हस्तमैथुन या सेक्स के बाद सिर में दर्द होने के कारण इलाज – hand practice के बाद सिर क्यों दुखता है?

0
4306

 

loading...

हस्तमैथुन करने के बाद सर में दर्द| सेक्स के बाद सिर दुखना | headache after masturbation or sex in Hindi

क्या आपका सिर hand practice करने यानि मुठ मारने या सेक्स करने के बाद दुखता है? यदि हाँ तो हस्तमैथुन या सेक्स के कई साइड इफेक्ट्स में से ये एक और साइड इफ़ेक्ट है|

headache after hand practice in hindi

loading...

हस्तमैथुन  करने या मुठ मारने के बाद सिर में दर्द होना एक आम बात होती है इसे इंग्लिश में sexual headache या  orgasm headache  कहा जाता है|  आमतौर पर लड़कों या पुरुषों को हैंड प्रैक्टिस करने के बाद या सेक्स करने के बाद सर में तेज दर्द होता है|  हस्तमैथुन  के बाद क्या सेक्स करने के बाद होने वाला ऐसा दर्द नुकसानदायक नहीं होता और किसे आप हल्की-फुल्की दवा या मेडिसिन लेकर आसानी से ठीक कर सकते हैं|   तो चलिए जानते हैं हस्तमैथुन या सेक्स करने के बाद सिर में दर्द होना यस सिर दुखना किस कारण होता है और इसका इलाज और उपाय क्या होते हैं|

सेक्स का हस्तमैथुन करने के बाद सिर में दर्द होना कैसे होता है?

दोस्तों, सेक्सुअल headache आपको सेक्स या masturbation करने के दौरान या बाद में हो सकता है और इसका दर्द धीरे या बहुत तेज हो सकता है| ऐसे दर्द की लोकेशन आप्नको के पीछे की साइड दोनों तरफ होता है| हिलने डुलने पर ये तेज होता है| ऐसे दर्द सही होने में कुछ मिनट्स, घंटे कभी कभी दिन लग सकते हैं|

सेक्स के बाद सिर में दर्द के कारण| हस्तमैथुन के बाद head pain reasons क्या होते हैं?

डॉक्टर्स मानते हैं की ह्सेक्स के दौरान या बाद में या हस्तमैथुन करने के बाद आपके दिमाग की खून की नलिकाएं ब्लड प्रेशर तेज होने के कारण सूज जाती है जिससे आपके अचानक सिर में दर्द होता है|

See also  Unwanted 72 या ipill लेने के बाद पीरियड ना आना या लेट होना या मिस होने पर क्या करें

दूसरा कारण हैं की जब आप सेक्स के मूड में होते हैं और वीर्य गिरने वाला होता है तब आपकी गर्दन और सर की मसल्स में तनाव अधिक आ जाता है जिससे आपको सेक्स के बाद में या हस्तमैथुन के बाद सिर में दर्द होता है|

जो लोग मानसिक या शारीरिक कमजोरी, सर्दी जुखाम या weakness के शिकार होते हैं उन्हें ऐसे headache अधिक होता है|

सेक्स या हस्तमैथुन के बाद या मुठ मारने के बाद सिर दुखना का इलाज | treatment for sex or masturbation headache in Hindi

यदि आपको सेक्स करने के बाद सिर में दर्द या हस्तमैथुन के बाद सिर दुखना की प्रॉब्लम बार बार होती है तो डॉक्टर को इसके बारे में बताना चाहिए| आमतौर पर डॉक्टर आपको इसके लिए दर्द निवारक दवा या मेडिसिन देता है जिससे सिर दर्द से आपको तुरंत रहत मिल जाती है|

हस्तमैथुन या सेक्स करने के बाद सर में दर्द कब होता है खतरे की घंटी?| dangers of sexual headache

कभी कभी सेक्स के बाद या मुठ मारने के बाद होने वाला head pain किसी और गंभीर रोग का लक्षण हो सकता है तो यदि आपको दुसरे लक्षण नजर आयें जैसे

उलटी होना या जी मिचलाना

गर्दन का अकड़ जाना

बेहोशी आना

तो ऐसे में तुरंत अपने डॉक्टर से मिलना चाहिए|

दोस्तों, ये थी छोटी से लेकिन जरुरी जानकारी की यदि सेक्स या हस्तमैथुन के बाद सर में दर्द क्यों किस कारण होता है और मुठ के बाद सिर दुखने का इलाज क्या है|

loading...

1 COMMENT

  1. में हस्तमैथुन रोज करता था और मेरा सर एक साल से दर्द कर रहा है क्या यह हस्तमैथुन का साइड डिफेक्ट है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here