योनी पर फुंसी या पिम्पल होने के कारण और इलाज क्या है?

योनी के आस पास फुंसी या Pimple, कैसे करें इलाज?

चेहरे पर  पिम्पल फोड़े फुंसी होना एक आम बात होती है लेकिन यदि पिंपल प्राइवेट पार्ट पर निकल आए तो ऐसे में आपको काफी समस्या का सामना करना पड़ सकता है| लड़कियों की योनि के आसपास या योनि के ऊपर पिम्पल या फुंसी निकलने के पीछे कई कारण हो सकते हैं लेकिन आपको चिंता करने की बात नहीं क्योंकि घरेलू उपाय अपनाकर आप जॉनी पर निकलने वाले पिंपल का आसानी से इलाज कर सकते हैं| तो चलिए जानते हैं योनि पर पिंपल होने के पीछे के कारण क्या होते हैं और कैसे आप योनि के पिंपल का इलाज घरेलू उपायों द्वारा आसानी से कर सकते हैं|

yoni par pimple ka ilaj kya hai

योनी पर पिम्पल होने के कारण | vaginal pimple reasons in Hindi 

वेजाइना पर पिंपल होने का कारण है हार्मोनल बदलाव

योनि योनि वेजाइना पर पिंपल या एक्ने होने का सबसे बड़ा कारण होता है हार्मोन अल बदलाव होना जो की लड़कियों में अक्सर पीरियड और प्रेगनेंसी के दौरान देखा जाता है| हारमोंस में बदलाव आने के कारण आशिक का नाम भी हो सकता है| हार्मोन के असंतुलन के कारण योनि के आसपास बैक्टीरिया की संख्या बढ़ने लगती है जिसके कारण वेजाइना पर पिंपल या एडमिन होने की समस्या हो जाती है|

AMP code

योनि पर पिम्पल का होता है अधिक पसीना आना

योनि के आसपास की त्वचा पर नमी रहती है जिसके कारण बैक्टीरिया आसानी से योनि के आसपास बनाते हैं जिसके कारण आपको योनि पर पिंपल होने की समस्या आ सकती है| ऐसे में आपको चाहिए कि समय-समय पर अपने प्राइवेट पार्ट की सफाई करते रहे और कोई अच्छा मेडिकेटेड पाउडर इस्तेमाल में लाएं|

टाइट जींस भी हो सकती है पिम्पल का कारण

यदि आप टाइट अंडरवियर या टाइट जींस पहनती है तो ऐसे में योनि वाली जगह पर अधिक पसीना आता है साथ ही उस जगह पर नमी बनी रहती है और जॉनी वाली जगह तो पर्याप्त हवा भी नहीं मिलती और यह सभी बातें बैक्टीरिया को पनपने में मदद करती हैं जिसके कारण आपको इस योनि वाली जगह पर पिंपल होने की समस्या हो जाती है|

प्यूबिक हेयर हटाने से हो जाते हैं पिम्पल

अक्सर लड़कियां प्यूबिक हेयर यानि झांठ के बाल हटाने के लिए शेविंग का सहारा लेती है जिसके बारे में उस जगह पर आसानी से बैक्टीरिया हमला कर देते हैं और आपको जॉनी वाली जगह पर पिंपल या एक्ने होने की समस्या हो जाती है|

वैक्सिंग के कारण भी हो जाते हैं पिंपल

कुछ लड़कियां झांठ के बाल हटाने के लिए वैक्सिंग का सहारा लेती है जिससे आपको योनि वाली जगह पर लाल दाने या पिंपल की शिकायत हो सकती है|

योनि की साफ सफाई का ध्यान रखना

योनि के आसपास की त्वचा बहुत ही कोमल होती है और यदि इस जगह की साफ सफाई का ख्याल ना रखा जाए तो मेल और बैक्टीरिया जमा हो जाने से मुहासे या पिंपल आसानी से हो जाते हैं|

स्किन केयर प्रोडक्ट भी होते हैं जिम्मेदार

योनि की त्वचा या योनि को धोने के लिए खुशबूदार साबुन डिओडरेंट आदि का इस्तेमाल किया जाता है जो कि आपको आसानी से स्किन एलर्जी कर सकते हैं और जब ऐसा होता है तो एलर्जी के कारण आपको जॉनी प्रतिबल होने की समस्या हो जाती है|

योनि फोड़े फुंसी या पिंपल होने के पीछे के कारण इनके अलावा भी बहुत से हो सकते हैं लेकिन हमें अंत में यह जानना है कि योनि पर पिंपल होने की समस्या का इलाज क्या होता है और कैसे योनि के पिंपल को घरेलू उपाय द्वारा दूर किया जाता है इसके अलावा हम यह भी पता लगाएंगे कि योनि पर पिंपल होने से कैसे बचा जा सकता है यानी बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी| तो चलिए जानते हैं योनि पर पिंपल होने पर आपको कौन से घरेलू उपाय अपनाने चाहिए|

योनी पर पिम्पल के इलाज के लिए घरेलु उपाय | वैजाइनल एक्ने का इलाज

चूत के फोड़े फुंसी या मुंहासे यदि बार-बार होते हैं और ठीक होने का नाम नहीं लेते तो ऐसे में योनि के पिंपल के इलाज के लिए आपको किसी अच्छे चर्म रोग विशेषज्ञ से मिलकर मेडिकेटेड साबुन, क्रीम और जरूरी दवा का सेवन करने की सलाह दी जाती है लेकिन यदि आपकी योनि के ऊपर पिंपल होने की समस्या हल्की-फुल्की है तो आप घरेलू उपाय अपनाकर योनि के पिंपल का इलाज अपने घर पर आराम से कर सकते हैं इसके लिए सबसे जरूरी होता है कि योनि और योनि के आसपास की त्वचा का विशेष रूप से ध्यान रखें और साफ-सफाई नियमित रूप से करते रहें|

योनि के पिम्पल को हटाने के लिए घरेलू इलाज की बात करें तो जॉनी के पिंपल को ठीक करने के लिए योनि और आसपास की त्वचा को नीम के पानी से धोने की सलाह दी जाती है ऐसा करने से नीम के एंटीसेप्टिक गुण योनि के बैक्टीरिया को खत्म करके पिंपल को जल्दी ठीक करने में मदद करते हैं| इसी प्रकार आप नारियल कातिल और तुलसी के पत्तों का रस योनि वाली जगह पर लगा कर अपनी समस्या से आराम पा सकती है|

1 लीटर पानी में 3 बड़े चम्मच एप्पल साइडर विनेगर या सेब का सिरका मिलाकर योनि वाली जगह पर धोने पर पिम्पल के कारण हुई खुजली और सूजन की समस्या दूर हो जाती है|

टी ट्री ऑयल में एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं इसलिए टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदे बादाम के नारियल के तेल में मिलाकर रोहित की मदद से पिंपल वाली जगह पर लगाएं| ऐसा करने से आप की खुजली पिंपल की सूजन और पिंपल पैदा करने वाली इंफेक्शन दूर हो जाती है और आपको पिंपल की समस्या से राहत मिलती है|

घरेलू उपायों से जरूरी होता है कि आप योनि की साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान दें और हमेशा कोशिश करें कि योनि को प्रयार्थना मिलती रहे इसके लिए टाइट अंडरवियर और जींस पहनने से परहेज रखें|

ऐसी चीजों का इस्तेमाल ना करें जिसके कारण आपको त्वचा पर एलर्जी दाने लालिमा जैसी समस्याएं होती हो|

जितना हो सके कॉटन की हल्की-फुल्की पेंटि डालने की कोशिश करें ताकि आपकी योनि का क्षेत्र हवादार रहे|

दिन में एक दो बार पेंटी बदलिए ऐसा करने से आपकी योनि वाली जगह साफ-सुथरी रहेगी|

योनि के क्षेत्र को धोने के लिए किसी अच्छे मेडिकेटेड साबुन और हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें|

तो बहनों, ये थीजानकारी की योनि के पिम्पल  होने के पीछे के कारण क्या होते हैं और कैसे आप घरेलू उपाय अपनाकर योनि के पिंपल का इलाज कर सकते हैं और योनि के पिंपल से बचाव के तरीके क्या होते हैं| अंत में हम यही कहेंगे कि यदि आपको बार-बार वेजाइना पर पिंपल या फोड़े फुंसी होने की समस्या हो रही है या आपकी समस्या ठीक होने का नाम नहीं ले रही तो ऐसे में किसी अच्छे स्किन के डॉक्टर के पास जाकर जरूरी इलाज और दवा लो|

Leave a Comment

Don`t copy text!
%d bloggers like this: