लिंग लम्बा मोटा करने वाली दवा मेडिसिन के नुकसान साइड इफेक्ट्स

0
2445

लिंग लम्बा मोटा करने वाली दवा या मेडिसिन क्यों लेते हैं लोग?

लिंग को मोटा लंबा करने वाली दवा या मेडिसिन पेनिस का साइज बढ़ाने वाली दवाइयां बहुत आसानी से बाजार में मिल जाती हैं जिन्हें कि आप मेडिकल स्टोर से आसानी से बिना डॉक्टर की पर्ची से बात कर सकते हैं| लिंग की लंबाई मोटाई बढ़ाने वाली दवाइ यानि पेनिस का आकार लंबा मोटा करने वाली दवाई छोटी उम्र के लड़के इंटरनेट, अखबार या दीवारों पर दिए गए विज्ञापन पढ़कर बिना डॉक्टर की सलाह के इस्तेमाल करने लग जाते है| पेनिस को लंबा मोटा करने वाली इस प्रकार की पेनिस एन्लार्गेमेंट गोली या टेबलेट बहुत सारे नुकसान या साइड इफेक्ट दे सकती हैं| जहां तक दवा या मेडिसिन के द्वारा लिंग को लंबा मोटा करने की बात है तो किसी भी दवा से आप परमानेंट रूप से अपने पेनिस कार साइज नहीं बढ़ा सकते| लिंग को लंबा मोटा बनाने वाली दवा यार गोली के नुकसान या साइड इफेक्ट के बारे में आज हम जहां चर्चा करने वाले हैं|

loading...

ling badhane wali medicine tablet ke side effects

लिंग बड़ा मोटा करने वाली कोई दवा असर नहीं करती

बाजार में इसी प्रकार की आयुर्वेदिक, एलोपैथिक और होम्योपैथिक दवाइयां है जोकि लिंग को बड़ा मोटा बनाने का दवा करती हैं लेकिन ऐसी दवाइयों में सही प्रकार के हानिकारक पदार्थ पाए जाते हैं जो कि कुछ देर के लिए आपको स्तंभन दोष यानी इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या में लाभ देते हैं लेकिन ऐसा कोई भी प्रोडक्ट मार्केट ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है जोकि परमानेंट रुप से यानी हमेशा के लिए आपके लिंग को बढ़ाया मोटा कर सके| लेकिन बात तब बिगड़ती है जो कम उम्र के लड़के इन दवाइयों के चक्कर में पड़ गए अपनी सेहत से खिलवाड़ करने लगते हैं| लिंग वर्धक दवाइयों का सेवन करने से कई बार हमेशा के लिए नपुंसकता या नामर्दी की समस्या होली के भी कई के सामने आए हैं इसलिए आपको लिंग वर्धक दवा बिना डॉक्टर की सलाह के इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए क्योंकि 99.99% दवाइयां साइड इफेक्ट या नुकसान कर सकती है| जो दवाइयां सुरक्षित होती है केवल कुछ देर के लिए ही आपको असर दिखाती है लेकिन हमेशा के लिए नहीं|

See also  लिंग का ढीलापन दूर करने और नसों की कमजोरी खत्म करने लिए क्या करें, डाइट, दवाई उपाय नुस्खे

लिंग वर्धक दवा मेडिसिन बढ़ाती हैं लिंग का इरेक्शन  

loading...

लिंग को लंबा मोटा करने वाली दवा या पेनिस का साइज बढ़ाने वाली मेडिसिन आमतौर पर लिंग का आकार ना बढ़ाकर इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या को दूर करने में मदद करती है जिसके कारण आपको अपने लिंग का आकार बड़ा हुआ दिखाई देता है लेकिन थोड़ी देर बाद जब दवा का असर खत्म हो जाता है तो फिर से लिंग पहली वाली स्थिति या आकार का हो जाता है| कुछ लोग ज्ञान की कमी के कारण इन दवाइयों का नियमित रूप से सेवन करना शुरू कर देते हैं जिसके कारण उनको ऐसी लिंग वर्धक दवाइयों के कारण से कई प्रकार के नुकसान या साइड इफेक्ट दिखाई देने लगते हैं| तो चलिए जानते हैं लिंग को लंबा मोटा करने वाली दवा या मेडिसिन के नुकसान या साइड इफेक्ट क्या होते हैं|

लिंग वर्धक या लिंग लम्बा मोटा करने वाली दवा या मेडिसिन के नुकसान साइड इफेक्ट्स

जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि लिंग वर्धक दवा या मेडिसिन लिंग का आकार बड़ा करने वाली कोई भी गोलि या टेबलेट आपके शरीर की सेहत और लिंग की सेहत के लिए अच्छी नहीं होती| लिंग की लंबाई मोटाई बढ़ाने वाली दवाइयों के कुछ साइड इफेक्ट या नुकसान निम्न है जोकि ज्यादातर पुरुषों या लड़कों को देखने में मिलते हैं|

लिंग बढ़ाने वाली दवा से हो सकता है सिर दर्द

लिंग बढ़ाने वाली दवाइयां आमतौर पर इरेक्टाइल डिस्फंक्शन को रोकने का कार्य करती है और यह कार्य है आपके शरीर में नाइट्रिक ऑक्साइड की मात्रा को बढ़ाकर करती है जिसके कारण आपके शरीर में खून का दौरा अधिक बढ़ जाता है जिसके फलस्वरूप आपको सिर दर्द यस सर में भारीपन जैसे लक्षण महसूस होते हैं| यदि आपको भी ऐसा लक्षण महसूस हो तो आपको बिना डॉक्टर की सलाह के लिंग वर्धक दवाइयों का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आपकी दिमाग की नसों को नुकसान भी पहुंच सकता है|

लिंग बढ़ाने वाली दवाइयां कर सकती है पेट में गड़बड़ी

लिंग बढ़ाने वाली दवाइयों में पाए जाने वाले केमिकल आपको पेट संबंधित समस्याएं पैदा कर सकते हैं जैसे कि पाचन का खराब या कमजोर हो जाना, भूख न लगना, जी मिचलाना, बदहजमी या एसिडिटी की समस्या होना, कब्जियत याददाश्त की समस्या को ना आदि | यदि आपको लिंग को लंबा मोटा करने वाली दवा लेने के बाद ऐसे लक्षण दिखाई देने लगे तो दवा का सेवन आप को बंद कर देना चाहिए फस्त्र उन लोगों को जिनको पेट संबंधित कोई गंभीर समस्या या रोग की शिकायत है|

लिंग वर्धक दवाइयों का साइड इफेक्ट है चक्कर आना

लिंग वर्धक दवाइयों में पाए जाने वाले घटक आपके ब्लड प्रेशर को बहुत अधिक बढ़ा सकते हैं जिसके कारण आपको सिर चकराना या चक्कर आने की शिकायत हो सकती है इसके अलावा कुछ लोगों को बेहोशी जैसे लक्षण भी दिखाई देने लगते हैं यदि आपके साथ ऐसा बार-बार हो रहा है तो बिना डॉक्टर की सलाह के लिंग बढ़ाने वाली दवाइयां मेडिसिन का सेवन करने से परहेज करें|

See also  क्या लिंग वर्धक यंत्र और एक्सरसाइज penis को लम्बा मोटा करने में काम करते हैं या नहीं?

दिखाई देने में धुंधलापन या नजर कमजोर होना

लिंग वर्धक दवाइयों का नियमित रूप से सेवन करने से आपको नजर संबंधित दोष हो सकते हैं जैसे दिखाई देने में धुंधलापन, नजर कमजोर हो जाना, आंखों में दर्द की समस्या होना, कभी-कभी यदि नुकसान अधिक हो जाए तो दृष्टिहीनता कि भी समस्या आ सकती है| इसलिए देसी दवाइयों का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह ले ली बहुत जरूरी होती है|

शरीर में दर्द और पीड़ा

लिंग वर्धक दवाइयां या रिश्ता लिसन क्षण की समस्या को दूर करने के लिए दी जाने वाली मेडिसिन लेने के बाद अक्सर पुरुष शरीर में दर्द या मांसपेशियों में दर्द होने की शिकायत करते हैं|

यह वह लक्षण होते हैं जो ज्यादातर लड़के या पुरुषों को देखने में मिलते हैं शरीर के हिसाब से लिंग वर्धक दवा लेने के और भी कई साइड इफेक्ट हो सकते हैं| यदि लिंग को लंबा बड़ा या मोटा करने वाली दवा लेने के बाद आपको भी किसी अन्य प्रकार का साइड इफेक्ट या नुकसान महसूस हुआ है तो हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताएं| अंत में हम यही कहना चाहेंगे कि इस प्रकार की दवा चाहे आयुर्वेदिक हो होम्योपैथिक हो या एलोपैथिक हो, बिना डॉक्टर की सलाह के आपको कभी भी ऐसी दवाइयों का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि बार-बार दिन दवाइयों का सेवन करने से परमानेंट रूप से नपुंसकता या नामर्दी की समस्या हो सकती है|

सेहत और न्यूज़ की सही जानकारी के लिए आज ही हमारी नयी website देखिये

loading...

1 COMMENT

  1. Aankho me jalan jaise lagta h ki aankh garam h ese rahti h. Sir bhari bhari sa rahta h.halka halka dard rahta h.padte samay mn nhi lagta sar dard hone lagta h.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here