्स पावर और सेक्स टाइमिंग बढ़ाने का सबसे सरल तरीका आयुर्वेद के अनुसार यह होता है कि आप रोजाना अश्वगंधा चूर्ण का दूध के साथ सेवन करें| अश्वगंधा आपकी सेक्स पावर के साथ-साथ आपकी शारीरिक और मानसिक सेहत को बेहतर बनाने में मदद करता है जिसके फल शब्द रूप आपके शरीर में ऊर्जा कोर्स स्टैमिना में बढ़ोतरी होती है और आपकी सेक्स टाइमिंग पहले से काफी अच्छी हो जाती है|

सेक्स करने का टाइम बढ़ाने के लिए अश्वगंधा पाउडर देने का सही तरीका होता है कि आप खाना खाने के बाद कुछ देर बाद गाय के दूध के साथ करीब आधा चम्मच अश्वगंधा चूर्ण में दिन में दो बार ले | दिनों में आप अपनी सेक्स पावर और टाइमिंग में बढ़ोतरी देखेंगे|

सेक्स टाइम बढ़ाने का तरीका है शिलाजीत

शिलाजीत सेक्स पावर सेक्स टाइमिंग बढ़ाने का एक रामबाण तरीका मानी जाती है| शिलाजीत का सेवन करने से आपकी सेक्स परफॉर्मेंस और सेक्स स्टैमिना में बढ़ोतरी होती है जैसे आपकी सेक्स पावर कई गुना बढ़ जाती है और साथ-साथ आपकी सेक्स टाइमिंग भी|

सेक्स टाइम बढ़ाने के लिए शिलाजीत को इस्तेमाल करने का सही तरीका यह होता है कि आप किसी अच्छी कंपनी के शिलाजीत कैप्सूल को खरीदें और 250 से 500 mg शिलाजीत के कैप्सूल का भोजन करने के बाद दूध के साथ सुबह और शाम को सेवन करें ऐसा कुछ दिन करने से आपको सेक्स टाइमिंग में बहुत अधिक फायदा मिलेगा|

See also  शिघ्रपतन और मर्दाना कमजोरी रोकने के लिए योगा आसन

सेक्स टाइम बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक औषधि

सेक्स टाइम बढ़ाने की अगली असरदार औषधि की होती है सफेद मूसली| सफेद मूसली में यौन दुर्बलता को दूर करने वाले गुण पाए जाते हैं और यह शीघ्रपतन के इलाज में भी अहम भूमिका निभाती है| पाउडर का नियमित रूप से सेवन करने से आपकी सेक्स टाइमिंग बढ़ जाती है और आप अपने साथी को सेक्स में पूर्ण रूप से संतुष्ट कर पाते हैं|

सफेद मूसली को सेक्स टाइम बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करने का सही तरीका यही होता है कि आप रोजाना आधे से एक चम्मच  सफेद मुसली पाउडर या चूर्ण को एक गिलास गुनगुने दूध के अंदर घोलकर पी ले| ऐसा करने से आपकी यौन दुर्बलता दूर होगी और सेक्स करने का समय काफी बढ़ जाएगा|

कौंच के बीज का चूर्ण बढ़ाता है सेक्स टाइमिंग

कौंच के बीज का चूर्ण का सेवन रोजाना करने से आपकी सेक्स पावर बढ़ती है जिसके कारण आपकी सेक्स टाइमिंग मैं इजाफा हो जाता है| कौंच के बीज का चूर्ण शीघ्रपतन और किसी भी कारण से आई नपुंसकता या नामर्दी को दूर करने में मदद करता है जिसके फलस्वरूप आप लंबे समय तक बिना रुके सेक्स का आनंद प्राप्त कर सकते हैं|

सेक्स टाइम बढ़ाने के लिए कौंच के बीज के चूर्ण की आधा चम्मच मात्रा को भोजन करने के 2 घंटे बाद गुनगुने दूध के साथ लेने से आपको फायदा होगा|

ध्यान रखिए यह जो दवाइयां हमने बताइए वह तभी असर करेंगी जब्बार रोजाना एक्सरसाइज करें और अच्छी डाइट का सेवन करें| भोजन के अंदर आपको ऐसी चीजों का सेवन करना चाहिए जिससे कि आपके शरीर को पोषण मिले और आपकी सेहत में सुधार हो जैसे मौसमी फल, हरी पत्तेदार सब्जियां, चुकंदर, तरबूज, सेब, अंडा, दूध और दही, ड्राई फ्रूट्स, मछली आदि| कुल मिलाकर यदि आपका शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर रहेगा तो आप भी सेक्स पावर और सेक्स टाइमिंग भी अच्छी रहेगी|

See also  शीघ्रपतन ख़त्म करने के 12 उपाय और जरुरी टिप्स shighrapatan kaise roke

सेक्स टाइम बढ़ाने के लिए एलोपैथिक दवाई या मेडिसिन

सेक्स टाइम बढ़ाने के लिए आप एलोपैथिक दवा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि शीघ्रपतन को रोकने के लिए आमतौर पर डिपॉक्सिटिन नामक दवाई का इस्तेमाल किया जा सकता है जिसे लेकर आप लंबे समय तक सेक्स का आनंद उठा सकते हैं और अपने साथी को संतुष्ट कर पाते हैं| इसके अलावा मैन फोर्स, सुहाग्रा, वियाग्रा आदि दवाइयों का इस्तेमाल यदि आप सेक्स करने से आते से एक घंटा पहले करते हैं तो आपका लिंग 3 से 4 घंटे तक खड़ा रहता है जिसके कारण आप आसानी से किसी को भी सेक्स में संतुष्ट कर सकते हैं|

एक बात ध्यान रखिए की सेक्स टाइम बढ़ाने की दवा चाहे आयुर्वेदिक हो या एलोपैथी मेडिसिन हो कभी भी आपको बिना डॉक्टर की सलाह के इन दवाइयों का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि जरूरत से ज्यादा या बिना बात के या डॉक्टर की सलाह के बिना किसी भी दवा का सेवन करना आपको नुकसान या साइड इफेक्ट दे सकता है| इसलिए यदि आप सेक्स टाइम बढ़ाने की कोई दवा ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद रहे हैं तो उसके बारे में अपने डॉक्टर से सलाह मशवरा कर ले कि आपके शरीर और आपकी सेहत के अनुसार आपको उस दवा का सेवन करना चाहिए या नहीं|

सेहत और न्यूज़ की सही जानकारी के लिए आज ही हमारी नयी website देखिये

loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here