v wash क्या है किस काम आता है कैसे use करें? v wash के फायदे नुकसान

v wash क्या है किस काम आता है? What is v wash in Hindi / for what it is used

what is v wash in Hindi – दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता होगा कि लड़का हो या लड़की दोनों के गुप्तांग बहुत ही संवेदनशील होते हैं यानी कि सेंसिटिव होते हैं इसलिए इनकी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना जरूरी होता है खासकर यदि आप लड़की हैं या महिला है तो ऐसे में आपको अपनी योनी की हाइजीन का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए क्योंकि यदि आप साफ सफाई का ध्यान नहीं लगती तो ऐसे मैं आपको योनि से जुड़ी इंफेक्शन हो सकती है इसके अलावा मूत्रमार्ग मैं इंफेक्शन के अलावा आप इधर बादशाह को भी नुकसान पहुंच सकता है और ऐसा होने पर आपको कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है|

v wash benefits side effects in HIndi

v wash क्या है और यह किस काम आता है यह जाने से पहले आप तो यह पता होना चाहिए कि आपकी योनि की pH क्या होती है| पीएच लेवल अमलियता और क्षारीयता के बीच का लेवल होता है| आमतौर पर आपकी योनि की पीएच 3. 5 से 4.5 के बीच में होती है जानी आपके योनि की त्वचा की पीएच थोड़ी अम्लीय होती है| यदि पीएच में किसी कारण से परिवर्तन हो जाए या आप साफ सफाई का ध्यान नहीं रखते तो वैसे मैं आपको कई प्रकार की समस्याएं आ सकती हैं जैसे योनि में इन्फेक्शन, जलन और खुजली आदि की समस्या आ सकती है| शायद आपको पता ही होगा कि योनि पर कभी भी केमिकल युक्त साबुन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए इसीलिए यदि आप कोई योनि में इन्फेक्शन हो जाए या योनि में से बदबू आ रही हो तो ऐसे में आपको v wash इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है|

AMP code

v wash प्लस क्या है? किस काम आता है?

v wash एक हाइजीन केयर प्रोडक्ट है जो कि लड़की या महिला की योनि में इन्फेक्शन को दूर करने में और योनि को साफ सुथरा रखने में काम में लाया जाता है| यदि आपको गुप्तांग में किसी प्रकार की कोई इंफेक्शन है, योनि में जलन और खुजली की समस्या है, योनि की पीएच को संतुलित रखना है, जय योनि की साफ सफाई रखनी है तो ऐसे में v wash प्लस भी प्रकार से मदद कर सकता है और आपके गुप्तांग को साफ सुथरा और इंफेक्शन मुक्त रखने में काम आ सकता है|

v wash का इस्तेमाल किस लिए होता है?

v wash प्लस लड़की या महिला की योनि की पीएच लेवल को संतुलन में रखता है जिसके कारण योनि पर इंफेक्शन का खतरा नहीं रहता और यदि इन्फेक्शन पहले से ही है तो ऐसे में v wash का इस्तेमाल करके आप अपनी योनि से इन्फेक्शन को दूर कर सकते हैं और योनि को स्वस्थ और स्वच्छ रख सकते हैं|

v wash का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?

v wash प्लस में क्या होता है | वि वाश के घटक क्या होते हैं

v wash प्लस में निम्न घटक पाए जाते हैं

लैक्टिक एसिड, Triethanolamine Lauryl Sulphate, Ammonium Lauryl Sulphate, Cocamidopropyl Betaine, tea ट्री आयल, sea buckthorn, sorbitol आदि के अलावा v wash प्लस मैं कुछ और घटक पाए जाते हैं जिनके बारे में आप जानकारी v wash बनाने वाली कंपनी से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं|

how to use v wash in Hindi | v wash इस्तेमाल करने की विधि | v wash कैसे लगाते हैं?

यह प्रश्न तो हर महिला या लड़की के दिमाग में उठता है कि v wash प्लस का इस्तेमाल कैसे किया जाता है और लगाने का सही तरीका या प्रयोग की सही विधि क्या होती है? वी वाश प्लस को यूज करने के लिए आपको वी वाश प्लस जेल की थोड़ी सी मात्रा अपने हाथ में लेकर अपनी जोड़ी पर लगाना होता है और जब झाग आने लगे तो इसके बाद स्वच्छ पानी से धो लेना होता है| कुछ महिलाएं v wash wipes इस्तेमाल भी योनि को साफ सुथरा रखने के लिए करती हैं|

ध्यान रखें कि आपको v wash योनि के अंदर तक नहीं लगानी है केवल बाहरी सफाई से ही आपको v wash प्लस से फायदा हो जाता है| हो सके तो इसका इस्तेमाल रात को समय सोने से पहले करें क्योंकि रात को आपको पसीना कम आता है इसलिए v wash का असर ज्यादा रहता है|

v wash price in Hindi | v wash प्लस की कीमल क्या है?

V Wash Plus वाइप्स price – 84 रूपए | V Wash Liquid 100 ml Bottle price – 100ml – 152 रूपए |

v wash की सही कीमत किस बात पर निर्भर करती है कि आपने इसे ऑनलाइन खरीदा है या ऑफलाइन क्योंकि ऑनलाइन खरीदने से आप तो यह कम कीमत में और आसानी से प्राप्त हो जाता है|

क्या छोटी लड़की या बच्ची भी v wash इस्तेमाल कर सकती है? v wash for kids

v wash जेल का इस्तेमाल छोटे बच्चों को करने की सलाह नहीं दी जाती इसलिए यदि आपके बच्चे की उम्र 14 साल से कम है तो उसको कभी भी v wash नहीं लगानी चाहिए| क्योंकि बच्चों के भुगतान बहुत सेंसिटिव होते हैं और यदि आपके बेटी को भुगतान में किसी प्रकार की इन्फेक्शन या अन्य समस्या हो गई है तो ऐसे में डॉक्टर से सलाह लेना ही ठीक होता है|

v wash के लाभ फायदे क्या हैं? | benefits of v wash in Hindi

v wash या v wash प्लस इस्तेमाल करने से लड़की और महिलाओं को बहुत प्रकार के फायदे मिलते हैं जिनमें से कुछ निम्न प्रकार से है|

यह योनि को साफ सुथरा और संक्रमण से मुक्त रखने में काफी मददगार साबित होता है|

v wash उन बहनों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है जिनको योनि में संक्रमण, जलन या सूजन की समस्या होती है उनकी यह समस्याएं v wash इस्तेमाल करने से दूर हो जाती है|

v wash आपकी योनि से आने वाली बदबू या दुर्गंध को दूर करने में मदद करता है|

इससे आपकी योनि का पीएच लेवल संतुलन में रहता है जिससे कि आपको गुप्तांग में इंफेक्शन होने का खतरा नहीं रहता|

v wash में लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो कि योनि की पीएच लेवल को बैलेंस करता है और आपको गुप्तांग में fungal , बैक्टीरियल इन्फेक्शन नहीं हो पाते|

यह सफेद पानी आने यानि लिकोरिया की समस्या को भी रोकने में मदद करता है|

इसके अलावा भी v wash प्रयोग करने के कई प्रकार के फायदे होते हैं|

क्या v wash प्रेगनेंसी में इस्तेमाल कर सकते हैं? v wash during pregnancy

प्रेगनेंसी के दौरान v wash का इस्तेमाल या अन्य किसी दवा का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह कि आपको कभी नहीं करना चाहिए अन्यथा आपको प्रेगनेंसी से जुड़ी कोई समस्या आ सकती है इसलिए कोई भी प्रोडक्ट आप इस्तेमाल करना चाहे तो डॉक्टर से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी ले ले|

v wash के साइड इफेक्ट क्या हैं यह क्या नुकसान है | v wash side effects in Hindi

v wash एक बहुत ही सुरक्षित प्रोडक्ट है जिसके की साइड इफेक्ट ना के बराबर है लेकिन यदि आपको किसी प्रकार की कोई गंभीर गुप्तांग से जुड़ी बीमारी हो गई है तो ऐसे में बिना डॉक्टर की सलाह के इसका इस्तेमाल ना करें| यदि आपको स्किन की एलर्जी की समस्या है तो ऐसे में डॉक्टर से पूछ कर ही v wash इस्तेमाल करना चाहिए|

योनि को साफ सुथरा कैसे रखें कुछ उपाय?

योनि या गुप्तांग सुरक्षित और साफ सुथरा रखने के उपाय आप को हमेशा ध्यान में रखनी चाहिए जैसे

पीरियड के समय आपको समय-समय पर अपनी योनि की साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए और नियमित रूप से सेनेटरी पैड बदलते रहना चाहिए|

योनि को धोने के लिए हमेशा साफ पानी का इस्तेमाल करें इसके अलावा डॉक्टर से पूछ कर किसी अच्छे वेजाइनल वॉश का इस्तेमाल आप कर सकते हैं|

दिन में 2 बार अपनी योनि की साफ सफाई करना ना भूले यानी सुबह के समय और रात को सोने से पहले अपनी योनि को स्वच्छ पानी से धोकर सुखा लेना चाहिए|

मल त्याग करने के बाद योनि को साफ पानी से धोना ना भूले|

यदि आपको योनि से जुड़ी कोई समस्या है जैसे कि इंफेक्शन है तो ऐसे में सेक्स करने से परहेज करें|

योनी पर तेज खुशबूदार साबुन, पाउडर या डिओडरेंट का इस्तेमाल ना करें|

तो दोस्तों आज आपने जाना की v wash क्या होता है किस काम आता है? how to use v wash with benefits and side effects in Hindi. v wash इस्तेमाल करने की आपको कई प्रकार के फायदे मिलते और यदि नुकसान से आप बचना चाहते हैं तो डॉक्टर से पूछ कर ही इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें|

Leave a Comment

Don`t copy text!
%d bloggers like this: