Pregnancy test किट में एक लाइन हल्की और एक डार्क लाइन आने का मतलब? क्या प्रेगनेंसी है या नहीं?

preganews pregnancy test me ek line halki (faint) ya light pink hai kya me pregnanct hu?

घर में प्रेगनेंसी का पता लगाने का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका होता है प्रेगनेंसी टेस्ट किट का इस्तेमाल करना जैसे प्रेगा न्यूज़ | लेकिन प्रेगनेंसी टेस्ट आपको मानसिक उलझन में डाल सकता है जैसे कि आप प्रेगनेंसी टेस्ट करते हैं और आपको रिजल्ट में एक हल्की गुलाबी लाइन और दूसरी गहरी गुलाबी रेखा दिखाई देती है| तब आपके मन में प्रशन आता है आपकी क्या मैं प्रेग्नेंट हूं? प्रेगनेंसी टेस्ट में faint line क्या हल्की गुलाबी रेखा आने का सबसे बड़ा कारण होता है कि या तो आपने प्रेगनेंसी टेस्ट सही समय से बहुत पहले कर लिया है और दूसरा कि आपके शरीर में HCG हार्मोन की कमी है|

faint pink line and dark line in pregnancy test in hindi

घरेलु प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे कार्य करता है? – प्रेगनेंसी टेस्ट किट की कार्य विधि समझो

प्रेगनेंसी टेस्ट किट HCG हार्मोन की मात्रा को आपके शरीर में पता लगाकर यह सुनिश्चित करता है कि आप प्रेग्नेंट है या नहीं|

AMP code

इसलिए यदि आपके शरीर में HCG हार्मोन की कमी है तो आपको प्रेगनेंसी टेस्ट किट में एक रेखा हल्की मिलती है और दूसरी गहरे कलर या रंग की|

प्रेगनेंसी टेस्ट करने का सही समय सुबह का होता है जब आपके पेशाब में hcg हार्मोन की सबसे अधिक मात्रा होती है|HCG हॉर्मोन गर्भधारण करने के फिर 6 से 12 दिनों के बीच में बनना शुरू हो जाता है| इसलिए यदि आपके प्रेगनेंसी टेस्ट में एक लाइन हल्की है और दूसरे गहरे कलर की तो इसका अर्थ होता है आपके शरीर में HCG हार्मोन का लेवल प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए सही नहीं है| प्रेगनेंसी टेस्ट का सही रिजल्ट होने के लिए आपको कुछ दिनों बाद फिर से प्रेगनेंसी टेस्ट की सलाह दी जाती है|

दोबारा प्रेगनेंसी टेस्ट कब करना चाहिए? right time for second pregnancy test in Hindi

यदि आपके प्रेगनेंसी टेस्ट में एक लाइन हल्की और दूसरी डार्क आई है तो आपको पीरियड बंद होने का इंतजार करना चाहिए| पीरियड बंद होने के बाद आपको प्रेगनेंसी टेस्ट का रिजल्ट सही मिल सकता है| यदि पीरियड बंद होने के बाद प्रेगनेंसी टेस्ट सही रिजल्ट दे तो इसके लिए आपको पीरियड मिस होने के एक हफ्ते बाद टेस्ट करना चाहिए| क्योंकि इस समय आपके शरीर में HCG हार्मोन की पर्याप्त मात्रा होती है| तो पीरियड बंद होने के एक हफ्ते बाद टेस्ट करने से आपको सही रिजल्ट मिल सकता है| कि आप वास्तव में प्रेग्नेंट है या नहीं|

pregnancy test मैं एक लाइन हल्की हो तो क्या सोचे?

यदि आपके प्रेगनेंसी टेस्ट में एक रेखा हल्की आए तो वास्तव में प्रेगनेंसी है या नहीं पता लगाने के लिए आपको डॉक्टर से जांच करवानी चाहिए| क्योंकि अक्सर लड़के लड़कियां प्रेगनेंसी टेस्ट को देखकर डर जाते हैं खासकर वह लोग जिन्हें प्रेगनेंसी नहीं रखनी होती| यदि आपके प्रेगनेंसी टेस्ट में दो रेखाएं गहरे रंग की आती है तो इसका अर्थ होता है कि आप प्रेग्नेंट है| फिर भी हमारी आपको यही सलाह है कि आप डॉक्टर की सलाह जरूर ले ले|

प्रेगनेंसी टेस्ट में दो रेखाएं क्यों आती है?

दोस्तों प्रेगनेंसी टेस्ट में पहली लाइन आपको यह बताती है कि प्रेगनेंसी टेस्ट में काम किया है| वहीं दूसरी लाइन आपको यह बताती है कि आप प्रेग्नेंट है या नहीं| इसलिए यदि आपके शरीर में प्रेगनेंसी हार्मोन की सही मात्रा ना हो तो दूसरी लाइन हल्की आ सकती है|

प्रेगनेंसी टेस्ट में बहुत हल्की गुलाबी रेखा आए तो क्या करना चाहिए?

यदि आपके प्रेगनेंसी टेस्ट में एक लाइन बहुत मुश्किल से दिखाई दे रही है तो इसका सीधा सा अर्थ है कि आपने प्रेगनेंसी टेस्ट बहुत जल्दी कर लिया है यह आपके शरीर में प्रेगनेंसी हार्मोन की कमी है| ऐसे मैं आपको पीरियड मिस होने के एक हफ्ते बाद दोबारा प्रेगनेंसी टेस्ट करके यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि या प्रेग्नेंट है या नहीं| यदि फिर भी लाइन हल्की आती है और आपका पीरियड मिस हुआ है तो आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए ताकि पीरियड मिस होने के सही कारण का पता लगाया जा सके|

कुल मिलाकर आपको सेकंड ओपिनियन यानी डॉक्टर की सलाह के बाद ही जरूरी निर्णय लेना चाहिए खासकर यदि आपको प्रेगनेंसी नहीं रखनी है| डॉक्टर की राय आखरी राय मानी जानी चाहिए|

0 thoughts on “Pregnancy test किट में एक लाइन हल्की और एक डार्क लाइन आने का मतलब? क्या प्रेगनेंसी है या नहीं?”

Leave a Comment

Don`t copy text!
%d bloggers like this: