मकरध्वज वटी के फायदे, नुकसान, किस काम आती है | Makardhwaj Vati Benefits, side effects, Uses and Price in Hindi

0
1335

Sex power badhane ki ayurvedic dawa / medicine hai Makardhwaj vati

मकरध्वज वटी क्या है कैसे बनती है? यह जाने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आज के युग में फास्ट फूड, खराब खानपान, खराब जीवनशैली, एक्सरसाइज ना करना, दवाइयों का सेवन करना, नशा करना, बचपन की बुरी आदतों के प्रभाव से छोटी उम्र से लेकर बड़ी उम्र के पुरुष कमजोर सेक्स पावर का शिकार होते जा रहे हैं| किसी भी कारण से आपकी सेक्स पावर कमजोर हो गई है और सेक्स करने की इच्छा नहीं होती या लिंग की कमजोरी और शुक्राणुओं की कमी के कारण आप अपनी सेक्स लाइफ का आनंद प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं तो ऐसे में मकरध्वज वटी का सेवन करके आप खोई हुई सेक्स पावर और स्टेमिना को वापस पा सकते हैं और किसी भी कार्यों से आई नपुंसकता है या नामर्दी की समस्या को दूर कर सकते हैं|

loading...

makardhwaj vati beneits side effects uses price in Hindi

मकरध्वज वटी सेक्स पावर बढ़ाने की आयुर्वेदिक औषधि या मेडिसिन होती है जो कि कई कंपनियां बनाती हैं जैसे उंझा, डाबर, पतंजलि, वैद्यनाथ आदि| सब कंपनियों द्वारा बनाई गई मकरध्वज वटी लगभग 1 सा रिजल्ट आपको देती है इसलिए आप उस मकरध्वज वटी का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि आपको आसानी से उपलब्ध हो जाए|

मकरध्वज वटी का परिचय | Makardhwaj Vati kya hai kis kaam aati hai

loading...

जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि सेक्स पावर बढ़ाने के लिए आमतौर पर आयुर्वेदिक वैद्य आपको मकरध्वज वटी का प्रयोग करने की सलाह देते हैं| मकरध्वज वटी का सेवन करने से आपकी सेक्स करने की क्षमता और इच्छा मैं बढ़ोतरी होती है इसके अलावा आपको कई और फायदे मिलते हैं जैसे कि इस वटी का सेवन करने से वात–पित्त–कफ त्रिदोष से उत्पन्न सभी प्रकार की बीमारियां दूर होती है और पुरुष की मानसिक शारीरिक और लैंगिक शक्ति भर्ती है| मकरध्वज वटी कैसे बनती है क्या इसके फायदे क्या होते हैं इसके बारे में जानने के लिए यह पूरा लेख अंत तक जरूर पढ़े|

मकरध्वज वटी के फायदे | Makardhwaj Vati Benefits and Uses in Hindi

मकरध्वज वटी खाने के आपको कई प्रकार के फायदे मिलते हैं जिनमें से कुछ निम्नलिखित है|

See also  क्या नसबंदी होता है पेनिस या लिंग खड़ा ना होने का कारण?

हृदय रोग और सेक्स कमजोरी का इलाज की दवा

कई बार ऐसा होता है कि आपको किसी प्रकार का हृदय रोग होता है साथ ही हाई ब्लड प्रेशर और दूसरी शिकायतें होती हैं जिसके कारण आपकी सेक्स पावर में बहुत ज्यादा कमी आ जाती है मकरध्वज वटी का सेवन करने से कई प्रकार के हृदय संबंधी रोग दूर होते हैं आपका ब्लड प्रेशर नार्मल रहने लगता है जिससे कि आपको अपनी सेक्स पावर में बढ़ोतरी नजर आने लगती है|

 शुक्राणुओं की कमी दूर करने की दवा है मकरध्वज वटी

मकरध्वज वटी का नियमित यदि आप सेवन करते हैं तो आपके धीरे के अंदर शुक्राणु की संख्या में बढ़ोतरी होती है जिसके कारण शुक्राणुओं की कमी या नपुंसकता की समस्या आपको हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाता है| मकरध्वज वटी धात रोग, शीघ्रपतन, वीर्य का पतलापन आदि समस्याएं दूर करके आपके वीर्य को पुष्ट और शुक्राणुओं को स्वस्थ करती है

मानसिक रोगों में मकरध्वज वटी के फायदे

मानसिक तनाव के कारण अक्सर पुरुष परेशान रहता है साथ ही उसकी सेक्स पावर बहुत बुरी तरह से प्रभावित होती है| मकरध्वज वटी का सेवन करने से कई प्रकार के मानसिक रोग जैसे तनाव, डिप्रैशन एंजायटी अभी से आपको छुटकारा मिलता है जिसके कारण आपकी सेक्स पावर में भी काफी बढ़ोतरी नजर आने लगती है और इसके फल स्वरूप आप बिना किसी तनाव के अपनी सेक्स लाइफ का आनंद प्राप्त कर पाते हैं|

 डायबिटीज की समस्या को दूर करती है मकरध्वज वटी

जिन लोगों को डायबिटीज की समस्या होती है उनकी सेक्स लाइफ लगभग खत्म हो जाती है क्योंकि डायबिटीज के कारण सेक्स करने की शक्ति और इच्छा दोनों में कमी आ जाती है तो ऐसे में यदि आप मकरध्वज वटी का सेवन करते हैं तो आपके डायबिटीज की समस्या धीरे-धीरे खत्म होने लगती है जिसके फलस्वरूप आपकी सेक्स पावर पहले से बेहतर बन जाती है|

See also  नपुंसकता के उपचार के लिए देसी घरेलु उपाय और आयुर्वेदिक नुस्खे

शारीरिक ताकत और स्टेमिना बढ़ाने की दवा है मकरध्वज वटी

मकरध्वज वटी आपको शारीरिक बल प्रदान करती है जिसके कारण पुरुष का शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर बनने लग जाता है और जब शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा होता है तो आपकी सेक्स पावर और स्टैमिना मजबूत रहते हैं जिसके कारण आपकी सेक्स लाइफ अच्छी हो जाती है|

मकरध्वज वटी कैसे use करें | लेने का तरीका खाने की विधि | Dose of Makardhwaj Vati in Hindi

मकरध्वज वटी को खाने का तरीका या प्रयोग करने की विधि आसान होती है बस आपको मकरध्वज वटी का सेवन दूध के साथ दिन में एक या दो बार करना होता है आपको मकरध्वज वटी दिन में 1 बार या 2 बार लेनी है यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी समस्या छोटी है या बड़ी| आमतौर पर मकरध्वज वटी की 250 एमजी खुराक लेने की सलाह दी जाती है| अधिक जानकारी के लिए आप आयुर्वेदिक स्टोरिया आयुर्वेदिक वैद्य से प्राप्त कर सकते हैं|

 मकरध्वज वटी बनाने के लिए घटक | Composition of Makardhwaj Vati in Hindi

मकरध्वज वटी में कुछ विशेष घटक पाए जाते हैं जैसे मकरध्वज, जायफल, काली मिर्च, कस्तूरी आदि | डाबर, पतंजलि, बैद्यनाथ, उंझा आदि कंपनियों द्वारा बनाई गई मकरध्वज वटी का फार्मूला लगभग एक समान होता है लेकिन किसी कंपनी में घटकों की मात्रा कम या ज्यादा हो सकती है तो ऐसे में आपके लिए कौनसी मकरध्वज वटी से ही रहेगी यह जानने के लिए आप ऑनलाइन रिव्यूज देखिए और यह पता कीजिए की किस कंपनी की मकरध्वज वटी के बारे में लोग ज्यादा चर्चा करते हैं|

मकरध्वज वटी के नुकसान | makardhwaj vari side effects in Hindi

मकरध्वज वटी के नुकसान की बात करें तो वैसे तो यह वटी पूरी तरह से सुरक्षित है लेकिन यदि आप हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, या अन्य किसी प्रकार की कोई दवा ले रहे हैं या आपके शरीर को पहले से ही कोई रोग लगा हुआ है तो डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही इस वटी का सेवन करें| किसी को भी किसी भी घटक से एलर्जी हो सकती है तो यदि मकरध्वज वटी का सेवन करने के बाद आपको एलर्जी के लक्षण दिखाई देंगे या किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट है नजर आए तो किसी अच्छे आयुर्वेदिक डॉक्टर से पूछ कर ही इस वटी का सेवन करें|

See also  खजूर से मर्दाना कमजोरी का इलाज और सेक्स पॉवर बढाने का उपाय

मकरध्वज वटी की कीमत | makardhwaj vati price in Hindi

मकरध्वज वटी की कीमत अलग-अलग कंपनी के हिसाब से अलग-अलग होती है जिसके लिए आपको ऑनलाइन ही बेस्ट ऑफर मिल सकता है आप अमेजॉन पर अलग-अलग कंपनी की मकरध्वज वटी की तुलना करके देख सकते हैं और सही कीमत पता कर सकते हैं| आजकल समझदारी यही होती है कि आपको ऑनलाइन ही आयुर्वेदिक दवा का ऑर्डर करना चाहिए ऐसा करने से आपको कई प्रकार के ऑफिस मिल सकते हैं और जो चीज बाजार में महंगी है वह काफी कम दाम में मिल सकती है|

तो दोस्तों आज आपने जाना की पतंजलि, वैद्यनाथ, डाबर, उंझा आदि द्वारा तैयार मकरध्वज वटी खाने के क्या फायदे या नुकसान हो सकते हैं एक बात हम आपको बता देते हैं कि पुराने समय में राजा महाराजा अपनी कई रानियों को इस साल संतुष्ट करने के लिए मकरध्वज का इस्तेमाल किया करते थे जिससे कि यह प्रमाण मिलता है कि मकरध्वज खाने से आपकी सेक्स पावर और स्टेमिना में बढ़ोतरी होती है तो ऐसा आप भी करके देख सकते हैं क्योंकि मकरध्वज वटी आखिर चीज क्या है यह आपको खाने के बाद ही सही तरह से पता चल सकता है लेकिन जब भी इस वटी का इस्तेमाल करें तो अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य ले ले|

सेहत और न्यूज़ की सही जानकारी के लिए आज ही हमारी नयी website देखिये

loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here