सेक्स के बाद योनी (vagina) से खून आने या ब्लीडिंग होने के कारण

सेक्स के बाद योनी से खून आना | bleeding after sex in Hindi

कई लोगों को सेक्स से जुड़ी कई प्रकार की समस्याएं आ जाती है और ऐसी ही एक समस्या होती है सेक्स करने के बाद वेजाइना यानि योनि से खून आना जब ब्लीडिंग होना की समस्या| मेडिकल भाषा में सेक्स करने के बाद वेजाइना से खून आना को पोस्टकोइटल ब्लीडिंग कहते हैं। आमतौर पर ऐसी ब्लीडिंग पीरियड शुरू होने के तीन-चार दिन पहले तथा ओवुलेशन के दौरान होना एक नॉर्मल बात होती है| इसके अलावा कुछ महिलाओं को योनि के अंदर छोटी-छोटी पोलिप हो जाते हैं जिनपर घर्षण के कारण बिल्डिंग होने की समस्या आ सकती है इसके अलावा सेक्स करने के बाद योनि से खून आने के पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं| यदि सेक्स करने के बाद आपको बार बार या हर बार वेजाइना से ब्लीडिंग हो रही है तो ऐसे में आपको किसी अच्छे स्त्री रोग विशेषज्ञ से अपनी जांच करवानी चाहिए और सही समय पर सही इलाज लेना चाहिए|

sex je baad vaginal se bleeding hona karan treatment

सेक्स के बाद योनी से खून आने के कारण | bleeding after sex reasons in Hindi

सेक्स के बाद वेजिना यानि योनी से बिल्डिंग या खून आने के पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं जैसे

AMP code

STD यानी सेक्सुअल ट्रांसमिटेड डिजीज जिसे की सामान्य भाषा में हीरोइन लोग कहा जाता है जैसे कि गोनोरिया , क्लैमाइडिया आदि|

योनी में किसी प्रकार का संक्रमण होना|

पेल्विक सूजन रोग यानि पीआईडी|

रजोनिवृत्ति के बाद योनि से खून आना योनि के सूखे पन के कारण भी हो सकता है|

योनि के अंदर किसी प्रकार की चोट लग जाना|

वेजाइना में सूखापन की समस्या हो जाने के कारण|

गर्भाशय ग्रीवा या एंडोमेट्रियल पॉलीप्स हो जाने के कारण|

गर्भाशय ग्रीवा की सूजन के कारण भी सेक्स के बाद खून आने की समस्या हो सकती है गर्भाशय की गरीबा में सूजन को एक्ट्रोपियन (सर्वाइकल एक्ट्रोपियन ) कहा जाता है|

बहुत कम मामलों में योनि के अंदर कैंसर की गांठ हो जाने के कारण की योनि से खून आ सकता है|

एट्रोफिक वेजिनाइटाइटिस Atrophic vaginitis क्या है?

एट्रोफिक वेजिनाइटाइटिस यानि Atrophic vaginitis या vaginal atrophy का मतलब होता है वेजाइना के अंदर सूजन की समस्या हो जाना| वेजाइनल अट्रॉफी होने के पीछे वेदर कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं जैसे न्यू वेकेशन की कमी होना और शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन की कमी होना | ऐसा आमतौर पर मीनोपॉज के दौरान हो जाता है आमतौर पर इस समस्या के उपचार के लिए एस्ट्रोजन हार्मोन और क्रीम का प्रयोग किया जाता है|

पेल्विक इन्फ्लेमेटरी डिसीज़ Pelvic inflammatory disease क्या है?

PID जिसे की पेल्विक इन्फ्लेमेटरी डिजीज नाम से जाना जाता है और ऐसा आमतौर पर संक्रमण के कारण होता है जिसमें की इंफेक्शन गर्भाशय, अंडाशय, फेलोपियन ट्यूब, गर्भाशय ग्रीवा मैं हो सकती है| पेल्विक इन्फ्लेमेटरी डिजीज आमतौर पर यौन संक्रमण के कारण होता है जैसे कि क्लैमाइडिया या गोनोरिया, और और इस समस्या का इलाज एंटीबायोटिक दवाओं से किया जाता है। PID के लक्षण हैं:

पेट के निचले हिस्से में दर्द होना

वेजाइना से बदबूदार स्त्रावा आना

पीरियड के बीच में रक्तस्राव होना

सेक्स के दौरान दर्द होना

इसके अलावा रोगी को बुखार आने की समस्या भी हो सकती है

पेशाब में दर्द होना भी इस बीमारी का लक्षण होता है|

यदि पेल्विक इन्फ्लेमेटरी डिजीज का उपचार नहीं किया जाता तो यह समस्या आगे चलकर गंभीर रूप भी ले सकती है जैसे कि प्रेगनेंसी पानी में समस्या होना और पेल्विक के क्षेत्र में दर्द की समस्या रहना|

एंडोमेट्रियल पॉलिप Endometrial polyp क्या हैं?

एंडोमेट्रियल पॉलिप गर्भाशय की आंतरिक लाइनिंग मैं अतिवृद्धि को कहते हैं यह उन महिलाओं में पाई जाती है जोकि प्रजनन आयु से गुजर रही होती है| एंडोमेट्रियल पॉलिप आगे चलकर प्रेगनेंसी में समस्या पैदा कर सकता है और बांझपन की समस्या जा सकता है| यदि आपको सेक्स करने के बाद वेजाइना से खून आने की समस्या आ रही है तो अपना ही स्त्री रोग विशेषज्ञ से जांच कराएं यदि आपको इस प्रकार की समस्या है तो आमतौर पर डॉक्टर पोलिप को हटाकर आपकी समस्या दूर कर सकता है|

Cervical ectropion (cervical erosion) क्या है?

Cervical ectropion एक समस्या होती है करने के बाद खून आने की समस्या के लिए जिम्मेदार हो सकती है| आमतौर पर इसका इलाज हार्मोनल थेरेपी द्वारा किया जाता है|

सेक्स करने के बाद योनि से खून आने का इलाज | treatment of bleeding after sex in Hindi

सेक्स के बाद योनि या वेजाइना से खून आने की समस्या का इलाज डॉक्टर कारण जानकर ही करता है|

आमतौर पर डॉक्टर इस समस्या के इलाज के लिए आपको कुछ प्रकार की जांच करवाने की सलाह दे सकता है जैसे गर्भावस्था का परीक्षण (आपकी उम्र के आधार पर), पैल्विक एग्जाम, स्पेकुलम द्वारा सर्विक्स की जांच आदि | सही कारण का पता चलने पर डॉक्टर करण के आधार पर ही आपको इलाज देता है जैसे यदि आपकी समस्या जॉनसन कर्मन की है तो ऐसे में आपको एंटीबायोटिक दवाइयां दी जाती हैं यदि शरीर में हार्मोन की कमी है तो आपको हार्मोन थेरेपी दी जाती है|

तो भाइयों और बहनों यदि आपके साथ सेक्स करने के बाद वेजाइना से ब्लीडिंग होने की समस्या बार-बार हो रही है तो ऐसे में आपको किसी अच्छे स्त्री रोग विशेषज्ञ से सलाह लेनी चाहिए| यदि समय पर इस समस्या का इलाज ना हो तो यह समस्या आगे चलकर गंभीर रूप धारण कर सकती है जिससे कि बांझपन, प्रेगनेंसी पाने में समस्या, और दूसरी प्रकार की समस्याएं आ सकती हैं तो हमारी आपसे यही गुजारिश है यदि आपके साथ ऐसा एक दो बार होता है तो समस्या की बात नहीं है लेकिन बार-बार ऐसा होना अच्छा नहीं होता ऐसे में इलाज करवाना ही सही निर्णय होता है|

Leave a Comment

Don`t copy text!
%d bloggers like this: