क्या सेक्स करने के बाद पेशाब करने से सारा वीर्य निकल जाता है और प्रेगनेंसी की सम्भावना नहीं रहती?

Sex ke baad peshab kyon karna chahiye | सेक्स के बाद यूरिन करने से क्या होगा?

सेक्स करने के बाद पेशाब या यूरिन करना चाहिए या नहीं और क्या सेक्स करने के बाद पेशाब करने से प्रेगनेंसी होने की संभावना कम हो जाती है या नहीं? सेक्स करने के बाद पेशाब या मूत्र कर लेने से क्या पूरा वीर्य योनि से बाहर निकल जाता है या नहीं? यदि गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स करने के बाद गर्लफ्रेंड पेशाब कर लेती है तो ऐसे में प्रेगनेंसी रोकने वाली दवा लेनी चाहिए या नहीं? दोस्तों, ऐसे कई प्रकार के परेशान आपके मन में आते होंगे लेकिन सेक्स करने के बाद पेशाब या मूत्रत्याग करना बहुत जरूरी समझा जाता है| जो कपल प्रेगनेंसी पाने के इच्छुक होते हैं यानी बच्चा पैदा करने के लिए ट्राई कर रहे होते हैं अक्सर ऐसा पाया गया है कि जो लोग प्रेगनेंसी के लिए ट्राई कर रहे होते हैं वे सेक्स करने के बाद पेशाब करने से परहेज करते हैं जो की गलत धारणा है|

sex ke baad urine mutra karne se pregnancy hone ki sambhavna kitni hoti hai

सेक्स करने के बाद पेशाब करना बहुत ही जरूरी माना जाता है क्योंकि ऐसा करने से आप कई प्रकार की बीमारियों से बचे रह सकते हैं| सेक्स के बाद पेशाब करने से वीर्य का नाश नहीं होता जिसे यदि आप बच्चा पैदा करने की सोच रही है तो उसमें किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आती|

AMP code

क्या सेक्स करने के बाद पेशाब करने से सारा वीर्य बहार निकल जाता है?

कुछ लोग जो की प्रेगनेंसी से बचना चाहते हैं या फिर वह लोग जो कि प्रेग्नेंसी के लिए ट्राई कर रहे होते हैं का एक कोमल परेशान होता है कि क्या सेक्स करने के बाद यदि पेशाब कर लिया जाता है तो क्या पेशाब के साथ सारा वीर्य योनि से बाहर निकल जाता है या नहीं| अक्सर प्रेमी जोड़े यह सोचते हैं कि सेक्स करने के बाद यदि लड़की पेशाब कर लेती है तो लड़की के प्रेग्नेंट होने की संभावना दूर हो जाती है| यदि आपकी ऐसा सोचते हैं तो यह गलत होगा क्योंकि सेक्स करने के बाद पूरा वीर्य योनि से बाहर नहीं निकलता| इसलिए सेक्स करने के बाद पेशाब करने से प्रेगनेंसी होने के चांस कम नहीं होते| यदि प्रेगनेंसी नहीं पाना चाहते तो ऐसे में आपको इमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव दवा जैसी अनवांटेड 72 या ipill ऐसी दवाओं का इस्तेमाल करके प्रेगनेंसी होने के चांस को आप दूर कर सकते हैं|

सेक्स के समय वीर्य योनि से बाहर आ जाता है क्या ऐसा होना नॉर्मल है? प्रेगनेंसी होगी या नहीं?

जो लोग प्रेगनेंसी के लिए ट्राई कर रहे होते हैं उनका एक सामान्य प्रश्न होता है कि सेक्स करने के बाद उनका बहुत सारा वीर्य योनि से बाहर आ जाता है तो क्या ऐसे में प्रेगनेंसी होने की संभावना कम होगी या नहीं| तो इसके लिए हम आपको बता दें कि जब पुरुष का वीर्य योनि के अंदर छूटता है तो उसका लगभग 35% हिस्सा गर्भाशय मैं चला जाता है बाकी का बचा कुचा हिस्सा योनि से बाहर निकल जाता है| जितना वीर्य गर्भाशय के अंदर प्रवेश करता है वह बच्चा पैदा करने के लिए काफी होता है क्योंकि वीर्य की इतनी सी मात्रा में पर्याप्त शुक्राणु होते हैं जो कि अंडे को आसानी से निषेचित करके आपको प्रेगनेंसी पाने में मदद कर सकते हैं|

क्या सेक्स करने के बाद पेशाब करने से प्रेगनेंसी की संभावना कम हो जाती है?

जी नहीं, सेक्स करने के बाद यूरिन या मूत्र का त्याग करने से प्रेगनेंसी होने की संभावना पर कोई फर्क नहीं पड़ता| रिसर्च का ऐसा मानना है कि सेक्स के बाद यदि महिला पेशाब करती है तो ऐसे में उसे कई प्रकार के यौन रोगों से बचने में मदद मिलती है| इसलिए सेक्स करने के बाद यूरिन करना एक अच्छी बात होती है जिसका प्रेगनेंसी से कोई लेना-देना नहीं होता|

सेक्स करने के बाद पैरों को ऊपर उठाने से प्रेग्नेंसी पानी में मदद मिलती है या नहीं?

कुछ लोगों का यह भी मानना है कि यदि सेक्स करने के बाद औरत यदि अपने पांव को ऊपर उठा ले तो क्या इससे ज्यादा वीर्य उसके गर्भाशय तक पहुंचकर प्रेगनेंसी की संभावना को अधिक करता है या नहीं? तो इसका उत्तर है की पैरों को ऊपर उठाने से प्रेगनेंसी होने की संभावना में किसी प्रकार का कोई अंतर नहीं आता|

तो दोस्तों यह थी जानकारी की सेक्स के बाद पेशाब करने से प्रेगनेंसी होने की संभावना या चांस कम होते हैं या अधिक? यदि अभी भी आपके मन में कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर पूछें| इसके अलावा यदि आपके मन में कोई नया परेशान उठ रहा हो तो आप वह भी पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का सही उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे|

Leave a Comment

Don`t copy text!
%d bloggers like this: