क्या योनी या वेजाइना में ऊँगली डालने से सील टूट जाती है?

Kya vagina mein ungli dalne par yoni ki seal toot sakti hai?

सेक्स को लेकर अक्सर लड़के लड़कियों के बीच में जागरूकता या सेक्स एजुकेशन की कमी होती है और सेक्स के बारे में जानकारी पाने के लिए वे डॉक्टर के पास जाने से घबराते हैं और किसी जानकार व्यक्ति से पूछने में भी संकोच करते हैं ऐसा ही एक प्रशन हमारे पास आया कि क्या योनि यानी वेजाइना के अंदर उंगली डालने से क्या लड़की की योनि की सील जिसे की मेडिकल भाषा में हाइमन कहते हैं टूट सकती है या नहीं और योनि में यदि उंगली डालनी है तो लड़की की योनि की सील को कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है ताकि भविष्य में लड़की को आगे चलकर किसी ना किसी समस्या का सामना ना करना पड़े|

kya ungli dalne par vagina ki seal toot sakti hai ya nahi

क्या योनी में ऊँगली करने से चूत की सील टूटने का खतरा होता है या नहीं?

सबसे पहले यह पता होना चाहिए की सेक्स एजुकेशन क्या होती है आमतौर पर गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड ज्यादातर ओरल सेक्स करने को अहमियत देते हैं ऐसा भी इसलिए करते हैं ताकि उनको प्रेग्नेंसी का खतरा ना रहे| अगर लड़की को तकलीफ ना हो या किसी प्रकार का वेजाइना में दर्द ना हो तो आप लड़की की योनि में उंगली डाल सकते हैं और यदि आपको कहती है की योनि में उंगली डालिए तो ऐसा करना दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगा

AMP code

योनी की सील टूटने का डर?

यदि आपके मन में यह डर है कि योनि में उंगली डालने से लड़की की वेजाइना की सील टूट जाएगी तू यह तो सच है कि उंगली से योनि में सिंचाई हो सकता है लेकिन सील नहीं टूटती ऐसे में यदि आप सेक्स नहीं करते हो और वेजाइना में उंगली डालकर ओरल सेक्स करते हैं तो ऐसे मैं आपको और आपके पार्टनर को दोनों को सेक्स में संतुष्टि मिलेगी और ऐसा करना सुरक्षित सेक्स माना जाता है जब तक की आप अपनी हाइजीन का ख्याल नहीं रखते |

योनी की सील के बारे में जानकारी

हमें नहीं पता कि आप योनि की सील के बारे में कितना जानते हैं और कैसा महसूस करते हैं| योनि की सिल वास्तव में योनि में खुलाव के आसपास की त्वचा होती है तो ऐसे में यदि आप उंगली योनि के अंदर डालते हैं तो योनि की सील नहीं टूटती

जरूरी नहीं है कि योनि की सील सेक्स या अंगली डालने से टूटे घुड़सवारी के दौरान, खेलकूद के दौरान और दूसरे कारणों से भी लड़की की योनि की सील टूट सकती है इसके अलावा उम्र बढ़ने के साथ-साथ भी वेजाइना की सील कमजोर होती जाती है और अंत में टूट जाती है इसलिए इस बात की चिंता छोड़ दें कि केवल ओरल सेक्स करने से ज्ञानी की वेजाइना के अंदर उंगली डालने से ही सील टूटती है|

योनी की सील टूटने का सत्य क्या है

तो दोस्तों जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि केवल उंगली डालने से योनि की सील नहीं टूटती और हो सकता है कि लड़की को इससे दर्द भी ना हो खासकर तब जब आप आराम से ओरल सेक्स करते हैं| जोर जबरदस्ती करने से योनि की सील टूट सकती है और आपको चिंता हो सकती है|

Leave a Comment

Don`t copy text!