शीघ्रपतन रोकने की दवाई कौनसी होती है – Medicine for premature ejaculation in Hindi
दोस्तों, आज के नए युग में ख़राब खान पान, गलत आदतों और मानसिक तनाव के कारण ज्यादातर पुरुषों को सेक्स में एक सामान्य समस्या का सामना करना पड़ रहा है जो है शीघ्रपतन की समस्या यानि बिना आपकी इच्छा के वीर्य का जल्दी गिर जाना या सेक्स के दौरान अपने पार्टनर से पहले लीक हो जाना जिससे आप अपने साथी को सेक्स का सुख पूरी तरह से नहीं दे पाते और इसके कारण आप और आपकी गर्लफ्रेंड या पत्नी के साथ साथ आपको भी मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है| यही कारण है की आज हर कोई शीघ्रपतन रोकने की दवा, मेडिसिन या टेबलेट लेना चाहता है| आज हम आपको बतायेगे की शीघ्रपतन को रोकने वाली दवाई का नाम क्या है और आपको उससे क्या फायदा होगा|
शीघ्रपतन रोकने की मेडिसिन क्यों लेनी पड़ती है? PE रोकने की मेडिसिन का सच
हाल ही में की गयी एक रिसर्च ने ये पाया की भारत में शीघ्र पतन (प्रीमैच्यौर इजेक्युलेशन) की प्रॉब्लम लगभग 40% शादीशुदा जोड़ों को है और 60% लड़कों में शीघ्रपतन की समस्या है|
रिसर्च में पाया गया की अधिकतर पुरुषों का सेक्स या हस्तमैथुन शुरू करने के दो मिनट के भीतर वीर्य छोड़ देते हैं और हर ३ में से एक पुरुष के साथ ऐसा कभी भी हो सकता है|
यही कारण है की आज आम पुरुष या कम उम्र का लड़का भी शीघ्रपतन रोकने वाली टेबलेट, दवा या मेडिसिन की खोज में रहता है| ताकि उनकी शादी शुदा या लव लाइफ पर उनकी इस मरदाना कमजोरी का बुरा असर ना पड़े|
शीघ्रपतन के इलाज की दवा, मेडिसिन टेबलेट का नाम क्या है? – shighrapatan rokne ki dawai name in Hindi
डपॉक्सेटीन (Dapoxetine) नाम की दवाई शीघ्रपतन के इलाज के लिए बहुत फायदेमंद सभीत होती है|
वैसे इस दवाई का निर्माण डिप्रेशन और दुसरे मनो रोगों के इलाज में किया जाता है जैसे शराब छुडवाने में या तम्बाकू की लत रोकने के लिए लेकिन इसे premature ejaculation यानि शीघ्रपतन रोकने के लिए एक बहुत अच्छा विकल्प माना जाता है|
शीघ्रपतन के इलाज की यह इंग्लिश मेडिसिन आपके सख्लन यानि वीर्य के गिरने के समय को कई गुना बढ़ा सकती है|
शीघ्रपतन दूर करने की दवाई या मेडिसिन कैसे काम करती है?
शीघ्रपतन के इलाज में दी जाने वाली टेबलेट Dapoxetine आपके सेरोटोनिन के लेवल को संतुलित करके आपके शीघ्रपतन को रोकने में मदद करती है|
सेरोटोनिन एक न्यूरोट्रांसमीटर है जिसकी मात्रा यदि किसी कारण से कम हो जाए तो आपको शीघ्रपतन की प्रॉब्लम हो जाती है|
डोपोक्सेटाइन शरीर में सेरोटोनिन के लेवल को बढ़ाकर आपके वीर्य को बहुत अधिक देर रोकने की क्षमता देती है| जिससे आप लम्बे समय तक सेक्स कर सकते हैं और अपने साथी को पूरी तरह संतुष्ट कर सकते हैं|
शीघ्रपतन रोकने वाली टेबलेट की dose क्या होती है?
शुरुवात में डॉक्टर आपको डपॉक्सेटीन (Dapoxetine) की कम dose जैसे की ३० mg देता है और dose को समय के साथ बढाता है इसलिए इस दवा का असर देखने में thoda समय लाफ्ता है लेकिन डपॉक्सेटीन (Dapoxetine) आपके शीघ्रपतन को जड़ से ख़तम कर सकती है|
नोट:- बिना डॉक्टर की सलाह के या डपॉक्सेटीन (Dapoxetine) का लम्बे समय तक इस्तेमाल आपके लिए घातक हो सकता है इसलिए हमेशा इसे डॉक्टर की देखरेख में लें|
शीघ्रपतन की दवा लेने के लिए किस डॉक्टर से मिले?
आप अपनी प्रॉब्लम किसी अच्छे मनोचिकित्सक से बताएं और वही आपको आपकी स्थिति की अनुसार दवा देगा|
शीघ्रपतन रोकने की दवा या मेडिसिन या टेबलेट के बारे में आपने जाना लेकिन हम आपको एक बात बता दें की शीघ्रपतन की प्रॉब्लम उतनी ही कॉमन है जितनी कब्ज की प्रॉब्लम| इसलिए डरने की जरुरत नहीं है आप डॉक्टर से पूछकर इस दवा या टेबलेट का सेवन कर सकते हैं|
Sigrpatn ki dwa
Mujhe sigrapatan ki sikayat hai me jaldi se thanda pad jata hu
Main 2minitmaim khad jatihun jaldi discharge hojatahai meri umra 45 salaha dijie
My sex time is less then20 second I have big problem so what I have to do
Mera sighrapatan ka sahi ilaj cahiye