क्या मुठ मारने से लिंग पतला और टेढ़ा हो जाता है? क्या है गुप्त रोग डॉक्टर की राय

क्या हस्तमैथुन करने से लिंग पतला टेढ़ा और सिकुड़ जाता है?

वैसे तो आपने हस्तमैथुन के बारे में बहहुत से लेख पड़े होंगे जिसमें कि आपने हस्तमैथुन के फायदे और नुकसान के बारे में  कई बातें सुनी होंगी जैसे कि हस्तमैथुन या मुठ मारने के फायदे नुकसान क्या होते हैं और यही कारण है आप इस दुविधा में फंस चुके हैं कि आपको यह सही जानकारी बिल्कुल नहीं है कि वास्तव में सही क्या है और गलत क्या है क्योंकि जो हम दूसरों की बातें सुनते हैं उस पर जल्दी से विश्वास कर लेते हैं यही वजह है कि कुछ लड़के अज्ञानता के चलते सही को गलत और गलत को सही मान लेते हैं|

kya uth marne se land sikud jata hai

क्योंकि यह टॉपिक सेक्सुअल हेल्थ से जुड़ा है इसलिए हमने ऐसे डॉक्टर से बात की जो कि सेक्स की अच्छी जानकारी रखते हैं यानी कि हमने आपके लिए सेक्सलॉजिस्ट से बात की और यह पता लगाने की कोशिश की कि क्या हस्तमैथुन करने से लिंग टेढ़ा पतला या सिकुड़ जाता है या नहीं।  दोस्तों लेकर पतलापन सिकुड़ना का टेढ़ापन कई कारणों के कारण होता है लेकिन आपको हम आज इस टॉपिक के द्वारा इस लिस्ट के द्वारा सही  जानकारी देंगे|

AMP code

डॉ. शर्मा कहते हैं- आधुनिक विज्ञान के अनुसार यह एक प्रकार की प्राकृतिक प्रक्रिया है। जिसे लड़की और लड़के अक्सर करते हैं। ऐसा करने से सबसे बड़ा फायदा है सेक्स सुख मिलता है। आयुर्वेद के अनुसार मुठ मारने की या हस्तमैथुन करने की  प्रिया को बहुत गलत माना जाता है और ऐसा माना जाता है कि इससे लड़के लड़कियों के मन में बुरे और नकारात्मक विचार पैदा होते हैं इसलिए यह किया धरना बिल्कुल ही गलत है लेकिन मेडिकल साइंस एसे नहीं मानती बल्कि मेडिकल साइंस का मानना है कि हस्तमैथुन को लेकर कई प्रकार की  भ्रांतियां फैली हुई है वास्तव में आप को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता पूरी जानकारी पाने के बाद ही आप इस नतीजे पर पहुंच जाएंगे कि क्या वास्तव में हस्तमैथुन करने से लिंग टेढ़ा पतला और सिकुड़ा हुआ  हो जाता है या नहीं|

लिंग का पतला होना, सिकुड़ना और टेढ़ा होना

ऐसा आपने कई बार सुना होगा कि हस्तमैथुन करने से लिंग टेढ़ा पतला और से पढ़ा हुआ हो जाता है लेकिन मेडिकल साइंस किसे इंफॉर्मेशन को नहीं मानता क्योंकि लिंग का पतला टेढ़ा होना  शरीर की संरचना पर निर्भर करता है लिंग का पतलापन गया उसका  मुड़ जाना जन्मजात त्रुटि होता है जोकि हस्तमैथुन के द्वारा बिल्कुल नहीं होता  लेकिन डॉक्टर शर्मा यह भी बताते हैं  की हस्तमैथुन करने के कुछ नुकसान हो सकते हैं लेकिन वह बहुत छोटे होते हैं जिनके बारे में आपको ज्यादा चिंता करने की आवश्यकता नहीं तो चलिए जानते हैं डॉक्टर शर्मा किस प्रकार की जानकारी हमें देते हैं |

 मुठ मारने / हस्तमैथुन के साइड इफेक्ट्स 

शर्मा बताते हैं कि हस्तमैथुन करने से कुछ नुकसान हो सकते हैं और उन्होंने यह भी बताया कि उनसे कई लोग मिलने आते हैं जो कि कई प्रकार के प्रश्न लेकर आते हैं जैसे कि  हस्तमैथुन से जुड़े हुए प्रश्न और इसके अलावा दूसरे प्रश्न होते हैं जो कि डॉ शर्मा को अक्सर सुनने को मिलते हैं जैसे कि

 क्या हस्तमैथुन करने से लिंग पतला हो जाता है

क्या मुठ मारने से लिंग बढ़ना रुक जाता है

क्या हस्तमैथुन करने से आंखें कमजोर हो जाती हैं

क्या हस्तमैथुन करने से बाल झड़ते हैं और सफेद जल्दी हो जाते हैं?

आदि नियमित तौर पर लोगों से डॉ शर्मा को सुनने में मिलते हैं और इस पर डॉ शर्मा कहते हैं की हस्तमैथुन करने के थोड़े बहुत साइड इफेक्ट होते हैं और ज्यादातर साइड इफेक्ट इस तरह होते हैं कि लोग जरूरत से ज्यादा हस्तमैथुन करते हैं और स्वच्छता का बिल्कुल ध्यान नहीं  रिश्ते जिसके कारण कई प्रकार की से जुड़ी समस्याएं आ सकती हैं|

हस्तमैथुन से जुड़े पूछे जाने वाले आम प्रश्न और डॉ शर्मा के सुझाव 

लिंग छोटा हो जाए तो क्या करें?

आमतौर पर हम देखते हैं कि अक्सर लोगों के यह प्रश्न इंटरनेट पर बहुत ज्यादा पूछे गए होते हैं कि क्या हस्तमैथुन या मुथ मरने से लिंग सिकुड़ कर छोटा हो जाता है तो ऐसे में हमें क्या करना चाहिए तो देखिए वास्तव में लिंग के छोटे होने या सिकुड़ने का सही कारण कोई नहीं जानता तो इसके लिए आप किसी अच्छे गुप्त रोग विशेषज्ञ या सेक्सलॉजिस्ट से जाकर अपनी जांच करवाएं और डॉक्टर शर्मा की यह भी सलाह है कि अपने आप किसी भी घरेलू नुस्खे या दवाई लेने से आपको परहेज करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आपको लिंग से जुड़ी दूसरी समस्याओं से परेशान हो सकते हैं तो ऐसे में समझदारी गई होगी कि किसी अच्छे डॉक्टर की सलाह ले ली जाए|

लिंग में सूजन हो तो क्या करें?

यदि नींद में किसी प्रकार की सूजन दिखाई देती है तो सबसे ज्यादा समझदारी की बात यही होगी कि आप तो कुछ दिनों के लिए हस्तमैथुन की क्रिया को बंद कर देना चाहिए ताकि आपकी लिंग की नसों को आराम मिल सके और उनकी मसल्स को भी आराम मिल सके और यदि ऐसा करेंगे तो आपका ही भला होने वाला है तो आपको कुछ दिनों के लिए लिंग की सूजन की समस्या को दूर करने के लिए हस्तमैथुन से परहेज रखना चाहिए यदि लिंग की सूजन बढ़ती जा रही है और सूजन बहुत अधिक होती है तो ऐसे में किसी अच्छे डॉक्टर से जाकर आपको दवा लेनी चाहिए और सही समय पर सही इलाज करवाना चाहिए क्योंकि एक कोमल जगह है और ऐसे में आप लापरवाही करेंगे तो आपको नुकसान आगे चलकर भुगतना पड़ सकता है|

हफ्ते में 1-2 बार हस्तमैथुन/मुठ मारना

शर्मा ने बताया कि हस्तमैथुन करने की आवर्ती जाने की याद दिन में कितनी बार करते हैं या हफ्ते में कितनी बार मुठ मारते हैं सही होनी चाहिए इसलिए हफ्ते में एक या दो बार भी करें ऐसा करने से आपको ज्यादा कुछ नुकसान देखने को नहीं मिलेंगे बल्कि आपका शरीर तंदुरुस्त पहले से अधिक ऊर्जावान रहेगा|  यदि आप बहुत हेल्दी डाइट लेते हैं तो इससे ज्यादा भी आप कर सकते हैं जैसे कि हफ्ते में दो-तीन बार|

बहुत टाइट हाथों से हस्तमैथुन न करें हस्तमैथुन

यदि आप हस्तमैथुन करते हैं तो अपने दिल को बहुत ज्यादा टाइट करके ना पकडे ऐसा करने से आपके लिंग को नुकसान पहुंच सकता है और यदि ऐसा लगातार आप करते रहेंगे तो लिंग का टेढ़ापन या लिंग से जुड़ी कोई दर्द जैसी समस्या हो सकती है|

हस्तमैथुन  करने के बाद लिंग की सफाई पर ध्यान दें

हस्तमैथुन करने के बाद या मुठ मारने के बाद आपको ली की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए क्योंकि जब आप का वीर्य निकल जाता है तो उस जगह पर यदि आप भी तो लगा हुआ छोड़ देते हैं तो ऐसे में आपको इंफेक्शन होने का खतरा रहता है इसलिए हस्तमैथुन करने के बाद अपने लिंग को साफ पानी से जरूर  धो लेना चाहिए|

हस्तमैथुन के बाद अंडरवियर बदलें

हस्तमैथुन करने के बाद आपको अपना अंडरवियर या अंडर गारमेंट बदल लेना चाहिए ऐसा करने से आपका ling सेहतमंद रहता है और आपके गुप्तांग में कभी भी  इंफेक्शन जैसी समस्या पैदा नहीं होती|

निष्कर्ष

डॉ शर्मा के अनुसार यदि लड़की अपने साफ-सफाई पर ध्यान दें अपनी  डाइट का ख्याल रखें तो वह नियमित रूप से हस्तमैथुन कर सकते हैं साथ ही  लड़कों को अभी साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए और दूसरों की बातों पर यकीन नहीं करना चाहिए सही जानकारी के  पानी के लिए उनको डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए और लिंग का पतलापन  लिंग का सिकुड़ना लिंग का मूड जाना याद से जुड़ी अन्य कोई समस्या हस्तमैथुन के कारण होती है ऐसी बातों पर ध्यान देना छोड़ दें बल्कि अपने जीवन को आप भी स्वस्थ रुप से  जियें|

Leave a Comment

Don`t copy text!
%d bloggers like this: