वेजाइना या योनी में खुजली, खाज होने के कारण और रोकने के घरेलु उपाय

0
7894

vagina में खारिश खुजली होना

लड़कियों और महिलाओं में योनी सबसे कोमल अंग होती है इसलिए स्किन केयर और hair केयर के साथ साथ योनी को स्वस्थ रखने के लिए योनी की देखभाल भी करनी जरुरी होती है| vagina की साफ़ सफाई के आभाव में आप योनी से जुडी कई समस्याएं हो सकती है और उनमें से एक समस्या होती है योनी की खुजली या खारिश हो जाना| योनी में खुजली होने के कई कारण हो सकते हैं| सबसे पहले हम ये जानानेगे की योनी में खुजली या खारिश कारने वेक कारण क्या होते हैं फिर जानेंगे की vagina की खारिश मिटाने का gharelu इलाज और उपाय क्या कर सकते हैं|

loading...

vagina me khaj kharish ka ilaj

योनि में खुजली के कारण | वेजाइना में खाज खारिश के कारण

सबसे पहला कारण होता है साफ़ सफाई का आभाव यानि योनी की साफ़ सफाई ना करना, एक पेंटी को बार बार इस्तेमाल करना या फिर योनी के बाल साफ़ करने के लिए एक ही रेजर का इस्तेमाल करना|

loading...

योनी का बार बार धोना या फिर vagina पर अधिक पसीना आने से यदि योनी लगातार गीली रहती है तो ऐसे में इन्फेक्शन और irritation होने का खतरा हमेशा रहता है ऐसे में आपको vagina में खारिश खुजली हो सकती है|

सेक्स के बाद सही लुब्रिकेंट इस्तेमाल ना करने से या सेक्स में इस्टाल किये गए किसी product से एलर्जी होने पर भी योनी में खुजली हो सकती है|

मेनोपॉज के दौरान योनी में खुजली होना आम बात होती है|

साबुन, deo, क्रीम या किसी और product से एलर्जी होने पर भी योनी में खुजली हो सकती है| ऐसे में उस product का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए

See also  योनी से बदबू आना के कारण और दुर्गन्ध दूर करने के उपाय और घरेलु नुस्खे

बैक्टीरिया या फंगल इन्फेक्शन योनी पर होना योनी की खुजली का सबसे bada कारण होता है| ऐसे में vagina में खारिश होने के साथ साथ योनी से बदबू भी आती है| ऐसे में आपको डॉक्टर से दवा लेनी चाहिए|

योनी में खुजली खारिश रोकने का gharelu इलाज और घरेलू उपचार के उपाय

सेब का सिरका से योनी की खुजली का इलाज

एक लीटर पानी में आधी कटोरी सेब का सिरका मिलकर योनी को साफ़ करने के लिए इस्तेमाल कीजिये| इससे योनी की खुजली खारिश और बदबू दूर होगी|

नीम के पत्ते से योनी की सफाई

एक या दो मुठी नीम के पत्तों को पानी के साथ उबालिए| इस पानी को चान कर योनी की सफाई करने के लिए इस्तेमाल कीजिये| इससे योनी की इन्फेक्शन और खुजली दूर होगी|

टी ट्री ऑयल करता है फंगल इन्फेक्शन दूर

टी ट्री oil की कुछ बूंदें रूई पर लगाइए और इस रुई को 4 घंटे के लिए अपनी योनि लगाकर रखिये इससे फंगल इन्फेक्शन और योनी की खुजली की प्रॉब्लम दूर होगी।

तुलसी के पत्तों से योनी का इलाज

तुलसी के पत्तों को पानी में उबालिए| पानी को छान कर इस पानी से अपनी योनी को धोने के लिए प्रयोग में लाइए| इससे इन्फेक्शन और योनी की खुजली मिटेगी|

See also  हर बार सेक्स करने पर या बाद में योनी में दर्द होने के कारण और उपचार

तो बहनों यदि आपको यहाँ दिए गए घरेलु उपाय से भी आराम ना मिले तो तुरत किसी अच्छे gyane डॉक्टर से मिलिए|

सेहत और न्यूज़ की सही जानकारी के लिए आज ही हमारी नयी website देखिये

loading...

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here