योनी में खुश्की खुजली होने के कारण लक्षण और योनी का सूखापन दूर करने के उपाय

वेजाइना में खुश्की, खुजली रहना | योनी में सूखापन की समस्या

vagina dryness problem in Hindi – वैजाइना में सूखापन यानी योनि में खुश्की की समस्या लड़कियों और महिलाओं में होना आम बात होती है| योनि में खुश्की अक्सर छोटी उम्र की लड़कियों या बड़ी उम्र की महिलाओं में अधिक देखने में मिलती है| वैजाइना में खुश्की आने के कारण दूसरे के लक्षण दिखाई दे सकते हैं जैसे खुजली चलना, योनि का लाल हो जाना, सेक्स करने में दर्द होना, योनि में सूखे पन के कारण बेचैनी और मानसिक तनाव रहना आदि कई लावा कई प्रकार की दूसरी समस्याएं आ सकती है जैसे योनि में इन्फेक्शन होना| वेजाइना का सूखापन होने पर आपको कई समस्याएं आ सकती हैं| वेजाइना यानी लेडीस के प्राइवेट पार्ट का सूखापन , खुजली, खुश्की, समस्या के कारण लक्षण और वेजाइना का सूखापन दूर करने के घरेलू उपाय जानने के लिए यह लेख पूरा पढ़िए|

योनी की खुश्की खुजली का इलाज सूखापन के उपाय

योनि का चिकनापन कैसे बनता है? – vagina me moisture kaise rehta hai

यदि आप योनि की खुश्की यानी वेजाइना की ड्राइनेस से परेशान है तो आपको यह पता होना चाहिए कि योनि में कितना पन कैसे आता है| आपकी वेजाइना में ऐसी ग्रंथियां पाई जाती है जो कि आपकी योनि की त्वचा को नम रखने का कार्य करती है| इसके अलावा प्राकृतिक रूप से योनि से सफेद रंग का पानी निकलता रहता है ज्योति योनि को नम रखने का कार्य करता है साथ ही योनि को विभिन्न प्रकार की इंफेक्शन से बचाए रखने में मदद करता है| यदि किसी कारण से आपके शरीर में परिवर्तन आ जाए तो ऐसे में योनि में सूखा बनाने की समस्या आ सकती है जिसके पीछे कई प्रकार के कारण जिम्मेदार हो सकते हैं| तो चलिए जानते हैं योनि का सूखापन पैदा करने वाले कारण क्या होते हैं|

AMP code

योनि का सूखापन के कारण | reasons or causes of vaginal dryness in Hindi

योनि में सूखापन पैदा करने वाले के कारण हो सकते हैं और यदि समय पर इस समस्या का इलाज ना किया जाए तो आपको योनि से जुड़ी इन्फेक्शन या दूसरी समस्या यार सकती है| योनि में सूखापन करने के लिए कुछ कारण जिम्मेदार होते हैं जोकि निम्नलिखित है|

वेजाइना में सूखापन का कारण होता है सेक्स हार्मोन की कमी

जब महिलाओं की उम्र बड़ी हो जाती है तो महिला के शरीर में सेक्स हार्मोन की कमी हो जाती है जिसके फल स्वरूप महिला की योनि में पाई जाने वाली प्राकृतिक चिकनाहट मैं कमी आ जाती है जिसके कारण महिला की वेजाइना रूखी सुखी हो जाती है|

बड़ी उम्र की महिलाओं में योनि का सूखापन होना

जब महिला की रजोनिवृत्ति हो जाती है तो उसके बाद अधिकतर महिलाओं में वैजाइना में सूखापन की समस्या आ जाती है| योनि का सूखापन बड़ी उम्र की औरतों में होने के पीछे का कारण शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन की कमी होता है| एस्ट्रोजन की कमी के कारण योनि को चिकना बनाने वाली ग्रंथियां सामान्य रूप से कार्य नहीं करती जिसके करण वेजाइना में खुश्की की समस्या आ जाती है|

सेक्स उत्तेजना की कमी के कारण होता है वेजाइना का सूखापन

यदि किसी कारण से सेक्स करने की इच्छा में कमी आ जाए तो ऐसे में योनि में सूखापन यानी ड्राइनेस की समस्या आना हम बात होती है| ऐसा अधिकतर बड़ी उम्र की औरतों में देखा जाता है|

गर्भनिरोधक गोलियों के कारण आ जाता है योनि में सूखापन

जो औरतें या महिलाएं गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल करती है उनमें शरीर में हार्मोन के परिवर्तन के कारण योनि में खुश्की की समस्या आ जाती है|

मानसिक तनाव से हो सकती है वेजाइना में ड्राइनेस

मानसिक तनाव होने के कारण आपके शरीर में उन हार्मोन की मात्रा प्रभावित होती है जो की योनि को नम बनाए रखने का कार्य करने में मदद करते हैं| तो यदि आप मानसिक तनाव में रहती हैं या आपको डिप्रेशन की समस्या है तो ऐसे में वेजाइना में ड्राइनेस होने की समस्या भी देखने को मिल सकती है|

डिलीवरी और स्तनपान के दौरान वेजाइना हो जाती है खुश्क 

अक्सर देखने को मिलता है कि जो महिलाएं स्तनपान करवाती है या जिनकी डिलीवरी हुई होती है उनके शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन की कमी हो जाने के कारण उनके प्राइवेट पार्ट में ड्राइनेस की समस्या होना एक आम बात होती है|

योनि में सूखापन होने के लक्षण| vagina me dryness hone ke lakshan

महिला की योनि में सूखापन होने के साथ साथ दूसरे लक्षण भी दिखाई देते हैं जैसे

योनि की चमड़ी का पतला हो जाना

वेजाइना में इंफेक्शन की समस्या हो जाना

योनि में खुश्की के साथ खुजली का चलना

वेजाइना में ड्राइनेस रहने से बेचैनी और चिड़चिड़ापन रहना

बार बार पेशाब का आना और पेशाब करते हुए जलन होना

पेशाब के साथ ब्लीडिंग होने जैसे लक्षण भी दिखाई दे सकते हैं

संभोग की इच्छा में कमी होना

इन लक्षणों के अलावा भी महिला को दूसरे कई तरह के लक्षणों महसूस हो सकते हैं| हर महिला में लक्षण अलग हो सकते हैं|

वेजाइना में सूखापन का इलाज – Yoni me sukhapan ka ilaj upchar

वेजाइना में सूखे पन की समस्या है तो ऐसे में आपको जितना जल्दी हो सके इलाज करवाना चाहिए आमतौर पर डॉक्टर योनि में सूखापन का इलाज आपको दवाइयां लुब्रिकेट करने वाली क्रीम आदि देकर करता है| इसके अलावा कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं जिसके कारण आपके प्राइवेट पार्ट में ड्राइनेस की समस्या दूर हो सके| ऐसे ही कुछ घरेलू देसी उपाय के बारे में हम आपको जानकारी देने वाले हैं|

योनि का सूखेपन को दूर करने के घरेलू उपाय – Home remedies for vaginal dryness in hindi

मेथी से योनि की ड्राइनेस जा सूखापन दूर करने का घरेलू उपाय

मेथी आपके शरीर के अंदर एस्ट्रोजन हार्मोन के लेवल को सही करने में मदद करती है| एस्ट्रोजन की कमी होना वेजाइना में ड्राइनेस का सबसे बड़ा कारण होता है| रोजाना रात को एक चम्मच मेथी दाने एक गिलास पानी के अंदर भिगोने रख दीजिए| सुबह उठकर मेथी का पानी पीजिए और मेथी के दानों को अच्छी तरह से चबाकर निगल लीजिए| कुछ देर मेथी का प्रयोग करने से आपकी योनि का सूखापन खुश्की की समस्या दूर होने लगेगी| मेथी का इस्तेमाल योनि के सूखापन के लिए एक रामबाण घरेलू उपाय होता है|

वेजाइनल ड्राइनेस के लिए अच्छे होते हैं मछली के तेल के कैप्सूल

मछली के तेल में ओमेगा 3 फैटी एसिड पाए जाते हैं जो कि वैजाइना मैं किसी भी कारण से आई हुई ड्राइनेस को दूर कर सकते हैं| मछली का सेवन करने से या मछली के तेल युक्त कैप्सूल खाने से योनि का सूखापन या खुश्की की समस्या दूर की जा सकती है| मछली के तेल से बने सप्लीमेंट लेने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले ले|

दही का सेवन वेजाइना को रखता है हेल्दी

रोजाना सुबह-शाम आधी कटोरी दही खाने से आपके शरीर में अच्छे बैक्टीरिया की संख्या बढ़ती है| इसके अलावा दही का सेवन करना योनि जुड़ी हुई कई समस्या दूर करने में किया जाता है जैसे योनि का सूखापन, योनि में इन्फेक्शन, वैजाइना में बदबू की समस्या आदि| तो यदि आप अपनी योनि को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो रोजाना दिन का सेवन जरूर करें|

योनि की खुश्की का इलाज होता है नारियल का तेल

नारियल का तेल लगाने से भी योनि की खुश्की यानी वेजाइना की ड्राइनेस आसानी से दूर की जा सकती है| योनि पर किसी भी प्रकार का तेल चिकनाहट के लिए इस्तेमाल करने से पहले अपनी त्वचा पर टेस्ट करके एक बार जरूर देख ले| नारियल का तेल किसी के लिए सही हो सकता है किसी को एलर्जी भी कर सकता है इसलिए नारियल का तेल प्राइवेट पार्ट पर करने से पहले त्वचा पर टेस्ट करना जरूरी होता है|

योनि में सूखापन का इलाज है पानी पीना

जितना अधिक साफ पानी का सेवन करेंगे उतना ही आपकी त्वचा को महेश्वर मिलेगा और आपकी त्वचा नम रहेगी| रोजाना कम से कम 2 से 3 लीटर पानी पीने की कोशिश करें जब आप ऐसा करेंगे तो धीरे-धीरे योनि की खुश्की दूर होने लगेगी|

योनि में सूखापन या ड्राइनेस की समस्या को दूर करने के लिए घरेलू उपाय और इलाज के तरीके इस्तेमाल करने के बाद भी आपको आराम ना मिले तो ऐसे में डॉक्टर के पास जाकर इलाज और जरूरी दवा लेनी चाहिए|

Leave a Comment

Don`t copy text!
%d bloggers like this: