लिंग या लंड खड़ा ना होने के सबसे बड़े कारण और परहेज

लिंग या लंड ठीक से खड़ा ना हो पाने के कारण क्या होते हैं? Penis erection problem in Hindi

दोस्तों, ed की प्रॉब्लम जिसे आप इरेक्टाइल डिसफंक्शन के नाम से जानते हैं जिसका अर्थ होता है लिंग खड़ा ना हो पाना और यदि खड़ा है तो तनाव में कमी होना| कुल मिलाकर लिंग का खड़ा न हो पाना और सेक्स या हस्तमैथुन के समय भी ढीला रहना की समस्या हर दुसरे पुरुष को मानसिक रूप से परेशां कर रही है| इसके अलावा लिंग खड़ा होने पर कुछ लोगों का लंड फटाफट ठंडा यानि झड जाता है| यह समस्या आपकी सेक्स लाइफ पर बहुत बुरा प्रभाव डाल सकती है| आज हम वो कारण जानेंगे जिनके कारण लिंग खड़ा होने में परेशानी आती है या लिंग खड़ा होने के बाद लिंग झड जाता है और ढीला रहता है जिससे आप सेक्स नहीं कर पाते|

penis khada nahi hota reason

लिंग खड़ा ना होने के कारण क्या होते हैं| reasons of erectile dysfunction in Hindi

मानसिक तनाव और चिंता के कारण लिंग खड़ा ना हो पाना

मानसिक तनाव यदि आपको है चाहे वो हेल्थ के बारे में हो या लिंग की सेहत के बारे में तो ऐसे में तनाव के कारण आपका लिंग खड़ा नहीं हो पाता जिससे आपको और अधिक तनाव या चिंता होती है| लिंग खड़ा ना हो पाने की चिंता रखना ed का सबसे bada कारण माना जाता है|

AMP code

लिंग खड़ा ना होने का चिंता के कारण का उपाय ये है की आप किसी अच्छे मनोचिकित्सक से मिलिए और सही मेडिसिन लीजिये इसके अलावा रोजाना एक्सरसाइज और मैडिटेशन करिए जिससे आपका दिमाग शांत रह सके|

मोटापा लिंग खा दुश्मन होता है

मोटापा होने से आपके शारीर में टेस्टोस्टेरोन लेवल गिर जाता है, आपके लिंग में खून का दौरा बिगड़ता है और ऐसे में लिंग खड़ा होने में प्रॉब्लम आती है| इसके अलावा मोटापे से आपका लिंग छोटा भी दिखाई देता है|

लिंग खड़ा करने का उपाय – रोजाना आधा घंटा जोगिंग करिए ताकि आपका मोटापा कम हो सके और आपका लिंग फिर से स्वस्थ हो सके और आपकी erectile disfunction की प्रॉब्लम दूर हो सके|

टेस्टोस्टेरोन का लेवल कम होने से लिंग खड़ा ना होना

टेस्टोस्टेरोन एक पुरुष होरमोन है जो आपकी सेक्स लाइफ या लिंग को सेहतमंद रखने के लिए बहुत जरुरी होता है| उम्र बढ़ने के साथ और गलत आदतों या नशे के कारण टेस्टोस्टेरोन का लेवल कम होने से लिंग खड़ा नहीं हो पाता आयर आपको ed की प्रॉब्लम हो सकती है|

इसके इलाज के लिए आपको स्वस्थ रहने की कोशिश करनी चाहिए अच्छी डाइट, रोजाना एक्सरसाइज करने के साथ आप टेस्टोस्टेरोन बढाने वाली दवा का सेवन भी कर सकते हैं|

लिंग खड़ा ना होने का कारण – दवाइयों का इस्तेमाल

मानसिक तनाव, डायबिटीज, और दूसरी बिमारियों में ली जाने वाली मेडिसिन से लिंग में सुस्ती यानि तनाव में कमी की प्रॉब्लम होना आम बात है| यदि आप कोई दवा ले रहे हैं और आपका लिंग खड़ा न होने का कारण कोई दवा है तो डॉक्टर से मिलकर दवाई में जरुरी परिवर्तन करवाएं|

शराब या नशा करने से लिंग खड़ा ना होने का कारण

शराब का सेवन, स्मोकिंग, जर्दा, या दूसरा नशा करने से भी आपके लिंग के तनाव में कमी की प्रॉब्लम हो सकती है| इसके निवारण के लिए आपको अपनी in आदतों से परहेज करना ही होगा यदि आप लिंग ली सेहत को अच्छा रखना चाहते हैं|

लिंग ना खड़ा होने का कारण होता है age का बढ़ना

उम्र बढ़ने के साथ साथ लिंग के तनाव में कमजोरी आना नार्मल बात होती है| इसके लिए आप सेक्स से पहले लिंग खड़ा करने की दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आपको अपनी सेहत में सुधार करने की जरुरत होती है जिसके लिए आपको अच्छी डाइट, जड़ी बूटियाँ और एक्सरसाइज का सहारा लेना होता है|

लिंग खड़ा ना होने के कुछ और कारण भी होते हैं जैसे

डायबिटीज की समस्या होना

लिंग पर चोट लग जाने से लिंग को हुआ नुक्सान

थाइरोइड से जुडी प्रॉब्लम होना

शारीर में कोलेस्ट्रॉल अधिक होना

किडनी की बीमारी होना|

तो दोस्तों ये लिंग खड़ा ना होने के कुछ कारण थे जिनके उपाय भी आपको बताये गए हैं| यदि आपको कोई रोग है तो उसके लिए आप किसी अच्छे डॉक्टर की सलाह और इलाज लें|

0 thoughts on “लिंग या लंड खड़ा ना होने के सबसे बड़े कारण और परहेज”

Leave a Comment

Don`t copy text!
%d bloggers like this: