वीर्य पानी जैसा पतला होने के कारण, इलाज क्या करना चाहिए?

0
3016

वीर्य पानी जैसा पतला हो गया है क्या करें?

लड़के या पुरुष का वीर्य शुक्राणु और प्रोस्टेट ग्रंथि के द्रव्य से मिलकर बना होता है| आमतौर पर वीर्य गाढ़ा, सफेद द्रव होता है लेकिन ऐसे कई कारण होते हैं जिससे वीर्य का गाढ़ापन और रंग मैं परिवर्तन आ सकता है| कुछ लोगों को यह शिकायत रहती है कि उनका वीर्य बहुत पतला पानी जैसा हो गया है तो ऐसे में उनको क्या करना चाहिए| वीर्य के पतले होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे शुक्राणुओं की कमी होना, वीर्य में शुक्राणुओं का ना बनना इसके अलावा और बहुत सारे कारण हो सकते हैं| तो चलिए जानते हैं वीर्य पतला होने के कारण इलाज और उपाय क्या होते हैं और आपको क्या करना चाहिए|

loading...

semen water jaisa patla hai kya kare

वीर्य पतला हो जाने के कारण | causes for watery semen in Hindi  .

वीर्य का पतलापन शुक्राणुओं की कमी से हो सकता है

यदि वीर्य में शुक्राणुओं की संख्या नॉर्मल से कम है यानी कि आपको ओलिगोस्पर्मिया की समस्या है तू ऐसे में वीर्य का पतलापन होने की समस्या आ जाती है| यदि वीर्य में शुक्राणु की संख्या 15 मिलियन प्रति 1 ml से कम हो तो इसे शुक्राणुओं की कमी माना जाएगा|

शुक्राणु की कमी होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे वेरीकोसिल, अंडकोष में किसी प्रकार का इन्फेक्शन होना, किसी प्रकार का योन रोग होना, टेस्टिकल्स में गांठ की समस्या होना, शरीर में हार्मोन का असंतुलन होना, इसके अलावा और बहुत से कारण हो सकते हैं जिनके कारण वीर्य में शुक्राणुओं की संख्या आती है कम हो सकती है| सही कारण का पता लगाने के लिए आपको डॉक्टर के पास जाकर जांच करवानी होती है और जांच के आधार पर ही डॉ आपको आपकी समस्या का इलाज और उपचार देता है|

See also  वीर्य में शक्राणुओं की संख्या पाता करने की जांच स्पर्म काउंट टेस्ट क्या है?

वीर्य पतला होने का कारण हो सकता है ज्यादा हस्तमैथुन

यदि आप लिमिट से ज्यादा हस्तमैथुन करते हैं यानी दिन में दो-तीन बार तो ऐसे में वीर्य का पतलापन होना कोई बड़ी बात नहीं होती| इस समस्या से बचने के लिए आपको हफ्ते में दो या तीन बार हस्तमैथुन करने की आदत डालनी चाहिए| हस्तमैथुन के कारण वीर्य का पतलापन कोई बड़ी समस्या की बात नहीं होती| यदि मुठ मारने के कारण वीर्य पतला हो जाने की समस्या आ गई है तो यह हस्तमैथुन की आदत को कंट्रोल करके दूर की जा सकती है|

शरीर में जिंक की कमी बनाती है वीर्य को पतला

शरीर में यदि जिंक मिनरल की कमी है तो ऐसे में वीर्य का पतला होना की समस्या देखने को मिल सकती है| जीत मिनरल की आवश्यकता वीर्य और शुक्राणु को स्वस्थ रखने के लिए होती है| यदि आपके शरीर में जिंक की कमी है तो उसके कारण भी सीमन मैं पतलापन होने की समस्या| इसके इलाज के लिए आपको जिंक युक्त सप्लीमेंट डॉक्टर देता है| और आपको ऐसी डाइट खानी चाहिए जिसमें zinc आपको मिल सके|

इसके अलावा कुछ लोग जब हस्तमैथुन या सेक्स करते हैं तो फिर निकलने से पहले पतला पानी निकलता है जोकि लुब्रिकेशन का काम करता है| अक्सर लोग इस पानी को देखकर किस गलतफहमी में पड़ जाते हैं कि उनका वीर्य बहुत पतला हो गया है|

वीर्य पतला हो गया है क्या करें? semen ka patlapan kaise door kare

यदि किसी कारण से आपका वीर्य पानी जैसा पतला हो गया है या वीर्य के रंग में परिवर्तन आ गया है तो सबसे पहले आपको यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर से मिलना चाहिए| डॉ आपके वीर्य की जांच करता है जो कि कई प्रकार की हो सकती है जैसे

See also  वीर्य पौष्टिक चूर्ण के फायदे नुकसान, सेवन या इस्तेमाल की विधि

एक बार में आपके विर्य की कितनी मात्रा निकलती है

आपकी वीर्य को गाढ़ा होने में कितना समय लगता है

इसके अलावा आप के दूसरे टेस्ट भी किए जाते हैं जैसे वीर्य में शुक्राणुओं की संख्या क्या है? वीर्य में शुक्राणुओं की गतिशीलता कितनी है? इसके अलावा यदि आप नशा करते हैं तो डॉक्टर उसकी भी जानकारी आपसे लेता है कारणों के आधार पर ही आपको इलाज दिया जाता है|

वीर्य का पतलापन दूर करने का इलाज क्या है?

जैसा कि हमने पहले बताया कि डॉ आपके कारण के आधार पर ही आपको इलाज देता है जैसे ही यदि आपके वीर्य में शुक्राणुओं की संख्या की कमी है तू ऐसे में हो सकता है आपको इलाज देने की जरूरत ना पड़े क्योंकि शुक्राणुओं की संख्या कम होने पर जरूरी नहीं होता कि आप नपुंसक है और कम शुक्राणुओं के होते हुए भी आप संतान प्राप्ति कर सकते हैं| यदि आपकी समस्या का कारण इंफेक्शन है तो ऐसे में डॉक्टर आपको एंटीबॉडी किया दूसरी दवाइयां देता है ताकि इन्फेक्शन दूर हो सके और वीर्य का पतलापन की समस्या भी खत्म हो सके|

इसी प्रकार यदि आपके शरीर में हार्मोन की कमी है तो आपको हार्मोन थेरेपी डॉक्टर दे सकता है| यदि आपके टेस्टिकल्स में गांठ है यह वेरीकोसिल की प्रॉब्लम है तो ऐसे में डॉक्टर आपकी सर्जरी कर सकता है|

semen का पतलापन दूर करने के लिए क्या करना चाहिए – क्या खाए?

ज्यादातर मामलों में ऐसा पाया जाता है कि खराब जीवनशैली होना वीर्य के पतलेपन का कारण होता है इसलिए आपको रोजाना एक्सरसाइज करनी चाहिए, शराब और नशीली पदार्थों से परहेज करना चाहिए, ऐसा भोजन या डाइट खानी चाहिए जिससे आपको भरपूर पोषण मिल सके| इसके अलावा जरूरत से ज्यादा हस्तमैथुन करने से परहेज करना चाहिए|

See also  वीर्य कब ख़तम होता है या बनना बंद होता है जैसे फैक्ट्स

कुल मिलाकर दोस्तों, आपको स्वस्थ जीवन जीना चाहिए जिसमें रोजाना एक्सरसाइज और अच्छी डाइट शामिल होनी चाहिए| यदि किसी मेडिकल कारण से आपकी समस्या है तो ऐसे में डॉक्टर ही आपकी मदद कर सकता है| कभी भी किसी प्रकार की समस्या हो तो डॉक्टर से जान जरूर करवा लेनी चाहिए क्योंकि कभी पता नहीं होता की छोटी समस्या कब बड़ी बीमारी का रूप धारण कर ले|

.

सेहत और न्यूज़ की सही जानकारी के लिए आज ही हमारी नयी website देखिये

loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here