क्या मुठ मरना या हस्तमैथुन करना चाहिए या नहीं – hand practice करना अच्छा होता है या बुरा?

0
21392

Kya Hastmaithun Karna Chahiye ya nahi accha ya bura in Hindi

क्या मुठ मारना या हस्तमैथुन करना सही है या ग़लत है? और कितना या कब या कितनी बार हस्तमैथुन करना चाहिए और कब लिमिट से ऊपर हो जाता है| ये जवाब हर वो लोग जानना चाहते हैं जो की masturbation की लत या आदत का शिकार हो जाते हैं| दोस्तों सेक्स मानव के जीवन को बनाने के लिए और सेहत के लिए बहुत जरुरी होता है लेकिन जब आपको सेक्स नहीं मिल पाता तो आप हस्तमैथुन की आदत का शिकार हो जाते हैं और सोचते हैं की क्‍या हस्तमैथुन करना चाहिए और मुठी यानि  हस्‍त मैथुन करने के फायदे और नुकसान क्‍या होता हैं? तो आज हम जानेंगे की क्या आपको हस्तमैथुन करना अच्छा होता है या बुरा और क्‍या हस्तमैथुन करना चाहिए या नहीं?

loading...

muthi marna chahiye ya nahi

हस्तमैथुन क्या है? – muth lagana ya Hastmaithun Kya Hai in Hindi

सरल शब्दों में इसका उत्तर ये है की हस्तमैथुन बिना सेक्स के सम्भोग सुख पाने का एक तरीका है | लड़के आयर लड़कियां दोनों ही यह क्रिया करने सेक्स का सुख प्राप्त करते हैं| जी हाँ लड़कियां भी हस्तमैथुन करती है लड़कों की तरह क्योंकि उनको भी सेक्स की इच्छा लड़कों की तरह ही होती है जो की एक नार्मल बात है इसलिए मुठ मारना या हस्तमैथुन करने से कोई नुक्सान नहीं होता जब तक आप नार्मल रूप से इसे करते हैं यानी लिमिट में|  यह उनके लिए बुरा या गलत नहीं है|

क्‍या हस्तमैथुन करना नार्मल बात है की नहीं?

loading...

इसका उत्तर रिसर्च के अनुसार यह है की हस्तमैथुन बिलकुल नार्मल प्रक्रिया है जो की आपके शरीर और दिमाग को संतुलन में रखने के लिए जरुरी होती है| जानकारी के आभाव के कारण लोग कई प्रकार की गलत बातों का शिकार हो जाते हैं और हस्तमैथुन करने को बुरी आदत या लत मान लेते हैं लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है|

क्‍या हस्तमैथुन करना हानिकारक होता है या नहीं – kya Hastmaithun ya muth karna bura hota hai in hindi?

जी नहीं हस्तमैथुन करना आपके किये बिलकुल भी हानिकारक नहीं है ऐसा रिसर्च का मानना है| लेकिन फिर भी कुछ लोग सोचते हैं कि नै हस्तमैथुन बुरा है।दोस्तों हस्तमैथुन करना गलत नहीं होता जब तक आप उससे आदत ना बना लें और जिसका प्रभाव आपकी लाइफ पर ना पड़े|

See also  क्या हस्तमैथुन की लत से या मुठ मरने से नजर कमजोर (weak eyesight) या अंधापन होता है

क्‍या हर रोज हस्तमैथुन करना सही है या नहीं? – Kya Hastmaithun Roj Karna chahiye ya nahi in Hindi

दोस्तों यदि आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हैं तो ऐसा करना सही है| लेकिन यदि रोजाना मुठ मारने का प्रभाव आपके शरीर या दैनिक कार्यों पर बुरा असर डालने लगे तो यह आपके लिए गलत है| लिमिट से ज्यादा हस्तमैथुन करने से आपको कमजोरी, थकान, शीघ्रपतन आदि लक्षण देखने को मिल सकते हैं| यदि आप शादी शुदा हैं तो यह आपकी सेक्स लाइफ पर बुरा प्रभाव डाल सकता है|

लेकिन यदि आप हस्तमैथुन नहीं करते तो इसका असर आपके शरीर और मानसिक सेहत पर पड़ सकता है साथ ही आपको nightfall की समस्या भी हो सकती है|

वीक में कितनी बार हस्तमैथुन करना सही होता है? – Hastmaithun kitne din me karna chahiye in Hindi

यह आपके शरीर पर निर्भर करता है वैसे वीक में २-३ बार मुठ मारना सही माना जाता है| यह आपकी age पर भी निभर करता है छोटी उम्र में ज्यादा हस्तमैथुन किया जाता है और बड़ी age में एक बार करना बहुत होता है| हस्तमैथुन की लिमिट आपके age, हेल्थ आदि पर निर्भर करती है|

मुझे सेक्स की जगह हस्तमैथुन अच्छा लगता है क्या ये सही है?

सेक्स और हस्तमैथुन अपनी अपनी जगह सही हैं| लेकिन यदि आप शादी शुदा हैं तो आपकी मुठ मारने की आदत का बुरा असर आपके साथी पर और आपकी सेक्स लाइफ पर पड़ सकता है जिससे रिश्तों में दूरियां आ सकती हैं| हस्तमैथुन करना तब सही होता है जब

See also  हस्तमैथुन या मुठ मारने के बाद लिंग में जलन होना या बार बार पेशाब आना

आपकी पत्नी शहर से बाहर हो|

यदि आपका पार्टनर  बीमार हो

यदि आपकी पत्नी प्रेग्नेंट हो

या आपको सेक्स ना मिल पा रहा हो|

क्‍या हस्तमैथुन से शीघ्रपतन होता है की नहीं?  – kya muth marne se  karna shighrapatan hota hai in Hindi

जुरुरत से जयादा मुठ मारने से आपके लिंग की नसों को नुस्कान हो सकता है जिससे शीघ्रपतन की समस्या पैदा होती है| लेकिन यदि जब व्‍यक्ति लिमिट में मुठ मारे तो ऐसी समस्‍याओं की संभावना कम होती है।

क्‍या हस्तमैथुन शुक्राणुओं की संख्‍या कम हो जाती है या नहीं ? – masturbation effects on sperm count in Hindi

जी नहीं, हस्तमैथुन लिमिट में करने से वीर्य पतला होना या शुक्राणु कम होने की प्रॉब्लम नहीं होती उल्टा संख्या बदती है और वीर्य का निर्माण तेज होता है|

हस्तमैथुन कब नहीं करना चाहिए? muth marna kab galat hota hai?

देखिये जब तक आप लिमिट हैं तब तक आपको हस्तमैथुन से कोई खतरा नहीं है| लेकिन यदि लगातार और बुरे ढंग से मुठ लगाना हानिकारक हो सकता है। इसके अलावा हस्तमैथुन उस समय करना सही नहीं है जब

आपके लिंग पर इन्फेक्शन हो

यदि आप बीमार हैं या यदि आप किसी संक्रामित व्‍यक्ति के सेक्स toys इस्तेमाल करते हैं

यदि आप उल्टा लेटकर हस्तमैथुन करते हैं तो ऐसा करने से लिंग फ्रैक्चर हो सकता है जिसे लिंग टूटना भी कहते हैं

यदि आप वीर्य को निकलने से रोकते हैं तो ऐसा करने से लिंग की नसों में कमजोरी आ सकती है

क्‍या हस्तमैथुन आपको दुबला कर सकता है – kya hastmaithun health kharab  kar sakta hai?

लिमिट में मुठ मारना या हस्तमैथुन आपको दुबला नहीं कर सकता है। यह एक एक्सरसाइज की तरह होता है इसलिए डरने की जरुरत नहीं|

क्‍या हस्तमैथुन से टेस्टोस्टेरोन लेवल कम होता है ?

जी नहीं मुठ लगाने से या हस्तमैथुन द्वारा टेस्‍टोस्‍टेरोन के लेवल में किसी प्रकार का परिवर्तन होता। लेकिन लिमिट से बहुत अधिक मात्रा में हस्तमैथुन किया जाता है तो इसका बुरा असर टेस्‍टोस्‍टेरोन के लेवल को प्रभावित कर सकता है।

See also  वीर्य को बाहर आने से रोकने के नुकसान | वीर्य का वेग रोकने के नुकसान

हस्तमैथुन के लाभ या फायदे क्या होते हैं ? hand practice benefits in Hindi

हस्तमैथुन करने के कई लाभ या फायदे आपको मिलते हैं जैसे

पुरुषों के लिए हस्तमैथुन प्रोस्‍टेट कैंसर को रोकने में हेल्प करता है।

यह आपके वीर्य के निर्माण को बढाने में मदद करता है|

यह आपके शरीर में मानसिक तनाव और डिप्रेशन पैदा करने वाले हॉर्मोन को कम करता है|

आपके इम्यून system को मजबूत करता है|

हस्तमैथुन आपके लिंग को नसों को मजबूत करने में सहायक होता है|

लिमिट में मुठ मारने से आपको erectile dysfunction की समस्या नहीं होती|

मुठ मारने से आप शरीरिक और मानसिक रूप से healthy रहते हैं|

हस्तमैथुन के नुकसान क्या हो सकते हैं? – Hastmaithun Ke Nuksan in Hindi

लिमिट में मुठ मारने से कोई साइड इफेक्ट्स या नुक्सान नहीं होते| लेकिन लिमिट से जयादा मुठ मारने के दुष्परिणाम हो सकते हैं जैसे

हमेशा थकान रहना

शरीर में उर्जा किउ कमी होना

शीघ्रपतन की प्रॉब्लम होना

अंडकोष का दर्द रहना

लिंग में जलन की समस्या आना

बाल झड़ना

लिंग की नसों की कमजोरी होना

कमर या पेट में दर्द रहना

इसके अलावा और भी मुट्ठी लगाने के नुक्सान हो सकते हैं जो की लिमिट से ज्यादा मुठ मारने से होते हैं|

बहुत ज्यादा हस्तमैथुन का इलाज क्‍या है ?

कुल मिलाकर यदि आपको बार बार दिन में कई बार हस्तमैथुन करने की आदत या लत लग गई है तो इस केस में आपको किसी अच्छे मनोचि‍कित्‍सक के पास जाना चाहिए और जरुरी इलाज लेना चाहिए ताकि आपकी लत छूट सके और आप अपनी लिमिट के हिसाब से हस्तमैथुन करें|

सेहत और न्यूज़ की सही जानकारी के लिए आज ही हमारी नयी website देखिये

loading...

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here