स्वस्थ सेक्स कितनी देर तक चलना चाहिए?

सेक्स कितनी देर का होना चाहिए सही समय? | information about best sex duration in Hindi

जैसा की आप सभी को पता है कि सेक्स मनुष्य के लिए बहुत जरूरी क्रिया मानी जाती है यह केवल आपको मजा नहीं देती बल्कि आपकी शारीरिक और मानसिक सेहत के लिए भी बहुत जरूरी क्रिया होती है क्योंकि जो लोग स्वस्थ रुप से सेक्स करते हैं भी शारीरिक और मानसिक रूप से अधिक स्वस्थ रहते हैं तो दोस्तों इसलिए यदि आपने सेक्स करने का समय अच्छा रहता है तो ऐसे में आपकी शारीरिक और मानसिक सेहत भी अच्छी रहती है साथ ही आप को सेक्स करने के दूसरे फायदे भी मिलते हैं| सेक्स करना केवल योनि में लिंग डालकर सखलित होना नहीं होता बल्कि सेक्स शुरू फोरप्ले के साथ होना चाहिए और खत्म होने के लिए यह जरूरी होता है कि आप और आपका साथी दोनों ही सेक्स से संतुष्टि पा लें | यही कारण है कि कुछ लोगों को यह पता नहीं होता कि स्वस्थ रूप से सेक्स कितनी देर तक चलना चाहिए यानी हेल्दी सेक्स कितनी देर का होना चाहिए ताकि आपको सेक्स करने से संतुष्टि मिलने के साथ-साथ दूसरे फायदे भी मिले| तो चलिए जानते हैं कि सेक्स कितनी देर तक चलना चाहिए यह सेक्स कितनी देर तक होना अच्छा माना जाता है|

swasth sex kitni der ka hona chahiye
Games of intimate partners in bedroom, hot intimacy lovers. Passionate love couple, erotic in bed

हेल्‍दी सेक्‍स कितनी देर तक चलना चाहिए? | good sex duration time in Hindi

good or best sex duration in Hindi – ज्यादातर लोगों को यह पता नहीं होता कि सेक्स करने की से ही duration कितनी होनी चाहिए यानी कि सेक्स कितनी देर तक चलना चाहिए तो सेक्स स्वस्थ माना जाता है| 100 में से 80% स्त्री और पुरुष आधे घंटे तक सेक्स की क्रिया को करना चाहते हैं| जैसा की आप सभी को पता होगा कि ज्यादातर महिलाओं को orgasm पाने के लिए पुरुषों से अधिक देर लग जाती है और ज्यादातर महिलाएं 20 से 30 मिनट orgasm पाने मैं लगा देती है या महिला को संतुष्ट करने के लिए कम से कम आधे घंटे का समय लग जाता है और पुरुष अधिकतर कुछ ही मिनट में सखलित हो हो जाते हैं| तो यदि आप अपने साथी को शारीरिक और मानसिक रूप से संतुष्ट रखना चाहते हैं तो स्वस्थ रुप से सेक्स करने का सही समय कम से कम 11 से 15 मिनट तक का होना चाहिए| लेकिन 11 से 15 मिनट केवल योनि में लिंग डालकर रगड़ना ही नहीं होता बल्कि आपको शुरुआत में ही महिला को गरम करने के लिए फोरप्ले भी ठीक तरह से करना चाहिए क्योंकि महिला जितनी गर्म होगी इतना जल्दी उसका orgasm आएगा और वह आपके साथ पूरी तरह से सेक्स में संतुष्ट हो पाएगी|

तो यदि बात हो कि आपको कितनी देर तक सेक्स करना चाहिए या सेक्स कितनी देर तक चलना चाहिए या स्वस्थ सेक्स करने का समय कितना होना चाहिए तो सेक्स करने से पहले आपको कुछ देर फोरप्ले करना चाहिए ताकि महिला अच्छी तरह से हिट में आ जाए और उसके बाद कम से कम 10 से 15 मिनट आपको इंटर कोर्स करना चाहिए ताकि महिला और आप दोनों अच्छी तरह से संतुष्ट हो जाए कुल मिलाकर पूरे सेक्स का सही समय 15 से 20 मिनट का होना चाहिए| सेक्स चलने का समय कितना होना चाहिए इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप सेक्स की कला में कितनी निपुण है और आप औरत को कितनी जल्दी संतुष्ट कर पाते हैं| कुल मिलाकर यदि आप स्वस्थ रूप से सेक्स करना चाहते हैं तो आपको फोरप्ले पर भी ध्यान देना चाहिए|

AMP code

हेल्‍दी सेक्‍स के लिए कितनी देर तक होना चाहिए इंटरकोर्स

जैसा कि हमने पहले बताया कि ज्यादातर पुरुष और महिलाएं आधे घंटे तक सेक्स का आनंद उठाना चाहते हैं| लेकिन रिसर्च में ऐसा पाया गया है कि स्वस्थ रुप से सेक्स करने के लिए लिंग का योनि में प्रवेश कराना ही जरूरी नहीं होता को स्वस्थ रुप से सेक्स तब मजा उठाने के लिए सबसे जरूरी होता है फोरप्ले यानी कि लिंग को योनि में प्रवेश कराने से पहले आप अपने साथी को सेक्स करने के लिए कितना उकसा सकते हैं या गर्म कर सकते हैं| रिसर्च में ऐसा पाया गया है कि स्वस्थ रुप से सेक्स करने का सही समय 25 मिनट तक का होना चाहिए जिसमें की शुरुआत की 10 मिनट फोरप्ले में लगाने चाहिए और बाकी बचा हुआ टाइम इंटर कोर्स या पेनिट्रेशन का होना चाहिए और यदि आप ऐसा करते हैं तो आपका सेक्स पूरी तरह से स्वस्थ और फायदेमंद होगा|

सेक्स के दौरान फोरप्ले करना उन पुरुषों के लिए भी फायदेमंद माना जाता है जो शीघ्रपतन की समस्या से परेशान होते हैं तो ऐसे पुरुष यदि फोरप्ले के द्वारा महिला को अच्छी तरह से सेक्स करने से पहले गर्म कर देते हैं तो महिलाओं को orgasm पानी में कोई समस्या नहीं होती और पुरुष भी महिला को अच्छी तरह से संतुष्ट करने में सफल रहते हैं|

दोस्तों, सेक्स कितनी देर तक चलना चाहिए या स्वस्थ रुप से सेक्स कितनी देर का होना चाहिए की बात मायने नहीं रखती बल्कि सेक्स करने का सही समय इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितने अच्छे से महिला को गर्म कर सकते हैं और पूरी तरह से संतुष्ट कर सकते हैं| इसलिए सेक्स करने के समय की चिंता ना करके आपको और आपके साथी को पूरी तरह से सेक्स का आनंद उठाना चाहिए | इसके अलावा सेक्स करने का समय इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपके और आपके साथी के बीच में संबंध कैसे हैं|

सेक्स करने का सबसे अच्छा और बुरा समय

दोस्तों सेक्स करने का सबसे अच्छा यह सबसे बुरा समय क्या होता है? यह कथन इस बात पर निर्भर करता है कि कब आपका और आपके साथी दोनों का मन सेक्स करने का हो यानी जब आप और आपका साथी पूरी तरह से सेक्स करने के लिए तैयार हों वह समय ही सेक्स करने का सही समय होता है चाहे वह दिन का समय हो या रात का| ज्यादातर महिलाओं की सेक्स करने की इच्छा रात के समय में कम हो जाती है क्योंकि पूरा दिन काम काज करने के बाद महिलाएं थक जाती है जिसके कारण उनकी सेक्स करने की इच्छा में गिरावट आती है यही कारण है कि ज्यादातर महिलाएं सुबह के समय सेक्स करना चाहती है| कुल मिलाकर सेक्स करने का सबसे अच्छा समय तब होता है जब आप और आपका साथी मानसिक और शारीरिक रूप से सेक्स करने के लिए तैयार हो यानी कि आप कभी भी सेक्स कर सकते हैं जब आपका मन करे|

तो दोस्तों, आज आपने जाना की स्वस्थ रुप से सेक्स कितनी देर तक चलना चाहिए या हेल्थी सेक्स का समय कितना होता है| इसके अलावा हमने आपको स्वस्थ रुप से सेक्स कितनी देर का होना चाहिए के बारे में दूसरी जानकारी भी दी | यदि अभी भी आपके मन में कोई प्रशन है तो आप आप हमें कमेंट में लिख कर पूछ सकते हैं हम आपके कमेंट कर जल्द से जल्द जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे|

0 thoughts on “स्वस्थ सेक्स कितनी देर तक चलना चाहिए?”

Leave a Comment

Don`t copy text!
%d bloggers like this: